मोबाइल फ़ोन हीट (Mobile Heating Problem) क्यों करता है फ़ोन हीट होने से कैसे बचाए ?

मोबाइल फ़ोन हीट होनें से कैसे बचाए ?

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में स्मार्ट फोन सबसे अधिक यूज होने वाली डिवाइस है | वर्तमान समय में इसकी मांग निरंतर बढ़ती जा रही है | कभी-कभी इस डिवाइस का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल फ़ोन हीट की समस्या का सामना करना पड़ता है | मोबाइल फ़ोन हीट का अर्थ मोबाइल फोन के तापमान में अचानक वृद्धि होना है | आपके फोन में यदि यह समस्या है, तो आप सोचते होंगे की फोन में कोई प्रॉब्लम है, इसलिए फोन गर्म हो जाता है | मोबाइल फ़ोन हीट (Mobile Heating Problem) क्यों करता है फ़ोन हीट होने से कैसे बचाए ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये ?

मोबाइल फ़ोन हीट क्यों होता है ?

विश्व की सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हीट करती है, कोई भी ऐसी डिवाइस नहीं है, जो हीट न करती हो चाहे वह मोबाइल, टीवी, फैन, फ्रीज़ हो सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हीट अवश्य करती है, इसलिए मोबाइल भी हीट करता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मोबाइल फ़ोन हीट होने के प्रमुख कारण

मोबाइल फ़ोन हीट होने के प्रमुख कारण इस प्रकार से है |

1.इन्टरनेट

मोबाइल फोन हीट होने का सबसे बड़ा कारण इंटरनेट है, यदि आप इंटरनेट के लिए कोई ऐसा नेटवर्क यूज कर रहे है, जिससे बैटरी अधिक खत्म होती है और इंटरनेट बहुत ही धीमे चलता है, तो ऐसी परिस्थिति में आपका फोन अधिक हीट करेगा, इसलिए आपको एक अच्छा नेटवर्क प्रयोग करना चाहिए |

2.बैकग्राउंड एप्स

आज के स्मार्ट फोन में आप मल्टीटास्किंग कर सकते है, जिससे कई सारे कार्य एक साथ करना संभव है, मोबाइल में जो एप्स का प्रयोग किया जाता है | वह बैकग्राउंड में चलता रहता है, जिसके कारण फोन की बैटरी समाप्त होती है | बैटरी का अधिक प्रयोग होने से फोन के तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती रहती है और आपका फोन हीट होने लगता है, इसलिए कम एप्स का प्रयोग करना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.मोबाइल ब्राइटनेस

अधिकतर यूजर मोबाइल की ब्राइटनेस फुल रखते है, जिससे मोबाइल की बैटरी अधिक खर्च होती है और फोन हीट करता है, इसलिए आवश्यकता के अनुसार ही ब्राइटनेस बढ़ानी चाहिए |

ये भी पढ़े: मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे ?

4.मोबाइल गेम्स खेलना

यदि आप अपने मोबाइल फोन में गेम अधिक खेलते है, तो मोबाइल की रैम, ग्राफ़िक कार्ड और प्रोसेसर के अतिरिक्त कई चीजों को एक साथ हाई स्पीड पर कार्य करना पड़ता है, इसकी वजह से मोबाइल फ़ोन हीट करने लगता है |

फोन हीटिंग प्रॉब्लम से कैसे बचे ?

फोन हीटिंग प्रॉब्लम से आप इस प्रकार से बच सकते है |

1.आपने अपने मोबाइल फोन में बैकग्राउंड डाटा का आप्शन अवश्य देखा होगा, इसकी सहायता से आप अपने फ़ोन के बैकग्राउंड डाटा पर प्रतिबन्ध लगा सकते है | जिससे बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स डाटा का यूज न कर सके, तो आप इस तरह से फोन हीट को रोक सकते है |

2.आप अपने मोबाइल की ब्राइटनेस कम रखे, जिससे आपके फोन की बैटरी जल्दी नहीं खत्म होगी और फोन हीट भी नहीं करेगा |

3.अगर आप अपने फोन को धूप में प्रयोग करते है, तो इससे वह अधिक हीट करेगा, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हीट बहुत जल्दी ट्रान्सफर होती है, इसलिए प्रयास करे की आप फोन का प्रयोग धूप में न करे |

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

4.यदि आप अपने फोन में अधिक देर तक गेम खेलते है, तो फोन के कई पार्ट को जैसे रैम, ग्राफ़िक कार्ड , प्रोसेसर को बहुत ही स्पीड में कार्य करना पड़ता है, जिससे फोन हीट हो जाता है, इसलिए अधिक देर तक गेम नहीं खेलना चाहिए |

5.यदि आपका फोन हीट कर रहा है, तो आपको इसे रिस्टार्ट करना चाहिए और कुछ देर तक फ़ोन से बैटरी को बाहर निकाल के रख दे, जिससे फ़ोन का तापमान नार्मल हो जायेगा |

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल फ़ोन हीट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