मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

मंथली एवरेज बैलेंस 

भारतीय स्टेट बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) रखने का अनिवार्य नियम लागू किया है, यदि ग्राहक इस बैलेंस को अपने खाते में नहीं रख पाते है, तो बैंक उनसे जुर्माना वसूल करता है, जुर्माने के रूप में बैंक आपके खाते से कुछ धनराशि काट ली जाती है, इसके बारें में अधिकांश व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं है, कि बैंक किस नियम के आधार पर ग्राहकों के खाते पर जुर्माना लगाया जाता है, इस पेज पर आपको मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) की जानकारी विस्तार से दे रहे है |

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बैंक पीओ कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मंथली एवरेज बैलेंस किसे कहते है ?

वह न्यूनतम धनराशि जो आपके खाते में बैंक के नियमानुसार प्रति दिन जमा रहती है, जिसके न जमा रहने पर बैंक द्वारा जुर्माना लगाया जाता है, उसे मंथली एवरेज बैलेंस कहा जाता है |

मंथली एवरेज बैलेंस

मंथली एवरेज बैलेंस क्षेत्र
1000 रु० ग्रामीण क्षेत्र
2000 रु० सेमी-ग्रामीण क्षेत्र
3000 रु० शहरी क्षेत्र
5000 रु० मेट्रो शहर

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

मंथली एवरेज बैलेंस का नियम

पहली स्थिति

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इस नियम को हम इस प्रकार से समझने का प्रयास करते है, जैसे की 1 जुलाई को आपने अपने बैंक के बचत खाते में 5000 रुपए जमा किए, पूरे महीने आपनें अपने खाते से न ही पैसे निकाले और न उसमे कोई अतिरिक्त धन जमा किया, इस प्रकार से आप नें  बैंक की मिनिमम एवरेज बैलेंस रिक्वायरमेंट पूरी की |

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे

दूसरी स्थिति

आप अपने खाते से पैसे निकाले या फिर जमा करें, आपका मंथली एवरेज बैलेंस 5000 रुपए से कम नहीं होना चाहिए,  इसको इस प्रकार से समझा जा सकता है-

माना की आपने 1 जुलाई को अपने खाते में 5000 रुपए जमा किए और 10 जुलाई को आपने 3000 रुपए निकाल लिए, इसके पश्चात आपने दोबारा 20 जुलाई को 10000 रुपए जमा कर दिए, इस प्रकार से आपके खाते में महीने के अंत में 12000 रुपए रहते है ऐसी स्थिति में मंथली एवरेज बैलेंस की गणना इस प्रकार की जाएगी |

ये भी पढ़े: RuPay Debit Card और Visa Card क्या है

1 जुलाई से 10 जुलाई अथार्त 9 दिन इस तरह से आपका बैलेंस 5000×9= 45000 रुपए |

10 जुलाई से 20 जुलाई अथार्त 10  इस तरह से आपका बैलेंस 2000×10=20000 रुपए |

20 जुलाई से 31 जुलाई अथार्त 11 इस तरह से आपका बैलेंस 12000×11= 1,32000 रुपए |

1 जुलाई से 31 जुलाई तक कुल बैलेंस = 1,97,000 रुपए |

1 दिन का बैलेंस प्राप्त करने के लिए इसमें 31 से भाग दिया जायेगा तब प्राप्त राशि = 6354 रुपए |

इसका अर्थ है कि आपने चाहे जितना अधिक ट्रान्जेक्शन और डिपॉजिट किया हो परन्तु आपका एक दिन का बैलेंस 5000 रुपए से अधिक रहे अन्यथा आप से बैंक जुर्माना वसूल कर सकता है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

यहाँ पर हमनें आपको मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: आंगनबाड़ी योजना क्या है 

ये भी पढ़े: क्या है Unified Payment Interface

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?