PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे 

PF अकाउंट का UAN Number क्या होता है 

सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी करनें वाले व्यक्ति के लिए ईपीएफ (Employees Provident Fund)  अर्थात भविष्य निधि बेहद अहम फंड है,  प्रत्येक नौकरी करनें वाले व्यक्ति के वेतन से पीएफ की एक तय राशि कटती है, प्रत्येक पीऍफ़ का एक यूएएन नंबर होता है, यूएएन का पूरा नाम यूनिवर्सल  अकाउंट  नंबर है, यह एक यूनिक नंबर होता है, जो सभी निवेशक को प्राप्त होता है, जिसकी सहायता से किसी भी समय अपने द्वारा किये गए निवेष की जानकारी प्राप्त कर सकते है, परन्तु आप अपनें EPF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक कर सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: क्या है स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

PF अकाउंट का UAN Number

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से लोगों को अपना पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने  से छुटकारा मिल चुका है, अक्सर नौकरी छोड़ने पर लोग पीएफ खाते को बंद करके नई कंपनी नया खाता खुलवाते थे, इसमें काफी समय लगता था और खाताधारक को इससे नुकसान भी होता है। यूएएन के माध्यम से आप अपनें  अकाउंट का बैलेंस कहीं से भी चेक कर सकते हैं, साथ ही पासबुक और यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है |

ये भी पढ़े: मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

PF अकाउंट का UAN नंबर आपको प्रतिमाह प्राप्त होनें वाली सैलरी स्लिप में भी लिखा होता है,  यदि आपको यह नंबर मालूम नहीं है तो आप इसे EPFO वेब पोर्टल से भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है,  इसके अतिरिक्त यदि आपके एपीएफ अकाउंट में पहले से कोई मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी ऐड नहीं है, या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आपके पास नहीं है तो आप ऑनलाइन Uan number पता नहीं कर सकते, क्योंकि Uan number की जानकारी प्राप्त करते समय Epf account में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर एक ओटीपी आता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?

यदि आपके पास PF account में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी नहीं है, तो अपने PF खाते के UAN Number इसकी प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकते है |

1.सबसे पहले EPF Website पर जाये, वहां पर Member e-Sewa सेक्शन में सबसे नीचे Know Your UAN Status ऑप्शन पर  क्लिक करे।

2.उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे Enter member id, Aadhar number, Pan card number इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन करे ।

3.सभी जानकारी अंकित करनें के बाद Get Authorization Pin ऑप्शन पर क्लिक करे।

4.अब एक वेरिफाई विंडो खुलेगी और साथ आपके ईपीएफ अकाउंट अंकित किये गए मोबाइल नंबर पर अथवा ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा ।

ये भी पढ़े: RuPay Debit Card और Visa Card क्या है

5.अब वेरिफाई बॉक्स में OTP दर्ज कर वेरिफाई करे ।

6.उसके बाद Validate Otp And UAN पर क्लिक करे ।

7.उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN नंबर मिल जायेगा ।

इस तरह आप अपने PF खाते का UAN Number तथा उससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

ये भी पढ़े: क्या है Unified Payment Interface

UAN) से लाभ  

  • पीएफ खाताधारको को पीएफ भुगतान प्राप्त करनें  के लिए नियोक्ता पर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • पीएफ भुगतान में कम समय लगेगा, क्योकि अब पीएफ भुगतान करनें की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है
  • इसके माध्यम से अब किसी भी कर्मचारी के सभी पीएफ एकाउंट्स को एक जगह पर देखा जा सकेगा
  • यूएएन के माध्यम से आप अपने PF अकाउंट  में जमा होने वाली रकम को ऑनलाइन ई -पासबुक  के माध्यम से जाँच सकते है, जिससे पीएफ खाताधारक और नियोक्ता के बीच पारदर्शिता बढ़ती है
  • यूएएन के माध्यम से कर्मचारी कभी भी अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है
  • यूएएन में लॉग इन करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल आई डी को कभी भी बदला जा सकता है

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

यहाँ पर हमनें आपको पीएफ अकाउंट का UAN Number चेक करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: Online FIR कैसे दर्ज करे

ये भी पढ़े: अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे 

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे