इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर कैसे बने

इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर

भारत सरकार की आय का प्रमुख स्त्रोत इनकम टैक्स या आयकर विभाग है, इसका कार्य सीबीडीटी (CBDT) अर्थात केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा देखा जाता है, प्रत्यक्ष करों के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को इनकम टैक्स ऑफिसर्स देखते है, इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर्स की  महत्वपूर्ण  भूमिका होती है, हमारे देश में आयकर अधिकारी को अच्छे वेतन के साथ-साथ सम्मान भी अधिक मिलता है, जिसके कारण छात्रों में इस पद को प्राप्त करनें में काफी रूचि देखनें को मिलती है, यह पद छात्रों के करियर के लिए एक बेहतर विकल्प है, यदि आप इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहते है, तो इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

इनकम टैक्स अधिकारी बननें हेतु शैक्षिक योग्यता (Qualification)

आयकर विभाग में अधिकारी बननें के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना अनिवार्य ‌है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आयु मापदंड (Age Limit)

इनकम टैक्स अधिकारी पद के लिए आवेदन करनें के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है, आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में  एससी, एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष तथा पीडब्लूडी को दस वर्ष की छूट प्राप्त होती है |

शारीरिक योग्यता‌

पुरुष महिलाएं
उँचाई  – 157.5 सेमी उँचाई ( height ) – 152 सेमी |
सीना फुलाया हुआ – 81 सेमी वजन ( Weight ) – 48 सेमी |
पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी तय करना पैदल चलकर 20 मिनिट मे 1 Km दूरी |
साइक्लिंग कर के‌ 30 मिनिट मे 8km दूरी तय करना साइक्लिंग कर के‌ 20 मिनिट मे 3 Km दूरी तय करना |

ये भी पढ़े: SDM Officer कैसे बने

इनकम टैक्स अधिकारी बननें हेतु परीक्षा 

आयकर विभाग में ‌ अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है, एसएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है, तथा यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • प्रारम्भिक परीक्षा  (Preliminary Exam )
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam )
  • साक्षात्कार (Interviews)

1.प्रारम्भिक परीक्षा 

प्रारम्भिक परीक्षा आयकर अधिकारी बननें के लिए पहला चरण होता है,  आवेदन करनें के पश्चात आवेदको को इस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है, प्रारम्भिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है, पहले प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धिमत्ता से तथा दूसरे प्रश्न पत्र में अंकगणित से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

प्रारम्भिक परीक्षा  पैटर्न   

विषय प्रश्न स०  अंक समय
जनरल इंटेलिजेंस और  जनरल अवेयरनेस 100 100 2 घंटे
अंकगणित 100 100 2 घंटे

2.मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होते है, इस परीक्षा में सामान्य अध्यन, भाषा, संचार कौशल और लेखन से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

मुख्य परीक्षा पैटर्न    

विषय अंक समय
सामान्य अध्ययन 200 3 घंटे
इंग्लिश 100 2 घंटे 20 मिनट
अंकगणित 200 4 घंटे
भाषा 100 2 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन 200 2 घंटे 20 मिनट

ये भी पढ़े: PCS कैसे बनें 

3.साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, साक्षात्कार में व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान मूल्यांकन गुणों में से कुछ मानसिक सतर्कता, स्पष्ट और तार्किक प्रदर्शनी, आत्मविश्वास , विविधता, शक्तियों, न्याय के संतुलन,बौद्धिक स्तर का आकलन किया जाता है, साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी के मानसिक गुणों को प्रकट करनें का तरीका,उद्देश्य तथा बातचीत पर विशेष महत्व दिया जाता है,  अन्त में एक मेरिट सूची बनाई जाती है, जिसमें  सभी अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार रैंक प्रदान की जाती है, जिन आवेदको का नाम मेरिट में सम्मिलित किया जाता है, उन्हें आयकर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है ।

इनकम टैक्स अधिकारी का वेतन (Salary)

इनकम टैक्स अधिकारी को मासिक वेतन के रूप में 9,300 से 34,600 रुपए तक प्राप्त होती हैं, इसके अतिरिक्त उन्हें वाहन, कर्मचारी, निवास हेतु भवन आदि सुविधाए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है |

आवेदन फार्म (Application Form)

इनकम टैक्स अधिकारी बननें हेतु परीक्षा की अधिसूचना प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में जारी की जाती है, यह अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र, इन्टरनेट और अन्य प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है, जिसमें आवेदन सम्बन्धी सभी जानकारियां दी जाती है |

यहाँ आपको हमनें इनकम टैक्स अधिकारी (Income Tax Officer) बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़े: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे