सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करे ?

सिम कार्ड लॉक कैसे करे ?

मोबाइल से सम्बंधित सिम कार्ड के विषय में लगभग सभी लोगों को जानकारी है, कि इसका प्रयोग कॉल करने के लिए किया जाता है | आज के समय बढ़ते अपराधों में सिम की भूमिका बहुत अहम् होती है, लोग किसी दूसरे के नाम के सिम का प्रयोग अपराध करने में करते है, जिससे वह न पकड़े जाये, इसलिए सरकार नें वेरिफिकेशन के लिए कई कड़े कदम उठाये है, इसके अतिरिक्त यदि हम स्वयं अपने सिम में सुरक्षा के उपायों का इस्तेमाल करे, तो हम से सिम खोने पर भी इसका गलत उपयोग नहीं किया जा सकता  | इस पेज पर सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करे ?

सिम कार्ड लॉक क्या है ?

सिम कार्ड लॉक, यह एक सिक्यूरिटी फीचर है, जो सभी फ़ोन में सिक्यूरिटी आप्शन के अन्दर आसानी से मिल जाता है, इस फीचर की सहायता से सिम कार्ड को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बनाया जाता है, अथार्त जब पासवर्ड डालेंगे तभी आप इसका उपयोग कर सकते है, एक बार सिम कार्ड लॉक लगाने के बाद इसका उपयोग किसी दूसरे फोन में भी बिना पासवर्ड के नहीं किया जा सकता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है और आपने 10 बार गलत पासवर्ड डाल दिया, तो आपका सिम कार्ड लॉक हो जायेगा और आपसे पीयूके कोड (PUK Code) माँगा जायेगा |

पीयूके कोड क्या है ?

पीयूके कोड का फुल फॉर्म पर्सनल अनलॉकिंग की (Personal Unlocking Key) है, इसे शॉर्टकट में पीयूके कहा जाता है, यह एक फीचर कोड है, जो सिम कार्ड को प्रोटेक्टेड करता है, जिससे इसका गलत प्रयोग न किया जा सके | पीयूके कोड प्राप्त करने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी पड़ेगी | कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको पीयूके कोड बता देंगे | कोड डालते ही आपका सिम सही हो जायेगा  |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

नोट:- दस से अधिक बार गलत पीयूके कोड डालने पर आपका सिम ब्लॉक हो जायेगा और वह ख़राब हो जायेगा, फिर आपको कम्पनी के सर्विस सेंटर पर जाकर सिम चेंज करना पड़ेगा |

ये भी पढ़े: फेसबुक में फ्रेंड को अनब्लॉक (Unblock) कैसे करे ?

सिम कार्ड लॉक कैसे करे ?

यदि आप अपने सिम कार्ड लॉक करना चाहते है, इसके लिए आपको उसमे पासवर्ड का प्रयोग करना होगा | पासवर्ड लगाने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा, वहां पर आपको security का आप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Sim Card lock का आप्शन मिलेगा, यदि यह नहीं मिलता है, तो वही पर आपको  other security setting पर क्लिक करना है, अब आपके सामने Setup Sim Card lock का आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |

अब आपके सामने Lock sim card का आप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है और इसे इनेबल करना है, इसके बाद आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा, आपके सामने Enter Your Current Sim Card Pin आएगा, यहाँ पर आपको सिम कार्ड का डिफ़ॉल्ट कोड डालना है और ओके पर क्लिक करना है, हर कंपनी का डिफ़ॉल्ट कोड अलग-अलग होता है जैसे Airtel Current sim card pin = 1234 है और Vodafone Current sim card pin = 1234 है | यह कोड डालने पर यह काम न करे तो आप कस्टमर केयर से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है, अधिक बार गलत कोड न डाले |

सही कोड डालने पर यह खुल जाएगा, इसके बाद आप के सामने कोड चेंज करने का ऑप्शन होगा वहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार कोड डाल सकते है, कोड डालने के बाद आप से सेव के लिए पूछा जायेगा और सेव करते ही आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा |

इस प्रकार से आप अपने सिम कार्ड में लॉक लगा सकते है, जिससे इसका गलत प्रयोग न हो सके |

ये भी पढ़े: कॉल डाइवर्ट (Call Divert) कैसे करे ?

यहाँ पर हमनें आपको सिम कार्ड लॉक के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम कैसे सही करे ?