पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

भारत सरकार ने पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) एक विशिष्ट पहचान पत्र को सभी के लिए जारी किया है, पैन कार्ड स्थान बदलने के साथ नहीं बदलता है, एक बार जारी किये जाने के बाद यह हमेशा के लिए रहता है, आयकर अधिनियम 139A के अंतर्गत पैन कार्ड जारी किया जाता है, यह कार्ड भारत में निवेश करने वाले व्यक्तियों को भी प्रदान किया जाता है, पैन कार्ड भारतीय नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं, पैन कार्ड में अंकित नंबर अल्फान्यूमेरिक होते है अथार्त कुछ इंग्लिश अल्फाबेट और कुछ गणित की संख्या के अंक होते है, आज हम इस पेज पर आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विषय में विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: Online FIR कैसे दर्ज करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कैसे बनवाए Online ID Voter Card

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

पैन कार्ड को दो सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किया जाता है, इनमे से पहली NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड ) और दूसरी यूटीआईआईटीएसएल (UTIITSL) इन्ही दो संस्थाओ के माध्यम से  पैन कार्ड में सुधार और नए पैन के लिए आवेदन किया जाता है |

1.सर्वप्रथम NSDL की वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें https https://tin.tin.nsdl.com/pan/form49A.html |

2.इसके पश्चात “Apply for a new PAN” पर क्लिक करके “individual” पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा, इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट करना होगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.इसमें आपको अपना नाम ,पिता का नाम,अपना पता ,उम्र, लिंग की जानकारी देनी होगी |

ये भी पढ़े: किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे ?

4.इसके बाद आपको AO कोड भरना, AO कोड से अर्थ किसी एरिया का कोड और उससे जुडी जानकारी से सम्बंधित है, आप AO कोड की जानकारी इस लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते है  https://tin.tin.nsdl.com/pan2/servlet/AOSearch |

5.यहाँ पर जाकर अपने शहर के पहले इंग्लिश अल्फाबेट के जरिये आप शहर का AO कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते है,  AO कोड प्राप्त करने के बाद उसको AO कोड वाले कॉलम में भर दे |

6.सारा विवरण भरने के पश्चात आपको इसका शुल्क 110 रुपये जमा करना होगा, इस शुल्क को आप क्रेडिट/डेबिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है |

7.शुल्क  सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आप को फाइनल सबमिट करना है, इसके लिए आप अपने आवेदन को एक बार पुनः जाँच ले, फिर कन्फर्म करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन से कॉन्टेक्ट्स नंबर का बैकअप कैसे बनाये ?

8.शुल्क भुगतान के बाद आपको acknowledgment नंबर प्राप्त होगा, इस नंबर के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, acknowledgment नंबर के द्वारा आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा, जिसका आप प्रिंट निकाल ले, इस फॉर्म पर आप दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो को लगा कर, निर्धारित किये गए स्थान पर हस्ताक्षर करके, इसमें आप अन्य डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि को लगाकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज दे, यह प्रक्रिया फॉर्म सबमिट होने के बाद 15 दिन के अंदर भेजना होता है |

9.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास पहुँचने के बाद आपको नया पैन कार्ड जारी होने में एक महीने से 45 दिन तक का समय लग सकता है, इस बीच में आप अपने आवेदन की जानकारी को  Track order/status के माध्यम से प्राप्त कर सकते है  |

ये भी पढ़े: गूगल में फोटो अपलोड कैसे करे ?

यहाँ पर हमनें आपको पैन कार्ड के लिए पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

ये भी पढ़े: काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग कैसे यूज़ करे ?

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फार्म कैसे भरे