मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये ?

मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे ?

इंटरनेट नें हमारे जीवन को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर दिया है, और हम अपनें अधिकांश कार्यों को इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर लेते है | निरंतर बढ़ती हुई तकनीक से अब हम मोबाइल के इंटरनेट का प्रयोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर सकते है, मोबाइल में हॉटस्पॉट के विकल्प के द्वारा यह अत्यंत आसान हो गया है | मोबाइल में दिए गये हॉटस्पॉट के ऑप्शन नें  मोबाइल का महत्व और बढ़ा दिया है, जिससे अलग से मोर्डेम लगाने की आवश्यकता नहीं होती है | मोबाइल नेट को कंप्यूटर कैसे चलाये  ? इसके विषय में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

मोबाइल के इंटरनेट को कंप्यूटर में चलाने हेतु आवश्यक वस्तुएं

यदि आप मोबाइल के इन्टरनेट को कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाना चाहते है, तो आपके पास कुछ आवश्यक चीजे होनी चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए |

2.मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |

मोबाइल के इंटरनेट को कंप्यूटर में कैसे कनेक्ट करे ?

1.सबसे पहले आपके पास हॉटस्पॉट फीचर वाला एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए, आप इसकी सहायता  से अपने फ्रेंड्स या फैमिली के फ़ोन को भी जोड़ सकते है और उनसे जुड़ भी सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.मोबाइल के इंटरनेट को कंप्यूटर में जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा, वहां पर आपको Mobile hotspot and tethering पर क्लिक करना है, अब आपके सामने हॉटस्पॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने इसे ऑन करने के लिए एक स्लाइड का ऑप्शन होगा, उसको स्लाइड करने पर आपका हॉटस्पॉट ऑन हो जायेगा |

3.हॉटस्पॉट ऑन के बाद कोई भी अपना वाई फाई ऑन करके इसका प्रयोग कर सकता है, इसका अनावश्यक प्रयोग रोकने के लिए हमे इसका पासवर्ड डालना होगा |

ये भी पढ़े: फ्री इन्टरनेट (Free internet) कैसे चलाये ? जानें यहाँ विस्तार से

मोबाइल के हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाना

मोबाइल के हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाने के लिए आपको More पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने Configure Mobile Hotspot का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपनी इच्छा के अनुसार Network Name डालना है, इसके बाद सिक्यूरिटी(Security) में WPA2 PSK पर क्लिक करे, इसके बाद आप को अपनी इच्छा के अनुसार पासवर्ड डालना है, पासवर्ड वही डाले जो आपको आसानी से याद रहे, पासवर्ड डालने के बाद आपको नीचे सेव पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आपके हॉटस्पॉट का पासवर्ड सेट हो जायेगा |

कंप्यूटर में मोबाइल के इंटरनेट को कैसे चलाये ?

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करना होगा, इसके बाद साइड में नीचे की ओर आपको नेटवर्क का ऑप्शन दिख रहा होगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा |

नेटवर्क पर क्लिक करने पर आपको अपने नेटवर्क का नाम दिख रहा होगा, आपको इस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको कनेक्ट(connect) पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने पासवर्ड का विकल्प आ जायेगा, आपको वही पासवर्ड डालना है, जो आपने हॉटस्पॉट में सेट किया था, इसके बाद आपको ओके पर क्लिक करना है, पासवर्ड सही होने पर कंप्यूटर मोबाइल के इंटरनेट से कनेक्ट हो जायेगा, इस प्रकार से आप मोबाइल के इंटरनेट का प्रयोग कंप्यूटर में कर सकते है |

ये भी पढ़े: मोबाइल रूट क्या है इससे लाभ और हानि जानें यहाँ

यहाँ पर हमनें आपको मोबाइल नेट को कंप्यूटर में चलाने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले