RuPay Debit Card और Visa Card क्या है 

RuPay Debit Card और Visa Card के बारें में 

भारत में पैसो के लेन-देन के लिए एटीएम कार्ड का प्रयोग किया जाता है, इसे प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है, बैंक में अपना खाता खुलवाने पर ग्राहक को एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वह अपने पैसे निकाल सकता है और मार्केटिंग भी कर सकता है, एटीएम कार्ड में एक मैग्नेटिक लेयर चढ़ी हुई होती है, इसी लेयर के माध्यम से एटीएम मशीन हमारे खाते की पहचान करती है और हमको जरुरत होने पर पैसे निकालती है, बैंक द्वारा जो हमको कार्ड प्रदान किया जाता है, उस पर किसी कार्ड के ऊपर RuPay कार्ड लिखा होता है, तो किसी के ऊपर Visa Card लिखा होता है, आज हम इस पेज पर RuPay Debit Card और Visa कार्ड के विषय में इस पेज पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे

Visa Debit Card क्या है ?

अमेरिका की अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज कारपोरेशन  ने Visa Inc. को लांच किया है, इसके माध्यम से अंतराष्ट्रीय स्तर पर पैसे ट्रांसफर करने कि सुविधा प्रदान की जाती है, इसका प्रयोग विश्व स्तर में बहुत ही ज्यादा किया जाता है, भारत में भी कई बैंको में इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वीजा कार्ड में कुछ विशेष वीजा कार्ड आते है, जिसको प्लैटिनम वीजा कार्ड कहा जाता है, वीजा कार्ड इंटरनेशनल फाइनेंस में काम करता है, इसी में कुछ कार्ड को किसी देश के लिए भी निर्धारित किया जाता है अथार्त कार्ड होल्डर चाहे जिस देश का हो, वह जिस देश में होगा, केवल उसी देश की मुद्रा को एटीएम के माध्यम से निकाल सकता है, इसके लिए आप के खाते में पहले से पैसे होने चाहिए |

वीजा कार्ड में बैंक चार्ज अधिक रहता है और प्लैटिनम वीजा कार्ड का चार्ज साधारण वीजा कार्ड से भी अधिक होता है, अधिक सुविधा प्रदान करने के कारण इसका चार्ज अधिक होता है |

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

ADVERTISEMENT विज्ञापन

Rupay डेबिट कार्ड क्या है ?

भारत में RuPay कार्ड NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा इस कार्ड की शुरुआत की गयी थी |  Ru-Pay का अर्थ है, रूपए का भुगतान, हमारे देश में जनधन योजना के अंतर्गत बहुत से बैंक खाते खोले गये है, इसके अंतर्गत सभी बैंक ग्राहक को ATM कार्ड के रुप में RuPay डेबिट कार्ड दिया गया है, इसके माध्यम से आप भारत में सभी जगह ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, NPCI ने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए के लिए भीम एप्लीकेशन को लांच  किया है |

रूपए डेबिट कार्ड के माध्यम से आप भारत में कही भी Online Payment कर सकते है, इसके माध्यम से आप भारत में सभी प्रकार की UPI सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते है, इसमें पेमेंट गेटवे पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए कुछ चार्ज लगाते है, जो अन्य कार्डो की अपेक्षा आधे से भी कम है, यदि आपको भारत में ही पैसो का लेन- देन करना है, तो RuPay डेबिट कार्ड सबसे अच्छा विकल्प है, भारत में लगभग सभी सरकारी बैंक रुपे डेबिट कार्ड प्रदान करती है, इसके माध्यम से आप अपना बिजली का बिल जमा कर सकते है, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है , ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है,यह सब आप भारत में रूपए कार्ड की सहायता से आसानी से कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको RuPay Debit Card और Visa के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे