मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे ?

ऐसे सही करे मोबाइल हैंग प्रॉब्लम ?

यदि आप स्मार्ट फोन का प्रयोग करते है, तो आपके सामने फोन हैंग होने की समस्या से अवश्य परिचित होंगे | आपने देखा होगा फोन में एक ही प्रोसेस काफी समय तक रन करता रहता है, जिससे काफी समय व्यर्थ चला जाता है | इसके कई कारण हो सकते है, जैसे मोबाइल में कम रैम होना, कम इंटरनल स्टोरेज होना, फ़ोन में वायरस आना इत्यादि | यदि आप इस समस्या से परेशान है, तो इस पेज पर मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

मोबाइल फोन हैंग होने के कारण

1.एक साथ कई एप्स चलाने पर अथार्त मल्टीटास्किंग करने पर अधिकतर मोबाइल फोन हैंग करते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.मोबाइल में कम रैम होने पर वह बहुत धीमे-धीमे कार्य करता है, जिसके कारण एप बहुत देर में खुलते है, इस प्रकार से फोन हैंग होने लगते है |

3.मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज को फुल होने से अधिक मोबाइल हैंग करते है, फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में आडियो, वीडियों, फोटो स्टोर रहती है, जिससे यह फुल हो जाती है और मोबाइल हैंग करने लगता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

4.मोबाइल में कैश(Cache) फाइल्स को डिलीट न करने से वह पहले स्लो होता है और बाद में हैंग करने लगता है |

5.मोबाइल में अधिक संख्या में एप्स इनस्टॉल करने पर वह हैंग करने लगता है |

6.बड़े एप्स को कम रैम के फोन में यूज़ करने पर वह हैंग करने लगता है |

7.मोबाइल में वायरस आ जाने के कारण वह हैंग करने लगता है |

मोबाइल हैंग प्रॉब्लम सही करने हेतु 

मोबाइल हैंग समस्या का समाधान इस प्रकार से कर सकते है-

व्यर्थ डाटा डिलीट करे

आपको अपने मोबाइल के डाटा को चेक करना चाहिए और बेकार डाटा को डिलीट कर देना चाहिए, जिससे मोबाइल को प्रोसेसिंग करने में आसानी होती है | जब हम कोई भी वेबसाइट या एप्स को खोलते है, तो उसकी कैश(Cache) फाइल्स और कूकीज (Cookies) मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर हो जाती है, जिससे मोबाइल हैंग होने लगता है, इसको डिलीट करने के लिए यह स्टेप फॉलो करे setting > storage >cache  |

अनावश्यक एप्स को स्टॉप करे

यदि आपके मोबाइल में बहुत सारे एप्स है, जिनका आप यूज़ नहीं करते है, तो आप इनको डिलीट कर सकते है या स्टॉप कर सकते है, क्योंकि यह एप्स बैकग्राउंड में चलते रहते है और रैम का प्रयोग करते है, जिससे फोन हैंग होने लगता है | आप एप्स को इन स्टेप के द्वारा स्टॉप कर सकते है, Settings >Application >select app >Force Stop  |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

इंटरनल एप्स को एसडी कार्ड में मूव करना

आप जब भी कोई एप्स इंस्टॉल करते है, तो वह इंटरनल स्टोरेज में सेव होते है, जिसकी वजह से मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज धीरे धीरे फुल हो जाता है और वह हैंग करने लगता है, आप इन सभी एप्स को एसडी कार्ड में मूव कर सकते है, जिससे स्पेस खाली हो जायेगा इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल सकते है |

बड़े एप्स को डिलीट कर दे

मोबाइल फोन में कम स्टोरेज और कम रैम होने पर भी कई लोग हैवी मोबाइल एप्स या गेम्स इनस्टॉल कर लेते है, जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है, ऐसी परिस्थिति में आपको हैवी एप्स डिलीट कर देना चाहिए |

कम रैम के मोबाइल फोन में मल्टीटास्किंग न करे

अगर आपके फोन में रैम कम है, तो आपको मल्टीटास्किंग नहीं करनी चाहिए, आपको ब्राउज़र पर ज्यादा टैब को ओपन नहीं करना चाहिए, जिससे रैम का अधिक प्रयोग होता है और मोबाइल हैंग होने लगता है, प्रोसेसर अच्छा न होने पर भी मोबाइल हैंग होने लगता है, इसलिए मोबाइल चलाते समय इन सावधानियों का ध्यान रखे |

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?