व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट कैसे बनाये

कैसे बनाये व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट 

आज के समय में सोशल मिडिया के अंतर्गत वाट्सअप का प्रयोग बहुत ही बढ़ गया है, आप वाट्सअप के माध्यम से अपने मित्रो और परिवार के सदस्यों के साथ चैटिंग और ऑडियो, वीडियों और फोटो और डॉक्यूमेंट का आदान- प्रदान कर सकते है, आप वाट्सअप का प्रयोग एक ग्रुप के रूप में भी कर सकते है, जिसका प्रयोग आज के समय में लगभग प्रत्येक ऑफिस और निजी संस्थानों में किया जा रहा है , जिसके माध्यम से ऑफिस की सूचना को बहुत तेजी के साथ सभी कर्मचारियों तक पहुंचाया जा सकता है, व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट कैसे बनाये, इसकी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

 ऐसे बनाये वाट्सअप पर अकाउंट 

1.आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.आप अपने फ़ोन के इंटरनेट कनेक्शन को ओपन कर ले |

3.अब गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे |

4.ओपन करने के बाद आपको सर्च के स्थान वाट्सअप टाइप करना |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

5.अब आपके सामने वाट्सअप का एप नीचे दिखाई देगा |

6.वाट्सअप को आप सेलेक्ट करे |

7.अब आपके सामने विंडो में इनस्टॉल करने के लिए स्वीकृति पूछा जायेगा |

8.स्वीकृति देने के बाद इंटरनेट के माध्यम से वाट्सअप की फाइल आपके फोन में इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा |

9.कुछ मिनट इंतजार करने के बाद एप आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा

10.अब आप के सामने ओपन का विकल्प दिखाई देगा |

ये भी पढ़े: भारत का नक्शा किसने बनाया

11.ओपन करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा |

12.मोबाइल नंबर डालने के बाद वह मोबाइल नंबर को वेरिफाई की स्वीकृति मांगेगा, जिसको प्रदान करते ही आप से वॉइस कॉल या फिर एसएमएस का विकल्प पूछेगा |

13.यदि आप नें एसएमएस के विकल्प की स्वीकृति प्रदान की, तो आपके मोबाइल पर छ: अंको का कोड भेजा जायेगा |

14.एसएमएस प्राप्त होने के बाद वही कोड आप वाट्सअप के तय स्थान पर टाईप कर दे, कोड वेरीफाई होने के कुछ देर में ही आपका अकाउंट ओपन होने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा |

15.अब आपका वाट्सअप अकॉउंट बन चुका है |

16.इसके बाद आपसे अपनी प्रोफाइल सेट करने के लिए पूछेगा |

16.अब आप अपने नाम और फोटो को प्रोफाइल में लगा सकते है |

18.इसके बाद विंडो में आपके सामने एक फोल्डर दिखाई देगा जिसके सेलेक्ट करते ही आपके फ़ोन में जितने लोग वाट्सअप पर होंगे सबकी लिस्ट सामने दिखाई देगी |

19.वाट्सअप में आप अपना स्टेटस भी लगा सकते है |

20.इसके माध्यम से आप ऑडियो कॉल, वीडिओ कॉल कर सकते है और अपनी फोटो , डॉक्यूमेंट और वीडिओ को अपने मित्रो को शेयर कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको व्हाट्सप्प पर अकाउंट बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खासियत