Tally (टैली) क्या है ?

टैली की विस्तृत जानकारी (Detailed Information Of Tally)

किसी भी व्यवसाय में एकाउंटिंग बहुत ही अहम कार्य है, क्योंकि इसी के आधार पर व्यवसाय के लाभ और हानि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | एकाउंटिंग द्वारा ही व्यवसाय पर कमांड रखा जा सकता है | इसमें टैली मुख्य भूमिका निभाता है | टैली एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग भारत में अधिकतर कंपनियों में किया जाता है, इसलिए यदि आप एकाउंटिंग के क्षेत्र में जॉब प्राप्त करना चाहते, तो आपको Tally (टैली) की जानकारी होनी अति आवश्यक है | इस पेज पर Tally (टैली) क्या है, टैली का फुल फॉर्म, टैली कैसे सीखे ? टैली कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने

टैली क्या है (Tally Kya Hai)

Tally (टैली) एक प्रकार का एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है| इस सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी भी कंपनी का रिकार्ड सुरक्षित रखा जाता है| कम्पनी के वित्तीय प्रबंधन पर नियंत्रण इस सॉफ्टवेयर के द्वारा रखा जाता है| इससे कंपनी की ग्रोथ का पता लगाया जा सकता है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

टैली का फुल फॉर्म (Tally Full Form)

टैली का फुल फॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards (ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स) है |

ये भी पढ़ें: बजट क्या है (Budget Kya Hai)

ADVERTISEMENT विज्ञापन

टैली कोर्स (Tally Course)

इस सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए कंपनी के द्वारा एक कोर्स डिजायन किया गया है| इस कोर्स के मुताबिक यदि आप प्रैक्टिस करते है, तो आप इस कोर्स को आसानी से सीख सकते है |

ये भी पढ़ें: (Private Jobs) प्राइवेट नौकरी कैसे पाए फॉर फ्रेशेर्स

टैली कैसे सीखे (How To Learn Tally)

टैली सीखने के लिए आप किसी भी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते है | वहां पर आपको टैली के बेसिक्स बताये जायेंगे, जिनकी सहायता से आप टैली सॉफ्टवेयर पर कमांड रख पाएंगे| इसके बाद आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे आप इस सॉफ्टवेयर में परफेक्ट हो जायेंगे |

ये भी पढ़ें: जॉब के लिए रिज्यूम (Resume) कैसे बनाये

फीस (Fees)

प्रत्येक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में टैली कोर्स की फीस अलग- अलग है, इस कोर्स के लिए आपको 3,000 रुपये से 6,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है |

ये भी पढ़ें: विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं

सैलरी (Salary)

टैली कोर्स करने के बाद आप शुरुआत में 8 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से प्राप्त कर सकते है| अनुभव अधिक बढ़ने पर आप 25 से 30 हजार रुपये तक प्रतिमाह आसानी से प्राप्त कर सकते है|

ये भी पढ़ें: मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाए

यहाँ पर हमनें आपको Tally (टैली) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है

ये भी पढ़ें: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार 

ये भी पढ़ें: डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है