फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करे ?

ऐसे करे फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक ?

फेसबुक विश्व का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है, यहाँ पर आप प्रति दिन नए-नए लोगो से बाते कर सकते है और उनसे मित्रता कर सकते है, इसके माध्यम से आप अपने दोस्त या फैमिली से बाते कर सकते है, और उनसे जुड़ सकते है, फेसबुक में कई बार बिना जाने हम फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है, जिसके बाद हमें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस प्रकार की समस्याओं से बचनें हेतु फेसबुक में अनब्लॉक का विकल्प उपलब्ध है, फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक कैसे करे ? इसके बारें में आपको विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?

फेसबुक पर अनब्लॉक करने की विधि

फेसबुक पर अनब्लॉक करने हेतु दो विकल्प इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.फेसबुक मोबाइल एप |

2.फेसबुक की वेबसाइट |

फेसबुक मोबाइल एप पर

फेसबुक में मोबाइल एप की सहायता से अनब्लॉक करने के लिए फेसबुक एप में अपनी फेसबुक आईडी ओपन करे, उसके बाद फ्री थ्री लाइन पर क्लिक करे, फिर account settings पर क्लिक करे, अब आपके सामने ब्लॉकिंग (Blocking) का विकल्प आ रहा होगा आपको उस पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिनको आपने पहले ब्लाक (Block) किया हुआ है, आपको जिसको अनब्लॉक करना है बस उसके सामने अनब्लॉक (Unblock) पर क्लिक करना है | इस प्रकार से वह अनब्लॉक हो जायेगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
How to unblock facebook Friend

ये भी पढ़े: फेसबुक (Facebook) पर Account कैसे बनाये ?

फेसबुक की वेबसाइट पर

आपको अपने कम्प्यूटर पर फेसबुक वेबसाइट ओपन करनी है, इसके बाद आपको अपनी आई डी लॉग इन करना होगा, अब फेसबुक की settings पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने ब्लॉकिंग (Blocking) का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसे क्लिक करना है, अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यह ब्लॉक किये हुए सभी दोस्तों की लिस्ट है, आप जिसको अनब्लॉक करना चाहते है, उसके सामने अनब्लॉक पर क्लिक करे, इस प्रकार से वह अनब्लॉक हो जायेगा |

इस प्रकार से आप अपने दोस्तों को दोनों तरीके से अनब्लॉक कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट कैसे बनाये