PCS परीक्षा कैसे Qualify करे

PCS Exam की तैयारी कैसे करे

पीसीएस परीक्षा राज्यो द्वारा आयोजित होनें वाली सिविल सेवा परीक्षा है | प्रत्येक राज्य में विशेष नागरिक सेवा पदों के लिए पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं | यह पद राज्य सरकार के अंतर्गत होता हैं और इसमें स्थानांतरण (ट्रांसफर) राज्य की सीमा क्षेत्र के अंदर ही हो सकता हैं | इस परीक्षा से प्राप्त होने वाला पद समाज के बीच सदैव प्राथमिकता और गौरव की विषय वस्तु रही है, यदि आप भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आज हम आपको पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई करने के विषय में टिप्स प्रदान कर रहे हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: UPPSC सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी

पीसीएस परीक्षा की तैयारी के टिप्स

1.प्रत्येक अभ्यर्थी को उस राज्य से संबंधित इतिहास और भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए , इसके लिए आप को राज्य के समान्य ज्ञान, इतिहास और भूगोल की प्रमाणिक पुस्तकें ही पढ़नी चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.पीसीएस परीक्षा एक नागरिक सेवा परीक्षा है, इसलिए अभ्यर्थी को उच्च स्तर की मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए, आपकी मेहनत ही आपकों इस पद के लिए अग्रसर करेगी |

3.इस परीक्षा में आपको देश की नवीनतम घटनाक्रम और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की सही जानकारी होनी चाहिए , इसके लिए आपको प्रति दिन एक दैनिक अखबार पढ़नें की आवश्यकता हैं और टीवी पर न्यूज चैनल देखने की आदत बनानी पड़ेगी, जिससे की आप दैनिक घटनाक्रम से अपडेट रहें |

4.इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें सबसे अच्छी होती हैं, जिसके माध्यम से आप नोट बना कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

5.लगभग सभी राज्यों की पीसीएस परीक्षा में एक हिंदी का प्रश्न पत्र होता है, इसमें पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, शब्द रूप, समास आदि पूछे जाते हैं, इनमें अच्छे अंक प्राप्त करनें हेतु आपको व्याकरण की अच्छी समझ होनी चाहिए, तभी अन्य अभ्यर्थियों से आप प्रतियोगिता कर पाएंगे, क्योंकि इन प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च होता हैं |

6.किसी भी परीक्षा में सफल होनें के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक महत्व रखता हैं, प्रश्नों को हल करनें में लगनें वाले समय को कम करनें के लिए आपकों गणित के सूत्रों को कंठस्थ करना पड़ेगा, जिससे आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा | गणित में अंकगणित, अनुपात, लाभ और हानि, सांख्यिकी इत्यादि के प्रश्नों का समावेश होता हैं | आप पुरानें प्रश्नपत्रों के माध्यम से प्रश्नों की संख्या और अध्याय का अनुमान लगा सकतें हैं, कि किस भाग से सबसे अधिक प्रश्न परीक्षा में पूछे जातें हैं |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

7.इस परीक्षा में अभ्यर्थी को तीन खंडो में तीन निबंध लिखनें होते है, इसमें आपकी किसी विषय की समझनें की क्षमता को जांचा जाता हैं, निबन्ध लिखनें की शब्द सीमा सात सौ शब्द होती हैं, इसलिए आपको निबन्ध लिखनें का अभ्यास अच्छी तरह से करना पड़ेगा, आपके निबन्ध में आप कभी भी मुख्य टॉपिक से इधर- उधर न जायें अन्यथा आपको अच्छे अंक प्राप्त नहीं होंगे | इसके लिए आप इंटरनेंट की सहायता ले सकते है | यदि आप एक ही निबन्ध को अलग-अलग समय में कई बार लिखेंगे तो आप में लिखनें की क्षमता का विकास होगा और विषय की अच्छी समझ हो जाएगी | आपको इसकें लिए कई लेखकों की पुस्तकों को पढ़ना पड़ेगा और उनकें विचारों पर गहराई से ध्यान देना होगा |

8.इस परीक्षा में अभ्यर्थी के समान्य ज्ञान के स्तर को अच्छी तरह से जांचा जाता हैं, आपको अच्छे प्रकाशक और अच्छे लेखक की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए, ध्यान रहे की पुस्तक प्रमाणिक होनी चाहिए, अन्यथा गलत जानकारी के कारण आपकों निगेटिव मार्किंग का सामना करना पड़ सकता हैं | किसी भी प्रश्न का सही उत्तर की जाँच के लिए इंटरनेंट की सहायता लेना अति लाभदायक होगा |

9.अभ्यर्थी को पिछलें कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रो को हल करना चाहिए, जिससे आपको प्रश्नों का स्तर और पैटर्न को समझनें में सहायता होगी | प्रत्येक वर्ष के प्रश्नपत्र को हल करनें के उपरांत दो या तीन दिन के बाद दोबारा फिर उस प्रश्नपत्र को समय के अंदर हल करनें का प्रयास करे, इससें आपको प्रत्येक खण्ड में लगने वाले समय का अनुमान हो जायेगा | अब आपको इस लगने वाले समय को प्रति दिन कम करते रहना हैं , जिसका लाभ आपको मूल परीक्षा में अवश्य मिलेगा |

10.इस परीक्षा में अभ्यर्थी को अपना आत्मविश्वास और धैर्य बनाये रखनें की आवश्यकता हैं, आपको कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए, जिससे आप अपनी क्षमता का सही प्रयोग नहीं कर पाएंगे |

11. पीसीएस परीक्षा के लिए आप किसी अच्छे शिक्षक या कोचिंग का सहयोग ले सकते है, कोचिंग संस्थान से आप कमजोरियों का पता लगाकर दूर कर सकते हैं, आप अपनें शिक्षक और सहपाठियों के साथ समूह चर्चा में भाग लेकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकतें हैं |

12.इस परीक्षा की तैयारी इंटरनेंट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब का प्रयोग कर यात्रा के समय का सदप्रयोग किया जा सकता हैं और आपकी तैयारी भी सही समय पर हो जाएगी |

ये भी पढ़े:PCS कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई करनें के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे