कंप्यूटर से वायरस (Virus) कैसे डिलीट करे ?

कंप्यूटर से वायरस कैसे हटाये ?

कंप्यूटर में वायरस आना एक गंभीर समस्या है, जिससे हमारे कम्प्यूटर में खराबी आ जाती है, कम्प्यूटर में वायरस कई कारणों से आ जाते है जैसे पेनड्राइव, इंटरनेट, क्रैक सॉफ्टवेयर इत्यादि | एक बार कम्प्यूटर में वायरस आ जाने के बाद उसको एंटीवायरस से हटाना होता है और कई बार तो फॉर्मेट भी करना पड़ता है, यदि आप इस समस्या से परेशान है, तो इस पेज पर कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

कंप्यूटर में वायरस कहाँ से आता है ?

कंप्यूटर में वायरस कई प्रकार से आ सकते है, जैसे फाइल, एक्सटर्नल डिवाइस इत्यादि, यहाँ पर कुछ मुख्य कारणों के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इंटरनेट

कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस आने के चांसेस सबसे अधिक इन्टरनेट से होता है, जब हम किसी फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करते है, तो उसके साथ वायरस आ जाते है और हमको पता भी नहीं चल पाता है |

एक्सटर्नल डिवाइस

अधिकांश हम अपने मित्रों से कुछ फाइल, ऑडियो, वीडिओ लेते है और उनको अपने कम्प्यूटर में डालते है, इसके साथ वायरस आने की संभावना रहती है, जो हमारे कम्प्यूटर को प्रभावित करते है |

क्रैक सॉफ्टवेयर

बहुत से लोग इंटरनेट की सहायता से क्रैक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करते है, इस सॉफ्टवेर में वायरस होने की संभावना अधिक रहती है, जो हमारे कम्प्यूटर को ख़राब कर देते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बाजार में लैपटॉप या कम्प्यूटर में वायरस डिलीट करने के लिए बहुत से एंटीवायरस मिल जाते है, जो 100 प्रतिशत तक एंटीवायरस डिलीट करने को कहते है, परन्तु कुछ एंटीवायरस वायरस की पहचान नहीं कर पाते है, जो कंप्यूटर में छूट जाते है और उसको ख़राब करते है |

यहाँ एक ऐसे सॉफ्टवेयर के विषय में बताया जा रहा है, जो वायरस की पहचान कर लेता है और लैपटॉप और कम्प्यूटर में वायरस डिलीट कर देता है | यह सॉफ्टवेयर मालवेयर बाइट्स – एंटी मालवेयर https://www.malwarebytes.com यह सॉफ्टवेयर पेड है, परन्तु इसका प्रीमियम वर्जन 14 दिन के लिए फ्री मिलता है, इसकी सहायता से आप अपने सिस्टम से वायरस हटा सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

कंप्यूटर वायरस रिमूव कैसे करे

कंप्यूटर वायरस रिमूव करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है –

1.मालवेयर बाइट्स सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे 

सर्प्रथम आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है, आप इस सॉफ्टवेर को इस लिंक https://www.malwarebytes.com से भी इसे डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड होने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होगा |

virus

2.सॉफ्टवेर को ओपन करे और फिर स्कैन करे

सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करे, यह अपडेट करने की मांग करता है, अपडेट होने के बाद आपको scan now पर क्लिक करना है, इस तरह से स्कैन का प्रोसेस शुरू हो जायेगा |

3.अब वायरस को सेलेक्ट करने के बाद उसको रिमूव करना 

स्कैनिंग का प्रोसेस शुरू होने के बाद इसमें कुछ समय लग सकता है, पूरी तरह से स्कैन करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर के वायरस आ जायेंगे आप इन्हे सेलेक्ट करने के बाद फिर quarantine selected पर क्लिक करे, इस तरह आपके कंप्यूटर से वायरस हट जायेगा |

virus 3

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?