पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करे

जो लोग जॉब करते हैं वे PF से बहुत भली भांति परिचित होंगे। हमने भी कहीं ना कहीं नौकरी पेशा लोगों को PF के बारे में अवश्य बात करते हुए सुना होगा। लोग बात करते हैं कि हमारी सैलरी का इतना हिस्सा PF अकाउंट के लिए कट जाता है। कुछ लोगों को इसकी जानकारी होती है कि PF क्या होता है और सैलरी में से क्यों काटा जाता है। 

लेकिन जो लोग जिनकी नई-नई नौकरी लगी होती है वे इसे लेकर असमंजस में रहते हैं कि आखिर PF क्या है और इसके लिए कितना पैसा हमारी सैलरी में काटा जाएगा या क्यों काटा जाएगा। यदि आपके मन में भी ऐसी ही कोई शंका है तो हमारे इस लेख में आप PF से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को प्राप्त कर पाएंगे।

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन कैसे करे

PF क्या है?

PF की फुल फॉर्म होती है Provident Fund और हिंदी में इसे भविष्य निधि कहा जाता है। PF हो हम EPF यानि Employee Provident Fund और कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से भी जानते हैं। यदि आप किसी प्राइवेट संस्थान में कार्य करते हैं तो आपके वेतन में से हर माह कुछ निश्चित राशि का पैसा आपके PF अकाउंट में जमा होता है। नौकरी पेशा लगभग सभी लोग PF एकाउंट की सहायता से अपनी आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए सुरक्षित रखते है। इसमें नियोक्ता भी धन का कुछ हिस्सा व्यक्ति के PF एकाउंट में जमा करता है।

इस प्रकार नौकरी करने वाले व्यक्ति की नौकरी काल के दौरान होने वाली बचत PF एकाउंट में जमा रहती है, जिससे भविष्य में वह अपने सपने पूरे कर सकता है। यह राशि वर्षों के उपरांत अधिक हो जाती है, जिसका स्टेटस देखना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है, PF एकाउंट का स्टेटस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से देख सकते है। PF का बैलेंस कैसे चेक करे एवं PF का पैसे कैसे निकाले – प्रक्रिया, नियम के विषय में इस पेज पर बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भविष्य निधि या PF क्यों जरूरी है?

कर्मचारी भविष्य निधि यानि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है। इस योजना का क्रियान्वन केन्द्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किया जाता है। यह योजना प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों में चलाई गई। इसके अनुसार जिस भी प्राइवेट कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं उनको दिए जाने वाले वेतन का कुछ हिस्सा ईपीएफ खाते में जमा होना चाहिए। इसके तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत हर माह पीएफ अकाउंट में जमा किया जाएगा। इतना ही हिस्सा कंपनी की ओर से आपके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाएगा। 

आपके पीएफ अकाउंट में जमा होने वाले पैसों पर आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट मिलता है। नियोक्ता के हिस्से में से 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना (Employee’s Pension Scheme- EPS) में चला जाता है, जबकि शेष 3.67 फीसदी हिस्सा EPF में निवेश किया जाता है। रिटायरमेंट के बाद पीएफ का पैसा कर्मचारियों को एकमुश्‍त और EPS का पैसा पेंशन के तौर पर मिलता है।

ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: UAN रजिस्ट्रेशन और UAN एक्टिवेशन कैसे करे

PF (Provident Fund)का बैलेंस कैसे चेक करे ?

PF का बैलेंस आप इस प्रकार चेक कर सकते है-

1.PF BALANCE जानने की प्रथम विधि

PF Balance

M- PF एप द्वारा –

  • आप प्ले स्टोर से M-PF नाम के एप को डाउनलोड करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करते हैं तो आपको Member विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको Balance या PASSBOOK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको पहले वाले कॉलम में आपना 12 अंक का UAN नंबर डालना है और फिर दूसरे कॉलम में यूएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल देना है।
  • इसके पश्चात आपको SHOW पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते है।

UMANG App द्वारा PF की जानकारी-

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में UMANG एप डाउनलोड कर लेनी है। 
  • एप ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन को स्क्रॉल कर के नीचे की ओर आना है जहां आपको EPFO का विकल्प दिखाई देगा। आप ऊपरी हिस्से में सर्च बार में जाकर भी EPFO सर्च कर सकते हैं।
  • EPFO आइकन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका UAN नंबर अर्थात् यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपको Get OTP  विकल्प पर क्लिक करना है।
  • Get OTP क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। जिसे आपको ओटीपी खाने में दर्ज करना है।
  • जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करते हैं आपका अकाउंट लॉग इन हो जाता है। 
  • यदि आपको अपना PF अकाउंट बैलेंस जानना है तो आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपने जिस भी फर्म या संस्थान में पहले काम किया है या वर्तमान में कार्य कर रहे हैं उस संस्थान का नाम प्रदर्शित हो जाएगा। 
  • जैसे ही आप अपनी कंपनी के नाम के ऊपर क्लिक करते हैं वैसे ही उस कंपनी में आपके द्वारा किए गए कार्य महीनों के दौरान जमा हुए PF की पूरी जानकारी एक शीट के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
  • आप यदि ज्यादा कंपनियों में कार्य कर चुके हैं तो आप वापस पिछले पेज पर जाकर ठीक इसी प्रकार अपने PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इन सभी कंपनियों की PF राशि का कुल योग आपका टोटल PF बैलेंस होगा। आप इसे PDF में सेव भी कर सकते हैं।

