जीमेल अकाउंट में फ़ोन नंबर कैसे बदले ?
जीमेल एक प्रचलित वेबसाइट है, जिसका उपयोग सम्पूर्ण विश्व में किया जा रहा है, क्योंकि यह एक निशुल्क सुविधा है | इसके माध्यम से हम अपना डाटा सेंड और रिसीव कर सकते है | यदि आपनें जीमेल अकाउंट में मोबाइल नंबर एड नहीं किया है अथवा आपने अपने जीमेल आईडी में पहले से मोबाइल नंबर ऐड कर रखा है और वह नंबर आपके पास उपलब्ध नहीं है, ऐसे में आपको नंबर का संशोधन करना आवश्यक है, क्योंकि यदि आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है अथवा आपका अकाउंट हैक हो जानें पर आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना जीमेल पासवर्ड वापस प्राप्त कर सकते है | गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?
जीमेल अकाउंट में फ़ोन नंबर बदलनें हेतु स्टेप्स
जीमेल अकाउंट में फ़ोन नंबर बदलनें हेतु स्टेप्स इस प्रकार है-
1.जीमेल में लॉग इन कर माई अकाउंट पर क्लिक करे
सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करनें हेतु अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड अंकित करें, इसके पश्चात ऊपर की साइड प्रोफाइल पर क्लिक करे, जैसे ही आप प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे वहां आपको माई अकाउंट (My Account) आप्शन पर क्लिक करे |
2.योर पर्सनल इनफार्मेशन पर क्लिक करे
माई अकाउंट पर क्लिक करते ही आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे, एक साईन इन एंड सिक्यूरिटी(Sign in & Security) , पर्सनल इन्फो एंड प्राइवेसी (Personal info & privacy) , अकाउंट परेफरेंस (Account Preferences) तो आपको इनमे से बीच वाले आप्शन के योर पर्सनल अकाउंट (Your Personal Account) पर क्लिक करना है |
3.फ़ोन ऑप्शन पर क्लिक करे
योर पर्सनल इनफार्मेशन पर क्लिक करते ही आपको यहाँ पर फ़ोन (Phone) आप्शन के सामने आपका फ़ोन नंबर ऐड होगा, यदि आप उसे बदलना चाहते है तो आप इस क्लिक करे |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है
4.पेंसिल पर क्लिक करे
जैसे ही आप फ़ोन नंबर पर क्लिक करने पर आपको सामने एक एक पेंसिल का आप्शन दिखाई देगा तो जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो ये आपसे दुबारा पासवर्ड के लिए पूछेगा तो आपको दुबारा पासवर्ड डालना है और साईन इन पर क्लिक करना है और फिरसे पेंसिल पर क्लिक करना है |
5.अपडेट फ़ोन नंबर पर क्लिक करे
अब आपको सामने विंडो में तीन आप्शन दिखाई देंगे, एक अपडेट नंबर, रिमूव नंबर और कैंसिल | अब आपको अपडेट फ़ोन नंबर पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको पुराना नंबर डिलीट कर नया फ़ोन नंबर अंकित करना है | इसके बाद आपको वेरीफाई (Verify) पर क्लिक करे, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में 6 डिजिट का कोड आएगा उसे आपको इसके अन्दर डालकर वेरीफाई करना है इसके बाद आपका मोबाइल नंबर जीमेल अकाउंट में बदल जायेगा |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?
यहाँ आपको हमनें जीमेल अकाउंट में फ़ोन नंबर बदलनें के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?