कंप्यूटर या लैपटॉप में”विंडो इनस्टॉल (Window install) कैसे करे ?

कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल कैसे करे ?

जब हम नया लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर लेते है, तो वह शुरू में बहुत ही अच्छा चलता है, उस समय आप 2 जीबी रैम का यूज़ करे या 4 जीबी और आप चाहे कोई भी प्रोसेसर यूज कर रहे हो, सिस्टम की परफॉरमेंस बहुत अच्छी होती है | कंप्यूटर हैंग नहीं करता है और करता भी है, तो बहुत ही कम जिसे हम समझ भी नहीं पाते है | जब आपका सिस्टम पुराना हो जाता है, उसमे हैंग होने की समस्या बढ़ती जाती है, कुछ समय के बाद हमे विंडो फॉर्मेट करनी पड़ती है, इसलिए आपको विंडो फॉर्मेट के विषय में जानकारी होनी चाहिए, इस पेज पर कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

विंडो इनस्टॉल करने के लिए आवश्यक चीजे

विंडो इनस्टॉल करने के लिए आवश्यक चीजे इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.सबसे पहले आप जो भी विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, उसकी सीडी आपके पास होनी चाहिए, यदि आपके पास सीडी नहीं है, तो आपके पास एक बूटेबल पेनड्राइव होनी चाहिए |

2.आपके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क में कम से कम 20 जीबी तक फ्री स्पेस होना चाहिए |

3.यदि आप डेस्कटॉप यूज कर रहे है, तो आपके पास यूपीएस होना चाहिए, जिससे विंडो इनस्टॉल करते समय बीच में कंप्यूटर बंद न हो  |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

4.यदि आप लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करना चाहते है, तो उसकी बैटरी 75 प्रतिशत चार्ज होनी चाहिए ,आप प्लगइन कर के भी विंडोज इनस्टॉल कर सकते है |

विंडो इनस्टॉल करने की प्रक्रिया ?

1.सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में बूट सेलेक्ट करना होगा, यदि आप किसी सीडी से विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपको बूट सेलेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है और यदि आप किसी बूटेबल पेनड्राइव से विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपको बूट सेलेक्ट करना होगा | बूट सेलेक्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर को ऑन करते ही f2 प्रेस करना है और बूट मोड में जाकर बूट सेलेक्ट करना है |

boot

2.आप जैसे ही विंडो की सीडी या बूटेबल पेनड्राइव कंप्यूटर में डालेंगे और कंप्यूटर स्टार्ट करेंगे तो आपके समक्ष एक ब्लैक स्क्रीन आ जाएगी, उसमे Press any key to boot from cd or dvd लिखा होगा, अब आपको अपने कीबोर्ड की कोई भी कीज को प्रेस कर देना है, जिससे विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

3.कीबोर्ड की कोई भी कीज प्रेस करने के बाद आपके सामने एक नीले रंग की स्क्रीन आ जाएगी, उसमे आपको भाषा और टाइम सेलेक्ट करना है, भाषा में इंग्लिश यूनाइटेड स्टेट्स (English United States) को चुनना है, बाकी सब ऐसे ही छोड़ देना है, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

boot file

ये भी पढ़े: पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ?

4.अब आपके सामने विंडो इनस्टॉल करने का ऑप्शन आ जायेगा, आपको इस पर क्लिक करना है, आपको यहाँ पर विंडो रिपेयर का ऑप्शन भी मिलेगा, आप इस पर क्लिक करके विंडो रिपेयर भी कर सकते है |

5.आप जैसे इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करते है, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक अपग्रेड (Upgrade) और दूसरा कस्टम (Custom) | अगर आप अपग्रेड (Upgrade) का ऑप्शन चुनते है, तो आपकी हार्ड डिस्क में जो भी डाटा, सेटिंग्स फाइल्स है उसे वह रहने देगा और यदि आप कस्टम (Custom) का ऑप्शन चुनते है, तो कंप्यूटर में जो भी फाइल्स फोल्डर है, वह बिना सेव किये विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

6.अब आपके सामने ड्राइव का आप्शन आएगा, इस समय यदि आप एक नए हार्ड डिस्क में विंडो इंस्टाल कर रहे है, तो आपको केवल एक ही पार्टीशन दिखाई देगा और यदि पुरानी विंडो में नई विंडो इनस्टॉल कर रहे है, तो आपके द्वारा बनाये गए पार्टीशन उसमे दिखाई देंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार पार्टीशन का चुनाव कर सकते है, आपको उस पार्टीशन पर क्लिक करना है, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

नोट- यदि आपके सिस्टम में पहले से विंडो इनस्टॉल है, तो आपको सबसे पहले उसको डिलीट करना होगा, इसके लिए जिस ड्राइव में विंडो इनस्टॉल है, पहले उसको फॉर्मेट करे, इसके लिए आपको वह ड्राइव सेलेक्ट करना है फिर फॉर्मेट पे क्लिक करना है | फॉर्मेट होने के बाद ही दूसरी विंडो को इनस्टॉल करना शुरू करे |

7.आप जैसे ही ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा, इसमें कुछ समय लगेगा, इस बीच कई बार सिस्टम रीस्टार्ट होगा, इस समय आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपको पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने का इंतजार करना चाहिए |

8.प्रोसेस पूरा होने के बाद विंडो इनस्टॉल हो जाएगी, इसके बाद आपको कुछ सेटिंग करनी होगी, जो बहुत आसान होती है |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?