2.PF BALANCE जानने की द्वितीय विधि (फोन कॉल द्वारा)

  • आप एक फोन कॉल के द्वारा भी अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 इस नंबर पर कॉल करना है।
  • जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते हैं कॉल कुछ ही देर बाद स्वयं कट जाता है।
  • कॉल कट होने के कुछ ही समय बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PF की जानकारी भेज दी जाती है।

3.PF BALANCE जानने की तृतीय विधि (वेबसाइट के द्वारा )

pf balance

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाकर EPF Passbook सर्च करना है। 
  • सबसे पहले लिंक जो कि https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login होगा, इस पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको यहां आपका UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको Captcha कोड दर्ज करना है और इस प्रकार आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे।
  • जैसे आप लॉग इन कर लेते हैं आपको Select Member ID का विकल्प देखेंगे इस विकल्प में आप अब तक जिन भी कंपनियों में कार्य कर चुके हैं उनकी लिस्ट देख पाएंगे।
  • जैसे ही आप अपनी कंपनी के नाम पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने स्क्रीन पर View Passbook का विकल्प दिखाई देता है। 
  • जैसे ही आप View Passbook पर क्लिक करते हैं तो यहां आपको आपके कार्य वर्षों की एक सूची दिखाई देगी।
  • आप जिस भी वर्ष का PF अकाउंट देखना चाहते हैं आपको वह सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको डाउनलोड पासबुक पर क्लिक कर देना है।
  • डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करने के बाद वह पासबुक आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी। इस पासबुक को ओपन करके आप अपना पीएफ अकांउट बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

PF के पैसे कैसे निकाले ?

  • आप अपने पीएफ अकाउंट से रिटायरमेंट के पहले या बाद में कभी भी निकाल सकते हैं। लेकिन पीएफ खाते से पैसा निकालते समय आपको एक उचित कारण बताना होता है। 
  • ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आपको https://www.epfindia.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है। यहां वेबसाइट पर आपको दिए गए विकल्पों में से Service ऑप्शन चुन लेना है।
  • Service विकल्प में भी आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे इसमें से आपको For Employee विकल्प को चुनना है। 
  • यहां पर आपको फिर कई विकल्प दिखाई देंगे, यहां पर सर्विस सेक्शन में आपको Member UAN/ Online Service (OTS/OTCP)  का विकल्प चुन लेना है।
  • अब आपके सामने जो पोर्टल खुलेगा इसमें आपको अपना UN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।
  • यदि आपको पीएफ से पैसा निकालना है तो इसके लिए आपकी KYC  पूरी होनी चाहिए।
  • KYC की जांच के लिए आपको पोर्टल पर दिखाई दे रहे विकल्पों में से मैनेज के विकल्प पर जाना है और यहां आपको KYC का विकल्प देखने को मिलता है।
  • KYC के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर तीनों PF अकाउंट से लिंक होेने चाहिए। यदि यह लिंक नहीं है तो आप इसे यहां से लिंक कर सकते हैं और यदि लिंक है तो आगे बढ़ सकते हैं।
  • KYC होने पर आपको पोर्टल पर दिखाई दे रहे Online Service ऑप्शन पर जाना है। 
  • इसमें आपको क्लेम 31 फॉर्म पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा और आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी विवरणों को ठीक प्रकार से भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको Proceed For Online Claim पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद अगले पेज पर कुछ जानकारियां प्रस्तुत की जाएंगी और आपको PF Advance Form  – 31 चुन लेना है। 
  • फॉर्म 31 चुनने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुल जाएगा और इसमें भी आपको मांगी गई जानकारियां भरनी होगी। इसमें आप कितनी राशि पीएफ अकाउंट से निकालना चाहते हैं वो भी भर सकते हैं।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने फॉर्म 31 की रसीद आ जाएगी।
  • इस रसीद में आपका विवरण और आप पीएफ अकाउंट में से कितनी राशि निकालना चाहते हैं उसका विवरण आ जाएगा।
  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के 10 दिनों के भीतर आपके पीएफ अकाउंट की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑफलाइन के लिए आपको सम्बंधित बैंक में जाकर विड्रॉल फॉर्म को भरना होगा, इसके बाद बैंक द्वारा बताये गए नियमों का पालन करना होगा इसके बाद आप आसानी से PF एकाउंट से पैसे को अपने सेविंग एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

PF के पैसे निकालने की प्रक्रिया व नियम

PF का पैसा आप ऑनलाइन निकाल सकते है, अभी हाल ही में धन की निकासी के लिए निर्धारत 20 दिन को घटा का 10 किया गया है। जिन PF धारकों ने यूएएन को एक्टिवेट करके अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर रखा है। वह PF निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  UAN (Universal Account Number) का नंबर EPFO द्वारा प्रदान किया जाता है | इसकी सहायता से आप 10 दिन में अपने PF एकाउंट से सेविंग एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। यूएएन नंबर को EPF की साइट पर जाकर PF नंबर से जनरेट किया जा सकता है।

यहाँ पर हमनें आपको PF के बैलेंस, के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है। यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं।