ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने का तरीका

देश के नागरिको को विदेश की यात्रा करने के लिए सरकार द्वारा पासपोर्ट दिया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने के लिए आपके पास पासपोर्ट का होना अनिवार्य है, पासपोर्ट को भारत के नागरिक होने का मुख्य प्रमाण भी माना जाता है । भारत में पासपोर्ट देनें  की जिम्मेदारी मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स की पासपोर्ट सेवा पोर्टल के पास है, यह विदेश मंत्रालय के अधीन कार्य करता  है |

पूर्व में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक को कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना पड़ता था,जिसमें आवेदक को कई बार कार्यालय जाना पड़ता था,  परन्तु वर्तमान समय में आप अपना पासपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है,यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पासपोर्ट के प्रकार

भारत में पासपोर्ट तीन तरह का होता है, बालिग व्यक्तियों के लिए बननें वाले पासपोर्ट दो तरह का होता है,पहला पासपोर्ट   Adult 36 पेज का होता है, और  दूसरा पासपोर्ट  60 पेजो वाला होता है, इसके अतिरिक्त नाबालिगों के लिए सिर्फ 36 पेजो का जारी किया जाता है ।

पासपोर्ट शुल्क

सभी पासपोर्ट का शुल्क अलग अलग होता है, 36 पेज के पासपोर्ट के लिए आपको 1500 रुपये,  60 पेज वाले पासपोर्ट के लिए आपको 2000 रु. का शुल्क जमा करना होता है,  नाबालिगों के लिए 36 पेज के पासपोर्ट के लिए शुल्क के रूप में 1000रु. जमा करना होगा, यदि  आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है, तो आपको 2000 रु. का अतरिक्त शुल्क जमा करना पड़ता है |

वलिडिटी के आधार पर

1.सामान्य अडल्ट का पासपोर्ट 10 साल के लिए बनता है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2. 18 वर्ष से कम आयु वाले आवेदको का 5 वर्ष या 18 वर्ष का होने तक में जो भी कम हो, उसके लिए बनता है । 15 वर्ष  के किशोर के लिए भी सामान्य पासपोर्ट 10 वर्ष के लिए बनता है ।

पासपोर्ट आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, इसलिए इसमे प्रयोग होने वाले दस्तावेजो को सरकार द्वारा अच्छी तरह से चेक किया जाता है ।

i).आयु का प्रमाण

आयु के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं क्लास के पास सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी का प्रयोग कर सकते है, जिन लोगों के पास डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें एसडीएम और सीनियर अफसर से अटेस्टेड सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होती है।

ii).निवास का प्रमाण

निवास प्रमाण हेतु वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉलिसी, जरनल पावर ऑफ अटर्नी, बिजली-पानी आदि के बिल की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी, किराए के मकान में रहनें वाले आवेदको को रजिस्टर्ड रेंट अग्रीमेंट के साथ एक और प्रूफ देना होता है, दूसरे प्रूफ के रूप में पैन कार्ड, पासबुक, डीएल आदि की कॉपी दे सकते हैं ।

iii).आईडी प्रूफ

आईडी प्रूफ के लिए आवेदक का वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो लगी पासबुक का प्रयोग कर सकते है ।

iv).लेटेस्ट फोटो

लेटेस्ट फोटो पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही खींचा जाता है ।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

1.ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in/ पर लॉग इन करे |

2.Online Application Filing कॉलम में New User के सामने Register पर क्लिक करें।

3.इसके बाद आप यहां मांगी गई जानकारी भरकर यूजर आईडी बनाएं ।

4.इसके बाद आपको ई-फॉर्म के ऑप्शन में कैटिगरी सेलेक्ट करे और निर्देशानुसार फार्म में जानकारी अंकित करें |

5.पासपोर्ट शुल्क जमा करनें के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते है |

6.जैसे ही पेमेंट सफलतापूर्वक पूरी होगी आप Passport Seva की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे |

7.अब आपको पासपोर्ट  सेवा  केंद्र  की तरफ से Appointment Confirmation मिल जाएगी |

8.अब आप Print Application Receipt पर क्लिक करके अपने Appointment Confirmation का प्रिंटआउट लें ले!

9.Appointment Confirmation की जरूरत आपको पासपोर्ट सेव केंद्र में एंट्री की लिए पड़ेगी |

10.अब आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुँच जाये और अपने डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन करवाएं,  इसमे एक से दो घंटे तक का समय लग सकता है |

11.पुलिस वेरिफिकेशन होनें के बाद आपका पासपोर्ट आपको डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेज दिया जायेगा !

यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन पासपोर्ट बनवानें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़े: एल आई सी (LIC) एजेंट कैसे बने