मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ

मोबाइल रूट से सम्बंधित जानकारी 

जब हम मोबाइल खरीदते है, तो हमको कई एप्स और वाल पेपर पहले से ही इनस्टॉल मिलते है, उनमे से हमे कुछ की आवश्यकता  होती है, और कुछ की नहीं | ऐसी स्थिति में हम उन्हें डिलीट  भी नहीं सकते है, इस तरह से हम उस मोबाइल कंपनी के अनुसार प्रयोग करने पर विवश रहते है, इस समस्या से आप बच सकते है, यदि आप मोबाइल रूट का प्रयोग करते है | इस पेज पर आपको मोबाइल रूट के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मोबाइल रूट क्या है ?

रूट शब्द यूनिक्स/लाइनक्स से लिया गया है, लाइनक्स और यूनिक्स एक आपरेटिंग सिस्टम हैं, जिनका प्रयोग कंप्यूटर में किया जाता है | रूट के द्वारा यूजर को वह सभी अधिकार मिल जाते है, जो कंपनी मोबाइल बनाते समय यूजर को नहीं देती है, इस तरह से मोबाइल पर पूरी तरह से कम्पनी का अधिकार समाप्त हो जाता है, इसके माध्यम से आप मोबाइल में वह सभी सेटिंग कर सकते है, जो अभी तक आपको करने की परमिशन कंपनी ने नहीं दी थी |

मोबाइल रूट से लाभ

मोबाइल रूट से इस प्रकार से लाभ हो सकता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.कस्टम थीम

जब आप एक नया मोबाइल फोन लेते है, तो उसमे  डिफाल्ट थीम पहले से ही इनस्टॉल रहती है, आप केवल वॉलपेपर और कलर बदल सकते हैं, परन्तु रूट किए गए मोबाइल फोन में आप सब कुछ बदल सकते हैं | आप इसके द्वारा होम स्क्रीन पर दिए जानें वाले चार बटन को कहीं भी रख सकते हैं, सेटिंग पेज के बैकग्रांड को बदल सकते हैं और मेन्यू का तरीका तक बदल सकते हैं, इस तरह से आप फोन का पूरा लुक बदल सकते है |

2.मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस  

रूट किए गए फोन के लिए कई ऐसे कस्टम रोम और एप्स है, जिनके माध्यम से आप फोन का परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप मोबाइल फोन की बैटरी परफॉर्मेंस भी अच्छी कर सकते है | अनेक डेवलपर्स कर्नेल लेयर कोड में परिवर्तन करके फोन के परफॉर्मेंस को अच्छा कर देते हैं |

3.बेसबैंड

बेसबैंड का उपयोग सामान्यतः फोन के रेडियो सिग्नल को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है | आप रूट किए गए फोन में आप बेसबैंड को अपडेट कर सकते हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

4.एंडरॉयड वर्जन अपडेट करना

यदि आपका स्मार्ट फोन पुराना है, और फोन निर्माता कंपनी ने एंडरॉयड वर्जन अपडेट नहीं किया है, तो आप रूट किए गए फोन में नए आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं | इस तरह से आप  पुराने फोन पर नए फीचर्स का उपयोग कर सकते है |

5.डिवाइस बैकअप

आप रूट किए गए मोबाइल में आसानी से सभी एप्स का बैकअप ले सकते हैं | यह फीचर्स स्टॉक एंडरॉयड में होता है परन्तु रूट डिवाइस में आप अपने फोन का बैकअप ले सकते हैं। टाइटेनियम बैकअप रूट फोन के लिए एक एंडरॉयड एप्लिकेशन है, जो पूरी तरह से फोन का बैकअप ले सकता है |

मोबाइल रूट से हानि

मोबाइल रूट से इस प्रकार की हानि हो सकती है |

1.वारंटी समाप्त हो सकती है

यदि आप अपने मोबाइल फोन में रूट करते हैं, तो फोन निर्माता के द्वारा दी गयी वारंटी समाप्त हो सकती है | जिससे फोन में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर फोन निर्माता आपकी कोई सहायता नहीं करेगा |

2.फोन बेकार हो सकता है

यदि आपको रुट की सही से जानकारी नहीं है, तो रूट में थोड़ी गड़बड़ी होने पर आपका फोन ख़राब हो सकता है |

3.सिक्योरिटी

रूट किए गए फोन के लिए कई सिक्योरिटी एप्स है और सही जानकारी न होने पर आप के द्वारा ऐसे एप्स का इनस्टॉल कर लिया जाता है, जिससे फोन को भारी नुकसान पहुंच सकता हैं |

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल रूट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?