डीमैट अकाउंट क्या होता है

डीमैट अकाउंट से सम्बंधित जानकारी 

किसी भी व्यापार में पैसे के निवेश से पैसे में बढ़ोत्तरी होती है, इन्हीं व्यापार में शेयर मार्केट एक प्रसिद्ध व्यापार है, यह व्यापार जोखिम युक्त होता है | इसमें कम्पनी के शेयर बेचे व खरीदे जाते है | शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने के लिए आपको डीमेट एकाउंट की आवश्यकता होती है | डीमेट एकाउंट के माध्यम से ही आप शेयर का लेन-देन एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में कर सकते है | डीमेट एकाउंट की उपयोगिता को प्रमुख स्थान देते हुए वर्तमान समय में इसके विषय में जानकारी होनी अति आवश्यक है, डीमैट अकाउंट क्या होता है ये कैसे काम करता है ? इसके विषय में आपको यहाँ विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: बिजनेस की शुरुआत कैसे करे

ये भी पढ़े: शेयर मार्केट क्या है ये कैसे काम करता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डीमैट अकाउंट क्या होता है  ?

जिस प्रकार से एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे के लेन- देन के लिए हमारे पास एक बैंक एकाउंट होना चाहिए, उसी प्रकार से शेयर को बेचने व ग्रहण करने के लिए हमारे पास एक डीमैट एकाउंट की आवश्यकता होती है |

डिमैट एकाउंट में शेयर का डिजिटल आदान-प्रदान किया जाता है | उसी के अनुरूप हमे धन की प्राप्ति होती है, यदि शेयर बेचने पर हमे लाभ होता है, तो हम उसे बेच देते है, यदि किसी शेयर की कीमत कम हो रही है, इस अवस्था में अधिक हानि से बचने के लिए डीमैट अकाउंट के माध्यम से शेयर को बेच दिया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इसलिए मूल रूप से हम कह सकते है, यदि हमे शेयर मार्केट में निवेश करना है, तो हम केवल डिमैट एकाउंट के माध्यम से ही निवेश कर सकते है |

ये भी पढ़े:IFSC Code क्या है

यह कैसे काम करता है ?

आप जब किसी शेयर को डीमैट एकाउंट द्वारा खरीदते है, तो ब्रोकर शेयर को आपके डीमैट एकाउंट  में क्रेडिट कर देता है, यह आपके होल्डिंग के विवरण में प्रदर्शित होता है | यदि आप इंटरनेट प्लेटफॉर्म की सहायता से शेयर मार्केट में निवेश करते है, तो आप ऑनलाइन अपनी होल्डिंग्स को देख सकते है | ब्रोकर शेयरों को T+2 पर आपके डीमैट एकाउंट में क्रेडिट कर देता है, वह क्रेडिट ट्रेडिंग डे + 2 दिन के पश्चात होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यदि आप अपने शेयरों को बेचना चाहते है, तो आपको अपने ब्रोकर को बेचने का निर्देश देना पड़ता है, निर्देश में आपको बिके हुए स्टॉक का विवरण भरना पड़ता है | आपके खाते में शेयर डेबिट हो जाता है और आप बिके हुए शेयरों के लिए पैसे का भुगतान करते हैं | शेयर मार्केट में यदि आप ऑनलाइन भुगतान करते है, आप के खाते में डेबिट और राशि का क्रेडिट स्वतः ही प्रदर्शित होता है |

ये भी पढ़े:*99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

डीमैट एकाउंट से लाभ

  • डीमैट एकाउंट से आप शेयर को भौतिक रूप से नहीं रखना होता है, यह केवल डिजिटल रूप में रहता है
  • डीमैट एकाउंट से आप एक शेयर भी खरीद और बेच सकते हैं
  • शेयर को बेचने और खरीदने में किसी भी प्रकार की स्टांप ड्यूटी की आवश्यकता नहीं होती है
  • डीमैट एकाउंट से हस्तांतरण विलेख की आवश्यकता नहीं होती है

ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?

यहाँ हमने डीमैट खाते के बारे में जानकारी साझा की है। यदि इस सूचना से संबंधित कोई सवाल हो या अधिक जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का उत्सुकता से इंतजार करते हैं।

ये भी पढ़े: नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ये भी पढ़े: होम लोन कैसे ले – ब्याज दर, जरूरी कागजात की जानकारी

ये भी पढ़े: पेपल (Paypal) क्या है ? पेपल अकाउंट या खाता कैसे बनाये