एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?

स्मार्टफोन से तो हम सभी भली भांति परिचित हैं। दुनिया के हर एक सामान्य बुद्धिजीवी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की मैमोरी क्षमता भी बहुत ज्यादा होने लगी है। इसलिए हम बहुत सारा डाटा मोबाइल में सुरक्षित रख पाते हैं जैसे – मूवीज़, फोटोज़, मोबाइल द्वारा बनाए गए विडियोज़, अन्य डॉक्यूमेंट्स या फिर बहुत सी चीजें हम हमारे फोन में स्टोर रहती हैं। ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि ये सभी चीजें बहुत सुरक्षित रहें क्योंकि लोग अपनी गोपनीय जानकारियां भी फोन में स्टोर रखते हैं ऐसे में स्मार्टफोन की सुरक्षा का सवाल बढ़ जाता है।

सुरक्षा की दृष्टि से फोन निर्माता कंपनियां कई प्रकार से फोन के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड या पैटर्न लॉक की सुविधाएं देती हैं। बहुत से र्स्माटफोन में फिंगर प्रिंट और फेस सेंसर भी होता है इसमें आपका फोन आपके फिंगर प्रिंट और फेस को देखकर ही अनलॉक होता है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लेकिन बहुत बार लोग पैटर्न या पासवर्ड लॉक लगाकर पैटर्न या पासवर्ड को भूल जाते हैं और ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कैसे आप अपने पासवर्ड और पैटर्न भूल जाने पर अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं इस बारे में हम यहां जानकारी मुहैया करवा रहे हैं-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

पैटर्न लॉक अनलॉक करनें की ट्रिक्स 

  1. Factory Reset करके –

आपने बहुत बार सुना फोन को Factory Reset करने के बारे में। क्योंकि यह ट्रिक एंड्रॉयड मोबाइल के पैटर्न या पासवर्ड को अनलॉक करने की सबसे सरल ट्रिक है। लेकिन इस ट्रिक का दूसरा पहलू है यह कि इसके माध्यम से आप मोबाइल के पैटर्न और पासवर्ड को तो अनलॉक कर लोगे लेकिन आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। आपके सभी कॉन्टेक्ट, फोटोज़, विडियोज़, डॉक्यूमेंट सब कुछ डिलीट हो जाएगा और आपका फोन पूरा खाली हो जाएगा।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह ट्रिक आपके लिए उस समय काम आ सकती है जबकि आपको अपने डेटा खो जाने की परवाह नहीं है अन्यथा आपको दूसरी ट्रिक अपनाने की आवश्यकता है। बहरहाल Factory Reset करना बहुत आसान है जिसके लिए हमें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –

  1. सबसे पहले हमें मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है।
  2. ऑफ करने के बाद हमें 2 से 3 मिनट तक इंतजार करना है।
  3. अब मोबाइल के साइड में दिए गए Volume Button जिससे की हम आवाज तेज (Volume Up +) करते हैं, और मोबाइल के पावर बटन दोनों को एक साथ दबाना है। (Volume Up + Power Button)
  4. ऐसा करने से आपका फोन रिकवरी मोड में चालू हो जाएगा, इसमें आपको Factory Reset का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर हमें टैप करना है।
  5. फैक्ट्री रिसेट करने के लिए आपको यहां एक ऑप्शन मिलेगा – Wipe Data and Factory Reset
  6. आपको Wipe Data and Factory Reset पर क्लिक करना है। इसी क्रिया को आप 2 से 3 बार दोहराएं ताकि फोन का सारा डेटा वाइप हो जाए।
  7. आपको Menu में Up और Down करने के लिए Volume Up (+) और Volume Down (-) के बटनों का उपयोग करना है और सिलेक्ट करने के लिए मोबाइल का पावर बटन इस्तेमाल करना है।
  8. 2 से 3 बार Wipe Data and Factory Reset करने के बाद आपको Reboot System Now पर क्लिक करना है।
  9. जैसे ही आप Reboot System Now पर क्लिक करेंगे आपका फोन Restart हो जाएगा।
  10. अब आपका फोन बिल्कुल वैसा हो जाएगा जैसे आपने खरीदने के बाद उसे पहली बार स्टार्ट किया था। इस तरह से आप अपने फोन को Factory Reset  कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

2. डिवाइस को एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की सहायता से अनलॉक करना –

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट के माध्यम से भी आप अपने एंड्रॉयड फोन के पासवर्ड या पैटर्न को अनलॉक कर सकते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको फोन का उपयोग किए बिना आपको फोन कंट्रोल करने की अनुमति प्रदान करती है। इस वेबसाइट का प्रयोग फोन चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में किया जा सकता है।

इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करने हैं –

  1. सबसे पहले हमें किसी दूसरे फोन से एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की वेबसाइट https://www.google.com/android/find पर जाना है।
  2. अब हमें यहां अपना वो Gmail ID  दर्ज करनी है, जो हमने लॉक हो चुके फोन में प्रयोग की है।
  3. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Lock के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस के पैटर्न लॉक को एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के माध्यम से अनलॉक करना है।
  5. अगली स्क्रीन पर आपको New Password  बनाने के लिए कहा जाएगा, यहां आपको New Password दर्ज कर देना और उसके बाद Confirm करने के लिए दुबारा से नया पासवर्ड दर्ज करना है।
  6. इसके बाद आपको Lock पर क्लिक कर देना है।
  7. अब इसके बाद अपने एंड्रायड मोबाइल फोन को Reboot कर देना है।
  8. इसके बाद आप अपने एंड्रॉयड फोन में वो पासवर्ड डाल सकते हैं जो आपने एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के माध्यम से सेट किया है।

3. पैटर्न लॉक को अपनी डिवाइस से बाइपास करना

यह एक ऐसी ट्रिक है जिसका उपयोग तब ही किया जा सकता है जबकि आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उस मोबाइल का डाटा कनेक्शन चालू होना चाहिए। यानि आप जिस फोन का पासवर्ड या पैटर्न भूल गए हैं उसका इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन होना चाहिए, तभी यह ट्रिक काम आएगी और आप अपने डिवाइस को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।

इस ट्रिक को करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  1. अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले आपको बार-बार गलत पैटर्न लॉक ड्रॉ करना होगा (ऐसा कम से कम 5 बार करना होता है)।
  2. ऐसा करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा जिस पर लिखा होगा कि Try After 30 Seconds.
  3. इस नोटिफिकेशन के साथ ही आपको Forget Password  का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
  4. Forget Password पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके Gmail Account  का पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको वो ही Gmail ID पासवर्ड डालना है जो आपने संबधित फोन के लिए प्रयोग किया था।
  5. Log In करने के बाद आप फिर से नया पैटर्न सेट कर सकते हैं और फिर से अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यहां पर इस लेख के द्वारा हमने आपको Android Smart Phone को अनलॉक करने की टिप्स एंड ट्रिक्स बताई है। इन टिप्स के माध्यम से आप अपने फोन के भूल चुके पैटर्न और पासवर्ड को फिर से रिसेट कर सकते हैं ताकि आप अपने स्मार्टफोन को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर पाएं। वर्तमान युग में साइबर अटैक बहुत बढ़ गए हैं इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि अपने मोबाइल के पासवर्ड और पैटर्न को कंठस्थ कर लें। क्योंकि एक बार पासवर्ड और पैटर्न भूल जाने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें आपका बहुत समय भी खराब होगा और आपके मोबाइल डाटा खोने का भी भय है। इसलिए पासवर्ड और पैटर्न बनाते समय विशेष सावधानी बरतें।

यदि आपके मन में एंड्रायड मोबाइल के लॉक और अनलॉक करने के संबंध में कोई प्रश्न आ रहा है या आपकी कोई शंका है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं। साथ ही यदि आप कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो भी आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें सुझाव लिख कर भेज सकते हैं। आपके सुझाव हमारे लिए अमूल्य है और हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा।