कॉल डाइवर्ट (Call Divert) कैसे करे ?

कॉल डाइवर्ट कैसे यूज़ करे 

आज के समय लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते है, इसमें बहुत सारे फीचर होते है, जिनमे से एक फीचर कॉल डाइवर्ट (Call Divert) का है, इस फीचर की सहायता से आप अपने फोन पर आयी हुई कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है, जिसके विषय में कुछ ही लोगों को जानकारी है, अधिकांश लोग इसके विषय में नहीं जानते, यदि आपको इसके विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर कॉल डाइवर्ट (Call Divert) करने के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कॉल डाइवर्ट क्या है ?

यह फीचर सभी फोन में उपलब्ध रहता है, चाहे वह स्मार्टफोन हो या साधारण फोन, इस फीचर की सहायता से आप अपने मोबाईल नंबर पर आयी कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते है, यदि आपके पास दो मोबाइल है, तो आप चाहे तो एक नंबर पर कॉल डाइवर्ट का प्रयोग करके उस पर आने वाले सभी कॉल को दूसरे मोबाइल पर यूज कर सकते है, इस तरह से आपको दो फोन लेकर चलने की जरुरत नहीं होगी |

नोट : कॉल डाइवर्ट सर्विस चार्ज कंपनी के नियमानुसार लगता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कॉल डाइवर्ट का यूज

1.इसका प्रयोग फोन अधिक बिजी होने में किया जा सकता है, जिससे कॉल करने वाले व्यक्ति की बात किसी अन्य से कराई जाती जिससे उसको समय पर जानकारी मिल जाये, इसका प्रयोग अधिकतर बड़ी कंपनियों में कस्टमर से बात करने में किया जाता है |

2.यदि आपका फ़ोन संपर्क से बहार रहता है, ऐसी स्थिति में आप कॉल फोर्वार्डिंग का यूज़ कर सकते है |

कॉल डाइवर्ट करनें हेतु स्टेप्स 

1.साधारण मोबाइल में कॉल डाइवर्ट करने के लिए आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको कॉल सेटिंग में जाना होगा, यदि आपके पास स्मार्ट फोन है, तो आपको कॉल सेटिंग फ़ोन लॉग्स में जाकर सेटिंग पर क्लिक करना होगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.कॉल सेटिंग्स आप्शन में जाने के बाद आपको कॉल डाइवर्ट या कॉल फोर्वार्डिंग का ऑप्शन ढूढ़ना होगा, यदि आप एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते  है, तो आपको यह ऑप्शन  मोर सेटिंग्स के अन्दर मिलेगा |

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ

3.कॉल डाइवर्ट या कॉल फॉरवर्ड ऑप्शन मिल जाने के बाद इसको क्लिक करे, यहाँ पर यदि आपका एंड्राइड फ़ोन है, तो आपको वॉयस कॉल आप्शन को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद इसमें चार आप्शन मिलेंगे, आप अपनी इच्छानुसार इस आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, इनमे आपको उस नंबर को डालना है, जिस पर आप कॉल को ट्रान्सफर करना चाहते है, इस प्रकार से कॉल डाइवर्ट एक्टिवेट किया जा सकता है |

Always Forward

यदि आप चाहते है, कि मोबाइल में जितने भी कॉल आये वह हमेशा के लिए दूसरे नंबर पर डाइवर्ट हो जाये, इसके लिए आपको Always Forward का विकल्प चुनना होगा |

Forward when busy

इस आप्शन के माध्यम से जब आपका फोन बिजी होगा, तो कॉल डाइवर्ट हो जाएगी |

Forward when unanswered

इस आप्शन के माध्यम से जब आप कॉल का जवाब नहीं देंगे, तो कॉल डाइवर्ट हो जाएगी |

Forward when unreachable

इस आप्शन के माध्यम से जब आप संपर्क से बाहर होंगे, तो कॉल ट्रान्सफर हो जाएगी |

कॉल डाइवर्ट डीएक्टिवेट (Deactivate) कैसे करे ?

यदि आपको कॉल डाइवर्ट डीएक्टिवेट करना है, तो यही स्टेप्स फॉलो करके, आपने जहाँ पर नंबर डाला था, उसको डिलीट कर दे और सेटिंग्स को सेव कर दे, इस प्रकार से आप कॉल डाइवर्ट डीएक्टिवेट कर सकते है |

ये भी पढ़े: फ्री इन्टरनेट (Free internet) कैसे चलाये ?

यहाँ पर हमनें आपको कॉल डाइवर्ट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है