Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?

Email और Gmail क्या होता है ?

वर्तमान समय में इन्टरनेट का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है, और इनमें सबसे अधिक लोकप्रिय सुविधा ईमेल है |  आज भी काफी सारे ऐसे लोग है,  जिन्हें ई-मेल का सही अर्थ ज्ञात नहीं है और अनेक लोगो को इसकी जानकारी होने के पश्चात  इसका उपयोग करना नहीं आता | इसके अतिरिक्त बहुत से लोगो को ई-मेल और जी-मेल में अंतर की जानकारी नही है, परन्तु दोनों  दोनों में काफी बड़ा अंतर है | Email और Gmail में क्या अंतर है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है

ई-मेल (Email) क्या है

ई-मेल को इलेक्ट्रॉनिक मेल कहते है | इसके माध्यम से हम कोई भी मैसेज ( इमेज , टेक्स्ट और विडियो आदि ) को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में  भेज सकते है | ई-मेल बिलकुल डाक सेवा जैसी है, जैसे डाक को घर-घर पहुचाने के लिए डाकिया का प्रोयग किया जाता है, उसी प्रकार ई-मेल में यह कार्य इन्टरनेट प्रोवाइडर करता है | इसके अतिरिक्त पहले किसी भी मैसेज को भेजने में काफी समय लगता था, परन्तु अब ईमेल के माध्यम किसी भी मैसेज को दो सेकंड में विश्व के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है | जिसके कारण ईमेल आज के सदी की सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय सुविधा है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जीमेल (Gmail) क्या है

जीमेल का पूरा नाम “गूगल मेल” है । जिस तरह से हम चिट्ठी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का प्रयोग करते है, उसी प्रकार इंटरनेट पर ईमेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए किसी ईमेल सर्विस का प्रयोग किया जाता है |  ईमेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए और गूगल द्वारा प्रदान की गयी एक सर्विस है । इंटरनेट पर ईमेल सर्विस प्रदान करने के लिए जीमेल के अतिरिक्त अन्य और भी सर्विस है, जैसे – याहूमेल, हॉटमेल, रेडिफमेल आदि और भी बहुत सारी ईमेल सर्विस जो इंटरनेट पर ईमेल सर्विस प्रदान करती है ।

ये भी पढ़े: एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) क्या होता है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ईमेल और जीमेल में अंतर

जिस प्रकार एक पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोगो तक पहुचता है, उसी प्रकार ईमेल और जीमेल में होता है । ईमेल में हम कोई संदेश या समाचार लिखते है, और जीमेल के माध्यम से उस संदेश या समाचार को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुचाते है |

यहाँ पर आपको हमनें Email और Gmail में अंतर के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: LAN, MAN, WAN क्या है इनमे क्या अंतर है |