मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये ?

ऐसे बनाये फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप ?

स्मार्टफोन की सहायता से हमारे अनेक कार्य आसानी से हो जाते है | अधिकांशतः हम अपने मित्रो, सहयोगियों तथा अन्य सम्बंधित लोगो का नम्बर मोबाइल में सेव कर लेते है, परन्तु जन हमारा फ़ोन चोरी हो जानें अथवा खो जाने पर हमारे संपर्क नंबर फ़ोन के साथ चले जाते है | जिससे हमें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | यदि हम अपने का बैकअप बनाकर रख लें, तो हमें किसी प्रकार की समस्या नही होगी | आप अपनें मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बना सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?

कांटेक्ट नंबर्स का बैकअप कैसे बनाये

1.मोबाइल के कॉन्टेक्ट्स में जाये

phone backup

ADVERTISEMENT विज्ञापन

अपने फ़ोन के सभी कॉन्टेक्ट्स का बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल कॉन्टेक्ट्स (Contacts) में जाए और मोर (More) आप्शन पर क्लिक करे,  इसके पश्चात सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करे |

2.इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कांटेक्ट पर क्लिक करे

 

सेटिंग्स पर क्लिक करते ही आपको एक आप्शन import/export contacts खुल जायेगा  इस पर क्लिक करे इसके बाद एक्सपोर्ट(Export) पर  क्लिक करे | जैसे ही आप एक्सपोर्ट आप्शन पर क्लिक करनें पर आप अपनी डिवाइस सिलेक्ट करना है, की आप बैक-अप कहा बनाना चाहते है, इसके लिए मेमोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में आप अपनी इच्छानुसार सेलेक्ट कर  सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.जैसे ही आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके कॉन्टेक्ट्स नंबर यानि फ़ोन नंबर का बैकअप बन जायेगा इसके बाद आप मोबाइल के फाइल मेनेजर में जाके एसडी कार्ड यानि मेमोरी कार्ड में चेक कर सकते है नीचे की साइड वहा आपको Contacts.vcf नाम की फाइल मिलेगी | जिसमें आपके कॉन्टेक्ट्स नम्बर्स का बैकअप उपलब्ध होगा |

backup

ये भी पढ़े: कॉल डाइवर्ट (Call Divert) कैसे करे ?

4.यदि आप इन  नम्बर्स को किसी अन्य फ़ोन में डालना चाहते है, तो आपको सेटिंग में जाकर इम्पोर्ट एक्सपोर्ट पर क्लिक कर के इम्पोर्ट पर क्लिक कर दे, इसके बाद आप स्टोरेज सेलेक्ट करे जहा आपकी बैकअप फाइल है | इसके पश्चात आपके मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स नंबर ऐड हो जायेंगे |

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप बनानें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?