ऐसे करे कंप्यूटर से Permanently Files Delete
हमारे फोन या लैपटॉप में कई पर्सनल सेंसटिव डाटा पड़े रहते है, आप चाहते है, कि वह किसी के पास न जाये, इसलिए आप उन्हें डिलीट कर देते है और निश्चिंत हो जाते है, परन्तु आप को शायद इसकी जानकारी नहीं है, मार्केट में बहुत से सॉफ्टवेयर है, जिनकी सहायता से आपके डाटा की रिकवरी की जा सकती है | किसी क्राइम के होने पर इन्हीं सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके केस को हल किया जाता है, आप चाहते होंगे आखिर हम अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए अपना डाटा परमानेंट डिलीट कैसे करे, जिससे वह रिकवर न हो सके | इस पेज पर कंप्यूटर से Permanently Files Delete करने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
कंप्यूटर से Permanently Files Delete करना
आप कंप्यूटर से Permanently Files Delete इस प्रकार से कर सकते है |
1.File Shredder सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना
जिस तरह से मार्केट में डाटा को रिकवर करने के लिए सॉफ्टवेयर आते है, उसी प्रकार से डाटा को परमानेंट डिलीट करने के लिए भी सॉफ्टवेयर आते है, आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम File Shredder है, आपको इसे डाउनलोड करना होगा | http://www.fileshredder.org/ आप इस लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है |
2.फाइल्स या फोल्डर सेलेक्ट करे या फिर डिस्क स्पेस चुने
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपके सामने एक विंडो आएगी, उसमे तीन ऑप्शन होंगे |
1.Add files
2.Add folder
3.Shred free disk space
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये
Add files
इसका प्रयोग किसी सिंगल फाइल को परमानेंट डिलीट करने के लिए किया जाता है |
Add folder
इसका प्रयोग किसी सिंगल फोल्डर को परमानेंट डिलीट करने के लिए किया जाता है |
Shred free disk space
इसका प्रयोग किसी डिस्क की पूरी ड्राइव या पूरी हार्ड डिस्क के डाटा को परमानेंट डिलीट करने के लिए किया जाता है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?
फाइल्स,फोल्डर या डिस्क को डिलीट करना
अपनी फाइल्स,फोल्डर या डिस्क के डाटा को परमानेंट डिलीट करने के लिए Shred Files Now पर क्लिक करना है, अब आपको उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करना है, जिसको आप डिलीट करना चाहते है, सेलेक्ट करने के बाद आपको ओके पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको shred free disk space पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको हार्ड डिस्क पार्टीशन को सेलेक्ट करना है, इसके बाद Dod 5220-22.M आप्शन को चुने फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है | इस तरह यह प्रोसेस शुरू हो जायेगा जब यह 100 प्रतिशत पूरा हो जायेगा तो डाटा को रिकवर नहीं किया जा सकता है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है
यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर से Permanently Files Delete करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: कैसे करे (How To Do it in Hindi)
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में ड्राइव का नाम सी (C Drive) से ही शुरू क्यों होता है ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team viewer) कैसे यूज़ करते है?