आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

भारत का हर नागरिक आधार कार्ड से भली भांति परिचित है। क्योंकि भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड (AADHAR CARD) बनवाना बहुत जरूरी हो गया है। बड़े से लेकर छोट बच्चों तक सभी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस कार्ड का प्रयोग आपकी पहचान बताने के साथ है सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य किया गया है।

इसलिए आज यह प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता बन गया है। आधार कार्ड का पंजीकरण निर्धारित स्थानों पर किया गया है, ताकि  इसके डाटा में किसी भी प्रकार का संशोधन अथवा गलत प्रयोग न कर सके। नागरिकों की सुरक्षा के लिए आधार कार्ड की प्रक्रिया को कई सिक्योरिटी लेयर से सुरक्षित किया गया है। वर्तमान समय में हम अपना आधार कार्ड इन्टरनेट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। हम अपने इस लेख में आधार कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित जानकारी स्टेप बाई स्टेप बता रहे है ।

ये भी पढ़े: अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

ये भी पढ़े:ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आधार कार्ड डाउनलोड करना

  1. आधार संख्या या आधार नंबर की सहायता से – 

  • आपको अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपको यहां कई भाषाओं के लिए विकल्प दिखाई देंगे। आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
  • भाषा का चुनाव करने के बाद अब स्क्रीन पर आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं। इनमें से हमें सबसे ऊपरी बाएं कोने पर दिया गया विकल्प MY AADHAR पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप MY AADHAR पर क्लिक करते हैं आपको यहां कई विकल्प दिखाई देंगे आपको इनमें से DOWNLOAD AADHAR  पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप DOWNLOAD AADHAR पर क्लिक करते हैं वैसे ही आप एक नई वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर आ जाते हैं। 
  • इस वेबसाइट पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको DOWNLOAD AADHAR का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई विकल्प नजर आएंगे।
  • आप अपने AADHAR NUMBER, ENROLLMENT NUMBER और VIRTUAL ID नंबर की सहायता से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपको आधार नंबर पता है तो आपको AADHAR NUMBER वाला ऑप्शन चुन लेना है। आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको इसी के ठीक नीचे दिया गया Captcha Code  दर्ज करना है। 
  • Captcha Code दर्ज करने के बाद आप नीचे की ओर दिए गए SEND OTP बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे कुछ ही सैकंड्स के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एक खाली बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना है।
  • यहां आपको एक विकल्प भी दिखाई देगा ये विकल्प होगा – Do you want a masked Aadhar
  • Do you want a masked Aadhar इसका मतलब है कि आप अपने आधार को ऐसी जगह पर दे रहे हो जहां पर आप अपने आधार नंबर की जानकारी नहीं देना चाहते हो तो आपको इस विकल्प को चुन लेना है, अन्यथा छोड़ देना है।
  • इसके बाद आपको Verify and Download के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। 
  • जैसे ही आप Verify and Download पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका आधार कार्ड आपके डिवाइस में PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा और डाउनलोड सेक्शन में जाकर आप उसे देख सकते हैं।
  • आपकी डिवाइस में जो आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड होगी इस पर एक पासवर्ड लगा होगा, जिसके बिना यह फाइल ओपन नहीं होगी।
  • पासवर्ड हमेशा आपके नाम के शुरू के चार अंग्रेजी अक्षर कैपिटल लैटर्स में और इसके बाद आपके जन्म का वर्ष होगा।
  • जैसे कि यदि आपका नाम ASHISH SAINI है और आपकी जन्म तिथि 26/02/1991 है, इसमें आपका पासवर्ड ASHI1991 होगा
  1. ENROLLMENT ID आधार कार्ड डाउनलोड करना-

    ENROLLMENT ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको शुरूआती में वो ही स्टेप फॉलो करने हैं जो कि आपके आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए किए थे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Download Aadhar का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई विकल्प नजर आएंगे।
  • आप अपने ENROLLMENT ID की सहायता से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ENROLLMENT ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ENROLLMENT ID पर क्लिक करना है।
  • इसके लिए आपको आधार बनावते समय जो रसीद दी गई थी वो अपने साथ रखनी है। उसी पे ENROLLMENT ID लिखी होती है।
  • ENROLLMENT ID 14 अंकों की होती है लेकिन यहां आपको 28 अंक दर्ज करने के लिए कहा जाता है। इन 28 अंको में 14 अंक ENROLLMENT ID के और 14 नंबर तारीख और समय के होते हैं। 
  • तारीख और समय आपके ENROLLMENT रसीद पर ही लिखे होते हैं। यदि आपकी रसीद 2/ 08/ 2022 को काटी गई थी तो आपको ENROLLMENT ID के खाने में ENROLLMENT ID संख्या के तुरंत बाद ये तारीख उल्टी दर्ज करनी है। उदाहरण के तौर पर आप 2 /08 /2022 को 20220802 दर्ज करेंगे अर्थात् पहले वर्ष फिर महीना और फिर तारीख।
  • तारीख दर्ज करने के तुरंत बाद आपको समय दर्ज करना है जो कि आपकी एनरोलमेंट रसीद पर ही दिया गया होता है। यदि आपकी रसीद का समय 11:07ः31 है तो आपको तारीख के बाद 110731 दर्ज कर देना है।
  • दर्ज करने के बाद आपको इसी के ठीक नीचे दिया गया Captcha Code दर्ज करना है। 
  • Captcha Code  दर्ज करने के बाद आप नीचे की ओर दिए गए SEND OTP बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे कुछ ही सैकंड्स के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एक खाली बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना है।
  • यहां आपको एक विकल्प भी दिखाई देगा ये विकल्प होगा – Do you want a masked Aadhar
  • Do you want a masked Aadhar इसका मतलब है कि आप अपने आधार को ऐसी जगह पर दे रहे हो जहां पर आप अपने आधार नंबर की जानकारी नहीं देना चाहते हो तो आपको इस विकल्प को चुन लेना है, अन्यथा छोड़ देना है।
  • इसके बाद आपको Verify and Download के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। 
  • जैसे ही आप Verify and Download पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका आधार कार्ड आपके डिवाइस में PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा और डाउनलोड सेक्शन में जाकर आप उसे देख सकते हैं।
  • आपकी डिवाइस में जो आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड होगी इस पर एक पासवर्ड लगा होगा, जिसके बिना यह फाइल ओपन नहीं होगी।
  • पासवर्ड हमेशा आपके नाम के शुरू के चार अंग्रेजी अक्षर कैपिटल लैटर्स में और इसके बाद आपके जन्म का वर्ष होगा।
  • जैसे कि यदि आपका नाम ASHISH SAINI है और आपकी जन्म तिथि 26/02/1991 है, इसमें आपका पासवर्ड ASHI1991 होगा
  1. (VIRTUAL ID)वर्चुअल आईडी से आधार डाउनलोड करना-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी VIRTUAL ID पता होनी चाहिए। यदि आपको VIRTUAL ID नहीं पता है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/  इस वेबसाइट पर जाना है। 
  • इस साइट पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इन विकल्पों में से VID GENERATOR ऑप्शन को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर GENERATE VID का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यह ऑप्शन चुनकर। नीचे दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको Captcha Code दर्ज करना और इसके बाद SEND OTP  पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप SEND OTP पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • आपको यह ओटीपी दर्ज करना है और दर्ज करने के कुछ ही देर बाद आपको SMS के द्वारा आपकी वर्चुअल आई डी भेज दी जाएगी। 
  • इस वर्चुअल आईडी को प्राप्त करने के बाद आपको सारे स्टेप वैसे ही फॉलो करने के हैं जैसे आपने आधार नंबर और एनरोलमेंट संख्या की सहायता से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए किए थे।
  • आपको फिर से https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर आना है।
  • इस वेबसाइट पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको डाउनलोड आधार का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई विकल्प नजर आएंगे।
  • आप VIRTUAL ID की सहायता से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपको वर्चुअल आईडी पता है तो आपको वर्चुअल आईडी वाला ऑप्शन चुन लेना है। वर्चुअल आईडी  नंबर दर्ज करने के बाद आपको इसी के ठीक नीचे दिया गया कैप्चा कोर्ड दर्ज करना है। 
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आप नीचे की ओर दिए गए सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे कुछ ही सैकंड्स के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एक खाली बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना है।
  • यहां आपको एक विकल्प भी दिखाई देगा ये विकल्प होगा – Do you want a masked Aadhar
  • Do you want a masked Aadhar इसका मतलब है कि आप अपने आधार को ऐसी जगह पर दे रहे हो जहां पर आप अपने आधार नंबर की जानकारी नहीं देना चाहते हो तो आपको इस विकल्प को चुन लेना है, अन्यथा छोड़ देना है।
  • इसके बाद आपको Verify and Download के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। 
  • जैसे ही आप Verify and Download पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका आधार कार्ड आपके डिवाइस में PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा और डाउनलोड सेक्शन में जाकर आप उसे देख सकते हैं।
  • आपकी डिवाइस में जो आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड होगी इस पर एक पासवर्ड लगा होगा, जिसके बिना यह फाइल ओपन नहीं होगी।
  • पासवर्ड हमेशा आपके नाम के शुरू के चार अंग्रेजी अक्षर कैपिटल लैटर्स में और इसके बाद आपके जन्म का वर्ष होगा।
  • जैसे कि यदि आपका नाम ASHISH SAINI है और आपकी जन्म तिथि 26/02/1991 है, इसमें आपका पासवर्ड ASHI1991 होगा

इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन तरीकों के बारे में बताया। पहला तरीका अधार नंबर द्वारा दूसरा तरीका एनरोलमेंट नंबर द्वारा और तीसरा तरीका वर्चुअल आईडी द्वारा। उम्मीद है कि आपको यह लेख आधार कार्ड डाउनलोड करने में काफी मदद करेगा। यदि आप इस विषय में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमें आपके सुझावों का इंतजार है।