गूगल (Google) में फोटो अपलोड कैसे करे ?

गूगल (Google) पर अपनी Photo कैसे डाले ?

इंटरनेट का आधुनिक शिक्षा में अहम रोल है, आप इंटरनेट पर गूगल की सहायता से कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है | यदि आप किसी की फोटो सर्च करना चाहते है, तो आपको फोटो आसानी से मिल जाती है | जब हम गूगल में कोई भी नाम डालते है, तो उससे सम्बंधित फोटो हमारे सामने आ जाती है, यह फोटो किसी न किसी के द्वारा अपलोड की जाती है | फोटो अपलोड करने का कार्य आप भी कर सकते है | गूगल फोटोज में इमेज अपलोड करने के अनेक विकल्प उपलब्ध है, यदि आप गूगल में फोटो अपलोड करना चाहते है, तो इस पेज पर गूगल (Google) में फोटो अपलोड करने के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे ?

गूगल में फोटो अपलोड

गूगल में फोटो अपलोड करने के लिए अधिकांशतः सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाता है, सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपनी फोटो गूगल में दिखा सकते है | जब कोई आपके नाम को सर्च करेगा, तो गूगल आपकी फोटो को शो कर देगा, अधिकतर फोटो को गूगल में किसी वेबसाइट से क्रॉल (Crawl) करके इंडेक्स (index) किया जाता है, इसके बाद जो यूजर गूगल में फोटो से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करेगा, गूगल उसी कीवर्ड के अनुसार आपको गूगल इमेजेज (images) में फोटो दिखा देता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

नोट- गूगल में आप डायरेक्ट फोटो अपलोड नहीं कर सकते है, गूगल इमेज में जो भी फोटोज दिखाए जाते है, वह सभी किसी वेबसाइट से क्रॉल होकर गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स रहती है और जब नाम सर्च किया जाता है, तो गूगल इमेज शो करता है |

गूगल इमेज में फोटो अपलोड करनें की प्रक्रिया 

गूगल सर्च इंजन में फोटो अपलोड करनें हेतु स्टेप्स इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.यदि आप चाहते है, कि गूगल सर्च इंजन आपकी फोटो दिखाए, तो इसके लिए आपको एक ही नाम की आईडी से सभी सोशल साइट्स पर अपना एकाउंट बनाना होगा जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंकेदीन इत्यादि एक ही नाम सभी जगह पर यूज होने से गूगल आपके नाम को पहचान लेगा |

2.फोटो अपलोड करने के लिए ब्लॉग बनाये

गूगल सर्च इंजन में फोटो दिखाने का सबसे सरल तरीका है, कि आप अपना ब्लॉग बनाये, ब्लॉग बनाने के कई तरीके है, आप पेड(Paid) वेबहोस्टिंग (Webhosting) का प्रयोग कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप गूगल ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते है, गूगल की यह सर्विस मुफ्त है, आप इसका प्रयोग कर के अपनी फोटो अपलोड कर सकते है, जहाँ पर गूगल सर्च इंजन का प्रयोग करके अपनी फोटो को क्रॉल और इंडेक्स कर सकते है, ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको फोटो अपलोड करना होगा, इसके बाद फोटोज प्रॉपर्टीज पर alt में नाम डाले जिसे आप सर्च इंजन में दिखाना चाहते है, इसके बाद पोस्ट को पब्लिश कर दे, इस तरह से जब आपका नाम गूगल में सर्च किया जायेगा तो आपकी फोटो आ जाएगी |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

3.फोटोज शेयरिंग वेबसाइट पर अपनी फोटो शेयर करे

गूगल इमेज में फोटो अपलोड करने के लिए आप कई फोटो शेयरिंग वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है, इन वेबसाइट के माध्यम से अपनी फोटो को गूगल सर्च इंजन में आसानी से फोटोज शेयर कर सकते है, शेयर करने के लिए आप https://www.flickr.com का प्रयोग कर सकते है, शेयर करते समय यह विशेष ध्यान दे की जो भी फोटो आप शेयर करे वह हमेशा पब्लिक होनी चाहिए तभी फोटो गूगल सर्च इंजन में शो करेंगी |

महत्वपूर्ण जानकारी 

1.वेबसाइट या ब्लॉग की इमेज में आपको ऑल्ट(Alt) आप्शन में हमेशा नाम डाले, आप जो भी नाम डालेंगे वह ही गूगल दिखाई देगा |

2.आप अपनी फोटो को सभी जगह पर शेयर करे, जिससे फोटो गूगल में जल्दी शो हो जाये |

3.गूगल सर्च इंजन में फोटोज शो होने में कुछ समय लगता है, यह समय एक सप्ताह से एक महीने तक भी हो सकता है |

यहाँ पर हमनें आपको गूगल में फोटो अपलोड करने के विषय में बताया | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?