पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ?

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) कैसे बनाते है ?

वर्तमान समय में लगभग सभी कार्य इंटरनेट की सहायता से किया जा रहा है | आप घर बैठे E-mail भेजने से लेकर शॉपिंग या विश्व से सम्बंधित न्यूज़ आसानी से प्राप्त कर सकते है । यदि आपके पास कोई डॉक्यूमेंट है,  तो आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल   में सुरक्षित कर रख सकते है । पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पीडीऍफ़ एक फाइल फॉर्मेट है, पीडीऍफ़ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (Portable Document File) है, जो आपके फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की किसी टेक्स्ट फाइल , फोटोज , वर्ड डॉक्यूमेंट आदि को एक पढ़ने वाली फाइल में परिवर्तित कर देता है, इसके पश्चात आप इस फाइल को इन्टरनेट की सहायता से कही भी आसानी से भेज सकते है, और पढ़ सकते है |

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) के लाभ

  • पीडीऍफ़ फाइल आप किसी भी डिवाइस मे ओपन कर सकते है जैसे- मोबाइल कंप्यूटर इन्टरनेट इत्यादि में |
  • आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है, इसके लिए सॉफ्टवेर आता है, जो फ्री में उपलब्ध है |
  • PDF फाइल का साइज़ बहोत छोटा होता है, यह आपके फाइल को कॉम्प्रेस कर देता है |
  • पीडीऍफ़ का यूज़ आप प्रिंटआउट , इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है |

ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) से हानि 

  • यदि आप पीडीऍफ़ फाइल बनाने के बाद एडिट करना चाहते है, तो उसके बाद आप इसे फ्री में एडिट नहीं कर सकते |
  • यदि आपको पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना है, तो आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल होना आवश्यक है, अन्यथा फाइल ओपन नहीं कर सकते |
  • पीडीऍफ़ फाइल में टेक्स्ट एडिट करना कठिन है क्योंकि  इसमे जो भी डाटा स्टोर होता है, इमेज के फॉर्म में ऐड होता है |

पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.यदि आप अपने Photos Documents, Text file, Word file को अपनी PDF file बनाना चाहते है, तो पहले आपको अपने computer या Laptop में एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम  Pdf Creator है | आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है | Download PDF Creator इसके बाद आप इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर इसे ओपन करे ।

2.अब पीडीएफ क्रिएटर ऐप को ओपन करे, PDF file को phone में Install करने के बाद इसको खोले और जब आप इसको खोल लेंगे तो आपको PDF Creator का Option मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करे ।

 3.अब आप उस फाइल को चुने जिसको आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है, फिर आप ड्रैग एंड ड्राप  भी कर सकते हो जिसका अर्थ यह है कि आप फाइल को सीधे ब्लैक स्क्रीन बॉक्स के अन्दर डाल सकते है ।

4.अब सभी प्रोसेस को सेव कर ले, जैसे ही आप अपने सभी फाइल्स जिन्हें आप पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है, उन्हे सेलेक्ट कर ले | अब  आपकी फाइल PDF file मे परिवर्तित हो जाएगी | अब आपको इसके बाद Save पर Click करके सारी Process को सुरक्षित कर लेना है । इसके पश्चात आप पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर पढ़ सकते है ।

यहाँ पर हमनें आपको पीडीऍफ़ एक फाइल बनानें के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: LAN, MAN, WAN क्या है इनमे क्या अंतर है |