कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team viewer) कैसे यूज़ करते है?

Team Viewer क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी में प्रगति काफी तेज गति से जारी है, जिसकी सहायता से आप घर बैठ कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, आप दूर किसी दूसरे स्थान पर बैठ कर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता किसी दूसरे स्थान पर रखे हुए कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते है, इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है, आप इंटरनेट और टीम व्यूअर (Team viewer) की सहायता से यह कार्य आसानी से कर सकते है | इस पेज पर टीम व्यूअर (Team viewer) को यूज़ करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

टीम व्यूअर (Team viewer) क्या है ?

टीम व्यूअर एक रिमोट कंट्रोल फ्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसकी सहायता से आप विश्व के किसी भी कंप्यूटर को घर बैठे इंटरनेट की सहायता से एक्सेस कर सकते है, यदि आप अपने किसी मित्र का कंप्यूटर प्रयोग करना चाहते है, जो किसी अन्य देश में रहता है, तो आप टीम व्यूअर की सहायता से कर सकते है | टीम व्यूअर का प्रयोग अधिकतर सॉफ्टवेयर कम्पनीज या सॉफ्टवेर डेवलपर के माध्यम से किया जाता है, इसका प्रयोग अधिकतर किसी की सहायता के लिए किया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

टीम व्यूअर (Team viewer) का प्रयोग

टीम व्यूअर का प्रयोग इस प्रकार है-

1.टीम व्यूअर की सहायता से आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में अपनी फाइल को शेयर कर सकते है |

2.अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी प्रकार की समस्या है और वह सही से नहीं चल रहा है, तो आप टीम व्यूअर की मदद से अपने मित्र की सहायता ले सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.आप किसी कंप्यूटर एक्सपर्ट से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने हेतु टीम व्यूअर का प्रयोग कर सकते है |

4.यदि आप घर बैठे अपने ऑफिस या कंपनी का कार्य करना चाहते है, तो आप टीम व्यूअर की सहायता से कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है

टीम व्यूअर यूज़ करने के लिए आवश्यक जानकारी

टीम व्यूअर प्रयोग करने के लिए आवश्यक जानकारी इस प्रकार है-

1.आप जिस भी कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे और आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते है, दोनों में टीम व्यूअर इनस्टॉल होना चाहिए |

2.आपके कंप्यूटर और जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते है, दोनों में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |

3.आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते है, उस यूजर का टीम व्यूअर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए, तभी आप एक्सेस कर सकते है |

4.यदि आप किसी व्यक्ति को अपना कंप्यूटर एक्सेस करने की परमीशन देते है, तो इसके लिए आपको टीम व्यूअर यूजर आईडी और पासवर्ड देना होगा, तभी वह आपके कंप्यूटर को एक्सेस कर सकता है |

टीम व्यूअर (Team Viewer) का प्रयोग कैसे करे

टीम व्यूअर (Team Viewer) का प्रयोग आप इस प्रकार से कर सकते है |

1.आप टीम व्यूअर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.teamviewer.com से इसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है, आपको दोनों कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करना होगा |

team viewer

2.सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करना है, इसके बाद आपके सामने योर आईडी (Your id) और पासवर्ड (पासवर्ड) का ऑप्शन होगा, यदि आप किसी अन्य यूजर का कंप्यूटर एक्सेस करना है, तो आपको उस यूजर की आई डी और पासवर्ड डालना होगा |

team viewer

3.आपको पार्टनर आईडी के अन्दर यूजर की आईडी को डालना है, और इसी के नीचे कनेक्ट टू पार्टनर पर क्लिक करना है, इसके बाद आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा, आपको यूजर की team viewer आईडी का पासवर्ड डालना है, अब आपको लॉगऑन पर क्लिक करना है |

4.आप जैसे ही  log on पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और कंप्यूटर स्क्रीन दिखायी देगी इसका अर्थ है, कि आप यूजर के कंप्यूटर को एक्सेस कर रहे है | इस प्रकार से आप किसी का भी यूजर आई डी और पासवर्ड डाल कर उसके कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर में टीम व्यूअर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?