कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?

कंप्यूटर में ड्राइव का नाम (C Drive) से क्यों आरंभ होता है

आपने कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज अवश्य किया होगा, कंप्यूटर में आपने सी ड्राइव (C Drive) को अवश्य देखा होगा, सभी कंप्यूटर में ड्राइव हमेशा C से शुरू होती है, आप चाहे कोई भी नयी हार्डडिस्क में विंडो का इनस्टॉल करे उसमे भी ड्राइव C से शुरू होगी, आपके मन यह प्रश्न अवश्य उठता होगा कि  इसका नाम A या B से क्यों नहीं आरंभ होता है | कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

कंप्यूटर में सी ड्राइव (C Drive) का डिफ़ॉल्ट होना

C drive

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.पुराने समय में कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का स्टोरेज डिवाइस प्रयोग नहीं किया जाता है, अथार्त उस समय के कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डाटा को सेव नहीं किया जा सकता है, उस समय यदि आपको कंप्यूटर चलाना होता था, तो आपको फ्लोपी डिस्क (Floppy Disk) का प्रयोग करना होता था, बिना फ्लॉपी डिस्क के कंप्यूटर रन नहीं हो सकता था, इसलिए उस समय कंप्यूटर का सबसे पहला स्टोरेज डिवाइस फ्लोपी डिस्क था, जिसका नाम ए(A) रखा गया था |

2.इसके बाद टेक्नोलॉजी में विकास हुआ और एक नयी फ्लॉपी डिस्क का निर्माण किया गया, जिसका नाम बी(B) ड्राइव रखा गया, इन दोनों फ्लॉपी डिस्क को चलाने के लिए दो अलग- अलग ड्राइव बनायीं गयी उनका नाम  A और B रखा गया |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.फ्लॉपी में अधिक डाटा नहीं रखा जा सकता था और जो रखा जाता था वह सिक्योर नहीं रहता था, अतः डाटा डिलीट या ख़राब होने की संभावना अधिक रहती थी |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

4.वर्ष 1980 के बाद हार्ड ड्राइव में डाटा सेफ रहने के कारण अधिक प्रसिद्ध होने लगी, इसमें अधिक डाटा भी स्टोर किया जा सकता था, इसके बाद एक्सटर्नल ड्राइव और पेनड्राइव (Pendrive) इत्यादि बाजार में उपलब्ध होने लगी |

5.ए(A) और बी(B) ड्राइव तो पहले ही सिस्टम में फ्लॉपी डिस्क के लिए रिज़र्व हो चुका था, इसलिए हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क के लिए C का निर्धारण किया गया, इसी कारण से कंप्यूटर में जो भी विंडो इनस्टॉल की जाती है वह हमेशा सी ड्राइव (C Drive) में ही इनस्टॉल होती है, इसलिए इस समय कंप्यूटर की पहली ड्राइव का नाम C ही होता है |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू होने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?