ऐसे करे Hard disk partition delete
हम अपने कंप्यूटर में कभी-कभी हार्ड डिस्क का पार्टीशन अधिक कर लेते है, जिससे हमे उन्हें डिलीट करने की आवश्यकता होती है | बहुत से लोगों को हार्ड डिस्क का पार्टीशन करना आता है, परन्तु उन्हें पार्टीशन को डिलीट करना होता है, तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती, यदि वह किसी तरह से पार्टीशन डिलीट कर लेते है, तो उन्हें उस स्पेस को दूसरे पार्टीशन में मर्ज करनें में असमर्थ होते है | इस कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे ? इसके बारे में आपको इस पेज पर स्टेप बाई स्टेप बता रहे है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?
1.माई कंप्यूटर( My Computer )
सर्वप्रथम आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के माई कंप्यूटर पर जाना है | वहां पर माई कंप्यूटर के आइकॉन पर राइट क्लिक करना है | राइट क्लिक करते ही आपके सामने Manage का आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
2.डिस्क मैनेजमेंट (disk management ) पर क्लिक करना
आप जैसे ही Manage पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमें आप डिस्क मैनेजमेंट (disk management का ऑप्शन देख सकते है, आपको वहां पर क्लिक करना है | यहाँ से आप अपने कंप्यूटर में hard disk partition delete कर सकते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने
3.पार्टीशन पर राईट क्लिक करे
आप जब डिस्क मैनेजमेंट पर आ जायेंगे वहां पर पार्टीशन डिलीट करने के लिए उस पार्टीशन पर राइट क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी उसमे आपको delete volume पर क्लिक करना है | इसके बाद आप के सामने Yes या No का विकल्प आएगा आपको Yes पर क्लिक करना है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team Viewer) कैसे यूज़ करते है?
4.एक्सटेंड वॉल्यूम (Extend Volume ) पर क्लिक करे
Yes पर क्लिक करने के बाद आपका वह पार्टीशन डिलीट हो जायेगा | डिलीट पार्टीशन करने के बाद वह unallocated volume के नाम से नीचे दिखाई देने लगेगा | आप जिस भी ड्राइव में वह पार्टीशन एड करना चाहते है, उसके लिए आपको उस ड्राइव में राइट क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने पार्टीशन एक्सटेंड वॉल्यूम Extend Volume का ऑप्शन आ जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है | इसके बाद आप से नेक्स्ट के लिए पूछा जायेगा | आप प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए next पर क्लिक करते जाये, आखिरी में finish का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है | आप जैसे ही finish पर क्लिक करेंगे यह प्रोसेस पूरा हो जायेगा | इस प्रकार से आप पार्टीशन को डिलीट कर के दूसरी ड्राइव में मर्ज कर सकते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?
यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete करने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में”विंडो इनस्टॉल कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps इनस्टॉल कैसे करे ?