UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन कैसे करे

UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन 

वर्तमान समय भारत सरकार नें ‘एम्पोलायी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन’ (EPFO) के माध्यम से सभी ईपीएफ धारको की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है | इस पोर्टल में यूएएन लॉग इन करके आप अपनी पर्सनल डिटेल और अपनें ईपीएफ खाते को संचालित कर सकतें हैं, इसके द्वारा आप बैलेंस इन्क्वायरी, नाम, पता, जन्म तिथि, ईपीएफ स्टेटमेंट इत्यादि सब ऑनलाइन ही चेक कर सकतें हैं, यदि आप अपनें ईपीएफ खाते में यूएएन रजिस्ट्रेशन और यूएएन एक्टिवेशन करना चाहतें हैं, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: डीमैट अकाउंट क्या होता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सेविंग अकाउंट (बचत खाता) क्या होता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यूएएन (UAN)

यूएएन का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हैं | यह एक ऐसा नंबर हैं, जिसकी सहायता से आप अपनें पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन संचालित कर सकते हैं | यूएएन एक यूनिक नंबर होता हैं, जिसके माध्यम से आप ईपीएफ में यूएएन लॉग इन कर सकतें हैं | यूएएन  मेम्बर पोर्टल से ईपीएफ बलेंस चेक करना, अपनें पुरानें ईपीएफ अकाउंट से नए ईपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना, पीएफ विड्राल   जैसे कार्य आसानी से कर सकतें हैं, अथार्त यूएएन  से आप वह सब कार्य कर सकतें हैं, जो ईपीएफ अकाउंट में करने पड़ते हैं |

ये भी पढ़े: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ? 

रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • रजिस्टर मोबाईल नंबर ईपीएफओ के समय दिया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए
  • यूएएन नंबर होना आवश्यक है, यह नंबर आपकी वेतन पर्ची पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा
  • यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं हैं, तो ईपीएफ आईडी होना आवश्यक हैं, यह आपकी वेतन पर्ची पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा
  • यदि आपके पास यूएएन नंबर या ईपीएफ नंबर नहीं हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैं
  • यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर भी नहीं हैं, तो पैन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं

ये भी पढ़े: मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यूएएन पता करना

यूएएन (UAN) एक्टिवेशन करनें हेतु आपको अपना UAN नंबर की जानकारी होना आवश्यक है, यदि आपको अपना UAN number नंबर की जानकारी नहीं है, तो इस प्रकार अपना UAN नंबर प्राप्त कर सकते है-

  • एम्प्लायर (Employer) के माध्यम से -अपने एम्प्लायर से (HR Department) से आप अपना UAN number ज्ञात कर सकते
  • पेमेंट स्लिप से – आपके पेमेंट स्लिप  पर लिखा हुआ मिल जाएगा
  • ईपीएफ पोर्टल के माध्यम से – आप इस वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएँ और ‘Know your UAN Status’ tab से आप अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि अंकित कर आसानी से UAN नंबर ज्ञात कर सकते है

ये भी पढ़े: आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक कैसे करें

यूएएन नंबर स्वयं जनरेट करें

  • यदि आपके पास यूएनएन नंबर नहीं हैं, तो आप स्वयं इसको जनरेट कर सकतें हैं, इसके लिए आपको इस यूआरएल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होगा
  • अब आपको Online Adhar Verified UAN Allotment के टैब पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, इसके बाद आपकें मोबाइल पर एक एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा
  • ओटीपी डालनें के उपरांत आपको आगे की जानकारी भरनी होगी और आपको यूएनएन नंबर प्राप्त हो जायेगा

नोट- आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा ओटीपी उसी पर आएगा |

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यूएनएन एक्टिवेशन (UAN ACTIVATION)

आप अपना यूएएन एक्टिवेशन तीन प्रकार से कर सकते है, जो इस प्रकार है –

  • ईपीएफओ पोर्टल से यूएएन एक्टिवेशन
  • मोबाइल द्वारा एसएमएस के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन
  • ईपीएफ एप के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ईपीएफओ पोर्टल से यूएएन एक्टिवेशन

स्टेप 1- यूएएन एक्टिवेशन पोर्टल की वेबसाइट  EPF member E-seva ओपन करे

UAN

स्टेप 2- यूएएन लॉग इन के नीचे important links section से  एक्टिवेट यूएएन आप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 3- इस फार्म में सभी जानकारी अंकित करे (यूएएन, मेम्बर आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड में किसी एक का चुनाव करे)

UAN

स्टेप 4- सभी जानकारियां अंकित करनें के पश्चात  Get Authorization Pin पर क्लिक करे

स्टेप 5- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा, जिसके अंकित करे और Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करे

स्टेप 6- इसके पश्चात आपको आपका UAN number activate हो जाने के बारे में बताया जाएगा, और आपके फ़ोन पर एसएमएस के माध्यम से यूएनएन लॉग इन का पासवर्ड भेजा जाएगा जिसकी सहायता से आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |

ये भी पढ़े: IFSC Code क्या है

एसएमएस के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन

स्टेप 1- एसएमएस द्वारा यूएएन एक्टिवेशन करनें हेतु अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करना आवश्यक है

स्टेप.2- फ़ोन  मेसेज सेक्शन से New Message पर जाए और EPFOHO UAN <first three letters of the preferred language> टाइप करे

uan sms

स्टेप.3- अब यह मैसेज  7738299899 यह नंबर पर सेंड कर दे

स्टेप.4- आपको रिप्लाई में आपका UAN एक्टिवटे  हो जाने का मैसेज प्राप्त हो जायेगा

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

ईपीएफ एप से यूएएन एक्टिवेशन

स्टेप.1- सबसे पहले आपको playstore से m-epf app अपने फोन में डाउनलोड करे

स्टेप.2- एप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे, होम स्क्रीन पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे

uan

स्टेप.3- यूएएन एक्टिवेशन करने कर लिए MEMBER option पर क्लिक करना होगा

स्टेप.4- ओपन हुए स्क्रीन पर अब आपसे पूछी गयी जानकारी अंकित करे

स्टेप.5- आपके मोबाइल पर ए हुए ओटीपी को फिल करे

स्टेप.6- ओटीपी डालने के पश्चात Activate Uan पर क्लिक्क करे

uan2

इस प्रकार आप अपनें ईपीएफ एप पूर्ण रूप से लॉग इन हो चुका है । इस एप से अब आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है और पीएफ पासबुक देख सकते है ।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

यहाँ पर हमनें आपको यूएएन रजिस्ट्रेशन और यूएएन एक्टिवेशन के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे 

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ये भी पढ़े: RuPay Debit Card और Visa Card क्या है