सीसीसी (CCC) प्रमाण पत्र क्या होता है
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा कई कोर्स संचालित किये जाते है, इन कोर्स में सीसीसी (CCC) अथार्त कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (Course On Computer Concepts) बहुत ही प्रचलित कोर्स है, सीसीसी को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहा जाता है, सरकारी नौकरी में इस प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है, इसलिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करना अनिवार्य हो गया है | इस पेज पर सीसीसी (CCC) कोर्स के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |
ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) भारत का प्रमुख संस्थान है, यह संस्थान भारत में O,B,A,C और ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC कोर्स का संचालन करता है, यह संस्थान भारत में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है, इसके द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र सम्पूर्ण देश में मान्य है |
ये भी पढ़े: बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें ?
सीसीसी (CCC) कोर्स
सीसीसी एक कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम है, इसकी अवधि 80 घंटे है, यह लगभग तीन महीने का प्रोग्राम है | इस पाठ्यक्रम में एमएस ऑफिस के विषय में पूरी जानकारी दी जाती है, इसमें कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान के विषय में बताया जाता है जैसे हार्डडिस्क, रैम, रोम, प्रिंटर, मॉनिटर, इंटरनेट इत्यादि के विषय में बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने
सीसीसी (CCC) कोर्स का पाठ्यक्रम
- 1.कम्प्यूटर का परिचय
- 2.जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम परिचय
- 3.शब्द संसाधन के तत्व
- 4.स्प्रेडशीट
- 5.कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट
- 6.WWW तथा वेब ब्राउज़र
- 7.संचार एवं सहयोग
- 8.छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण
ये भी पढ़े: CPCT Exam से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
सीसीसी (CCC) आवेदन का प्रोसेस
सीसीसी (CCC) आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है, पहला किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट के माध्यम से दूसरा डायरेक्ट | यदि आप इंस्टिट्यूट के माध्यम से करेंगे तो आपको कोर्स में प्रवेश लेना है, एग्जाम फॉर्म इत्यादि का कार्य इंस्टिट्यूट के द्वारा भरा जाता है, इसमें इंस्टिट्यूट के द्वारा अधिक शुल्क लिया जाता है, यदि आप डायरेक्ट आवेदन करते है, तो आपको https://student.nielit.gov.in पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको 590 रूपये का भुगतान करना होगा | आपको ऑनलाइन ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त हो जायेगा, यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है |
ये भी पढ़े: हैकर कैसे बने
सीसीसी (CCC) में प्राप्त ग्रेड
यदि आप सीसीसी (CCC) की परीक्षा में सफल हो जाते है, तो आपको ग्रेड प्रदान किया जाता है, यह ग्रेड अंकों पर आधारित होता है, यह इस प्रकार है-
अंक | ग्रेड |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
>= 85 | S |
ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये
सीसीसी (CCC) की तैयारी
सीसीसी (CCC) की तैयारी के लिए आपको मार्केट से एक बुक खरीदनी होगी | आप को इसका अच्छे से अध्ययन करना चाहिए | इसके बाद आपको पिछले सीसीसी (CCC) में पूछे गए प्रश्नों को हल करना चाहिए | इसके लिए आप बाजार से हल-प्रश्न पत्र को खरीद सकते है | सीसीसी (CCC) की तैयारी आप ऑनलाइन यूट्यूब की सहायता से कर सकते है, यहां पर आपको बहुत से चैनल प्राप्त हो जायेंगे, जो इसकी तैयारी मुफ्त में कराते है, इनकी सहायता से बहुत ही कम समय में सीसीसी (CCC) उत्तीर्ण कर सकते है |
यहाँ हमने आपको सीसीसी (CCC) के बारे में बताया है। किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट बॉक्स में पूछें।
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है