गूगल मैप (Google Map) से रास्ता कैसे पता करे ?

गूगल मैप से रास्ता कैसे सर्च करे ?

वर्तमान समय में लगभग सभी वर्ग के लोग एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते है, परन्तु उनमें से सिर्फ 40-45 प्रतिशत लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें गूगल मैप  (Google Map) का उपयोग करना आता है | मोबाइल फोन होते हुए भी लोग फ़ोन से मैप में अपने निर्धारित स्थान को सर्च करनें में असमर्थ होते है | आप गूगल मैप से रास्ता कैसे पता करे और मैप पर किसी स्थान को कैसे खोजें  कि वह स्थान कितनी दूर है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: गूगल (Google) में फोटो अपलोड कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ

ADVERTISEMENT विज्ञापन

गूगल मैप (Google Map) क्या है

गूगल मैप एक एप्लीकेशन है, जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है | गूगल मैप को हम अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में निशुल्क यूज़ कर सकते है | इसकी सहायता से आप किसी भी स्थान पर आसानी से पहुँच सकते है, इसके लिए आपको किसी अन्य की सहायता अथवा रास्ता पूछने की आवश्यकता नहीं है | जिस स्थान पर आप जाना चाहते है, आपको उस स्थान का नाम डालना है और जहा पर आप उपस्थित है,  वहा का नाम डालना है | उसके बाद यह आपको पूरा रास्ता दिखा देगा, कि कैसे जाना है और जानें में कितना समय लगेगा ?

इसके अतिरिक्त आप गूगल मैप की सहायता से रेस्टोरेंट , क्लब, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको रेस्टोरेंट या अपनी आवश्यकता के अनुसार नाम लिखना है, और सर्च पर क्लिक करना है, उसके पश्चात यह आस पास खाने के लिए रेस्टोरेंट के बारें में जानकारी उपलब्ध करा देगा |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

ADVERTISEMENT विज्ञापन

गूगल मैप यूज़ करनें की प्रक्रिया

गूगल मैप यूज़ करनें के स्टेप्स इस प्रकार है –

1.यदि आपके मोबाइल में गूगल मैप नहीं है, तो सबसे पहले यह एप इनस्टॉल करे, इसके पश्चात Maps ओपन करे |

2.अब आपको सबसे ऊपर उस स्थान का नाम डालना है, जहा आपको जाना है |

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

ये भी पढ़े: फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करे ?

3.अब आपको रूट की जानकारी प्राप्त करनें हेतु रूट पर क्लिक करे, इसके बाद आपको उस स्थान का एड्रेस डालना है, जहाँ आप जाना चाहते है, इसके पश्चात आपको अपना एड्रेस डालना है, अर्थात जिस स्थान पर आप है | जैसे ही आप अपना एड्रेस डालते है उसके बाद आपको रूट दिख जायेगा और टाइम बता देगा की कितना टाइम लगेगा और कितनी दूरी है | इस प्रकार आप अपने निर्धारित स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?

यहाँ पर आपको हमनें गूगल मैप (Google Map) से रास्ता सर्च करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

 ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन हीट (Mobile Heating) होने से कैसे बचाए ?

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले