वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) या पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये

वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) ऑनलाइन कैसे बनवाये

भारत में वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की काफी उपयोगिता है । यह मतदान के साथ ही मुख्य रूप से पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूफ का कार्य भी करता है । पूर्व में वोटर कार्ड बनवाने के लिए हमें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था,  क्योंकि वोटर कार्ड बनवाने के लिए हमें अपने डॉक्यूमेंट लेकर नजदीकी कोर्ट में जाना पड़ता था और वहां अपने दस्तावेज जमा करवाकर अपना वोटर कार्ड बनवाना पड़ता था, जिसमें समय के साथ-साथ लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, परतु वर्तमान में आप अपना वोटर कार्ड घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ? वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करनें के बारें में आपको इस पेज पर जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड हेतु दस्तावेज (Documents)

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन हेतु आपको अपनी आयु और निवास से सम्बंधित एक- एक दस्तावेज तथा एक कलर पासपोर्ट-साइज़ फोटो की भी जरूरत आपको होगी, जिन्हें आपको स्कैन कर अपलोड कर सके, जो इस प्रकार है-

आयु (Age) से सम्बंधित दस्तावेज

ये भी पढ़े: अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

 निवास (Residence) से सम्बंधित दस्तावेज

  • करंट बैंक पासबुक/ किसान पासबुक/ पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक
  • राशन कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
  • लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट
  • लेटेस्ट राशन कार्ड/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का एड्रेस अंकित होना चाहिए । यह बिल या तो ऐप्लिकेंट के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए
  • भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के नाम पर रेजिडेंस पर भेजा गया कोई पोस्ट/पत्र/मेल

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यदि आयु 25 वर्ष से अधिक हैं

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 25 वर्ष से अधिक आयु के लोग आमतौर पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लेते हैं, इसलिए यदि आप पहली बार वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित करा रहे हैं, और आपकी आयु 25 वर्ष या उससे अधिक है, तो आपको अलग-से एक एफिडेविट जमा करना होगा, जिसमें लिखा होगा कि पूरे देश में आपका नाम कहीं भी वोटर लिस्ट में सम्मिलित  नहीं है ।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद उसमे आपको Apply Online For Registration Of New Voter पर क्लिक करे
  • अब आपको फार्म 6 ओपन होगा, जिसमे सभी जानकारियां अंकित करना है, जो इस प्रकार है-

ये भी पढ़े: खसरा खतौनी व नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

फार्म 6 का प्रारूप 

voterid farm

  • राज्य (State) को चुने
  • विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र (Assembly/Parliamentary Constituency) का चयन करे
  • नाम (Name) सही से भरे
  • लिंग (Gender) को चुने
  • जन्म तिथि (Date of Birth) अंकित करे
  • राज्य (Select State) का चयन करे
  • जिला (District) का चयन करे
  • पिता/माता/ पति का नाम (Father’s/Mother’s/ Husband’s Name spelling) भरे
  • क्या संबंध (Relation) है, चयन करे ।
  • आपका पूरा पता (Address) है उसे उसके स्थान में भरे, और जहाँ पर लाल (*) का संकेत है, उसे आपको भरना अनिवार्य है
  • मोबाइल नम्बर (Mobile no) अवश्य अंकित करे ताकि आपको आपकी वोटर कार्ड के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सके
  • आपके माता /पिता /पति में से किसी का भी वोटर कार्ड बन चुका है, उनसे सम्बंधित जानकारी अंकित करे
  • अपना स्कैन फोटो सबमिट करे, पासपोर्ट साइज फोटो 100 kb के कम ही रखे
  • पहचान प्रमाण (Identity Proof) इसमें आप अपना आधार कार्ड अपलोड करें
  • पता प्रमाण (Address Proof ) में आप बिजली का बिल, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल आदि स्कैन कर दल सकते है
  • घोषणा (Declaration) को ठीक से पढ़े, और सही जानकारिय ही अंकित करे
  • स्थान (Place) इसमें आप अपने स्थान का नाम दल दें
  • फार्म भरनें की तिथि (Date) अंकित करे
  • सबसे अंत में आपको सबमिट (Submit) पर क्लिक्क करना है, परन्तु सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर ले यदि सब ठीक है तो SUBMIT कर कर दें ।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ ?

अब आपकी रिक्वेस्ट निर्वाचन आयोग तक पहुँच चुकी है, अब वो इसे वेरीफाई करेंगे फिर आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर आपके एड्रेस पर पोस्ट कर दिया जायेगा |

यहाँ पर हमनें आपको Online ID Voter Card के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ये भी पढ़े: Online FIR कैसे दर्ज करे

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

ये भी पढ़े: जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर कैसे सेव करे ?