बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

Bank Cheque (बैंक चेक) कैसे भरे ?

वर्तमान समय में चेक का उपयोग अधिक किया जाने लगा है, क्योंकि कैश लेने और देने में काफी समस्या होती है | साथ ही सरकार द्वारा भी कम से कम कैश उपयोग करने की सलाह निरंतर दी जा रही  है, जिसके कारण लगभग लोग ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, नेफ्ट, चेक आदि से धन का आदान-प्रदान कर रहे है | जब आप  बैंक में नया अकाउंट ओपन करते है, जिनमें कुछ बैंक   अनिवार्य रूप से चेक प्रदान करते हैं,  इसके साथ ही आप आवश्यकता के अनुसार बैंक में चेक के लिए आवेदन कर सकते है |

यदि आपने कभी चेक के माध्यम से ट्रांजैक्शन नहीं किया है, अथवा आप चेक का उपयोग कम करते हैं, तो आपको चेक भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है | गलत तरीके से चेक भरने पर आपके चेक का दुरुपयोग होने की संभावना रहती है, साथ ही चेक बाउंस भी हो सकता है | बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ? हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी तथ्यों के बारे में जानकारी दे रहे है, जिन्हें चेक भरते समय आप को ध्यान रखना आवश्यक है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

ये भी पढ़े: मंथली एवरेज बैलेंस (Monthly Average Balance) क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

चेक क्या होता है ?

चेक (Cheque) एक विशेष प्रकार का कागज होता है, जिस पर एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी अंकित होती   है, जिसकी सहायता  से खाता धारक बैंक को आदेश देता है, कि जिस व्यक्ति / संस्था / कम्पनी के नाम पर चेक दिया है, उसे खाताधारक के बैंक अकाउंट से भुगतान कर दिया जाए |

चेक पर अंकित जानकारी

बैंक चेक पर बहुत सारी जानकारी नंबर और अक्षरों में प्रिंट होती है | बैंक चेक के ऊपर सबसे पहले आपका बैंक IFSC कोड लिखा होता है, जिससे आपकी बैंक ब्रांच की जानकारी प्राप्त होती है | उसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर चेक के ऊपर लिखा हुआ होता है | चेक के नीचे वाली साइड पर कुछ नंबर लिखे हुए होते है, जिनमें से पहले 6 नंबर आपके चेक के नंबर को दर्शाते हैं, अर्थात यह आपका चेक नंबर होता है |

पहले 6 नंबरों के बाद, आगे के 9 नंबरों को हम MICR कोड कहते हैं | MICR कोड को हम संक्षेप में “Magnetic Ink Character Recognition” कहते हैं | 9 नंबर MICR कोड आगे तीन भागों में बटा होता है, जिनमें से पहले तीन नंबर बैंक की लोकेशन की जानकारी देते हैं, बीच के तीन नंबर बैंक के नाम को दर्शाते हैं |   प्रत्येक बैंक का एक अलग तीन नंबर का मशीन कोड होता है, यह तीन अंक बैंक ब्रांच की जानकारी देते हैं | 9 नंबर MICR कोड के बाद, 6 नंबर अकाउंट ID कोड होता है, जिसमें आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी छुपी होती है | सबसे अंत के दो अंक ट्रांजैक्शन आईडी कहलाते हैं, इन अंको की सहायता से मशीन को आसानी से ज्ञात हो जाता है, कि आपका चेक लोकल चेक है या किसी अन्य स्थान का है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें

बैंक चेक कैसे भरे

बैंक चेक भरनें से सम्बंधित जानकारी इस प्रकार है –

पे (Pay) के स्थान पर नाम लिखे

cheque

किसी भी बैंक के चेक सबसे पहले ऊपर की साइड Pay का लिखा होता है, जिसका अर्थ यह है, कि जिस व्यक्ति को आप पैसे का भुगतान करना चाहते है, उसका नाम यहाँ लिखना होगा | अधिकांश लोग यह नहीं समझ पाते कि Pay के स्थान पर क्या लिखे | चेक भरते समय यह ध्यान रखे कि, चेक पर कही भी ओवररायटिंग नहीं होनी चाहिए | अन्यथा आपका चेक बैंक द्वारा अमान्य कर दिया जायेगा |

ये भी पढ़े: क्या है स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया

भुगतान राशि अंकित करे

cheque

चेक पर नाम भरनें के बाद अब आपको Rupees के स्थान पर पैसे भरना है, जितना आप भुगतान करना चाहते है | पैसे लिखने के बाद only अवश्य लिखे, ताकि जिसे आप चेक दे रहे है, वह चेक पर अंकित धनराशि से अधिक पैसे न निकाल सके |

चेक में Date और Signature भरे

चेक में पैसे और नाम भरने के पश्चात अब आपको चेक में सिग्नेचर (Signature) अर्थात साईन करना है | जहा पर signature या  authorized लिखा है, उसके ऊपर आपको वही साईन करना है जो आपने बैंक में दे रखा है, क्योंकि हस्ताक्षर का मिलन ना होनें पर चेक कैंसिल हो जायेगा | इसके बाद ऊपर की साइड में जहा Pay लिखा है, उसके ऊपर दो तिरछी लाइनें खीच A/c Payee लिख दे | ऐसा करनें से चेक पर अंकित धनराशि सिर्फ लिखे हुए नाम के अकाउंट में भेज दिया जायेगा |

ये भी पढ़े: होम लोन कैसे ले – ब्याज दर, जरूरी कागजात की जानकारी

यहाँ पर हमनें बैंक चेक भरने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ये भी पढ़े: क्या है Unified Payment Interface

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे