वर्तमान युग सूचना क्रांति का युग है। इस युग में हर कार्य डिजिटल हो रहा है, तेज स्पीड इंटरनेट के कारण हर कार्य इतना आसान हो गया है कि पहले जिन कार्यों में घंटों या कई दिन भी लग जाते थे वे कार्य अब इंटरनेट की सहायता से चंद मिनटों में हो जाता है।
ऐसे में पुलिस विभाग भी डिजिटल कार्य करने से क्यों अछूता रहे। इसलिए अब भारत में भी अब आप ऑनलाइन एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पुलिस थानों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
एफआईआर क्या है?
किसी भी व्यक्ति के साथ घटी कोई भी आपराधिक घटना जिसकी जानकारी हमें पुलिस को मुहैया करवानी होती है। इसी घटना या वारदात की सबसे पहली जानकारी ही FIR कहलाती है। एफआईआर (FIR) की फुल फॉर्म होती है – First Information Report। यानि पीड़ित द्वारा पुलिस को दी जाने वाली सबसे पहली सूचना FIR कहलाती है।
FIR दर्ज करवाने के दो तरीके हैं पहला – Offline तरीका और दूसरा – Online तरीका। ऑफलाइन तरीके में हम सभी जानते हैं कि हमें पुलिस थाने जाकर किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष एफआईआर दर्ज करवानी होती है। ऑनलाइन तरीके में आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा कहीं भी बैठे-बैठे एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।
सरकार ने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा प्रदान की है, यह एफआईआर किसी विशेष व्यक्ति के नाम दर्ज नहीं की जा सकती, अथार्त यह केवल अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज की जा सकती है, इस रिपोर्ट का प्रिंट निकाल कर किसी भी स्थान पर आप प्रयोग कर सकते हैं। इस एफआईआर के आधार पर ही आप खोयी हुई वस्तु की दूसरी कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन एफआईआर में आप मोबाईल सिम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि खो जाने की जानकारी दर्ज करा सकते है।
भारत में हर राज्य का अपना-अपना पुलिस विभाग है। हर राज्य के पुलिस विभाग की वेबसाइट व मोबाइल एप्स अलग-अलग हैं। इसलिए आपके साथ जिस राज्य में वारदात हुई है आपको उसी राज्य के पुलिस विभाग में वारदात की सूचना देनी होती है। लेकिन ऑनलाइन एफआईआर आप तभी दर्ज करवा सकते हैं जबकि उस राज्य की पुलिस ने आपको ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने की सुविधा प्रदान की हो।
वर्तमान में यह सुविधा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार जैसे राज्यों में उपलब्ध है। इस पेज पर हम आपको UP Police की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें इसकी जानकारी दे रहे हैं।
Online FIR कैसे दर्ज करे ?
ऑनलाइन एफआईआर के लिए आवश्यक वस्तु
1.आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए |
2.एक एक्टिवेट मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया
यूपी पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया
1. आप अपनी ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर करने के लिए आपको http://164.100.181.132:41/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा , आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा जिस पर तीन विकल्प दिखाई देंगे |
(i) Existing User
(ii) New User
(iii) Authenticate Submitted Report
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपसे आपके नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। इस जानकारी को आपको बड़े ही ध्यान से भरना होगा। क्योंकि एक बार भरने के बाद आप इसमें परिवर्तन नहीं कर पाएंगे।
- जैसे ही आप अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर दर्ज कर देते हैं। वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर जो कि आपने दर्ज किया है। उस पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है। यही कोड आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल एड्रेस पर भी भेजा जाता है। आप इस कोड को याद कर लें या लिख लें क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको बाद में पड़ेगी।
- अब आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है। वैसे ही आपके सामने एक नया पेज आ जाता है। इसमें आपका नाम, ईमेल और फोन नंबर पहले ही दर्ज होगा। इस पेज पर आपसे आपकी निजी जानकारियां मांगी जाती है।
- जानकारी के इस कॉलम में आपसे पिता का नाम, पता, और वारदात या घटना की पूरी जानकारी दर्ज करने का कॉलम होगा। इस कॉलम में आप अपने साथ हुई घटना या वारदात का ब्यौरा दर्ज कर सकते हैं। यहां आपको पूरी जानकारी अंग्रेजी भाषा में ही दर्ज करनी होती है। यदि आपको अंग्रेजी नहीं आती तो आप किसी की मदद ले सकते हैं। क्योंकि इसमें अन्य भाषा सपोर्ट नहीं करती। सही जानकारी भरने के बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक करना होता है।
- NEXT बटन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके समक्ष नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपसे खोई हुई विषय वस्तु के बारे में पूरी जानकारी मांगी जाएगी। उदाहरण के लिए यदि आपका मोबाइल खो गया है तो आपको मोबाइल का मॉडल नंबर, सिम किस कंपनी की थी, मोबाइल नंबर, मोबाइल किस कंपनी का था, मोबाइल का ईएमआई नंबर आदि की जानकारी मांगी जाएगी। यदि आपके कोई दस्तावेज खो गए हैं तो उनसे संबंधित जानकारियां आपको इस कॉलम में दर्ज करनी होती है। दर्ज करने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना होता है।
- NEXT पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष एक नयी विंडो खुलेगी जिसमें आपसे वेरिफिकेशन कोड पूछा जाएगा जो कि आपको शुरूआत में आपके ईमेल एड्रेस या मोबाइल पर भेजा गया था।
- जैसे ही आप वेरिफिकेशन कोड दर्ज करते हैं वैसे ही आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी। इसकी एक कॉपी आपके ईमेल एड्रेस पर तुरंत प्रभाव से भेज दी जाती है। आप इस कॉपी का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
- आपके मोबाइल पर भी भी सफलतापूर्वक रिपोर्ट सबमिट हो जाने का एक मैसेज भेजा जाएगा। यदि आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट वेबसाइट के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आप Authenticate Submitted Report पर जाकर भी इसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें-
दिल्ली एक महानगर है और देश की राजधानी भी करोड़ो की आबादी वाले इस शहर में आपराधिक घटनाएं होना आम है। ऐसे में दिल्ली पुलिस में आप कैसे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं उसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं-
- सबसे पहले आपके दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in/ पर जाना है। यदि आप सामान चोरी होने या खोने की एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर आपको थोड़ा स्क्रॉल कर के नीचे आना होगा।
- यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इनमें से Lost Report या Theft FIR पर क्लिक करना है। यदि आप Lost Report पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Lost Report और Stolen Report का।
- Lost Report पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला Lost Article Report और Found Article Report । दूसरा ऑप्शन यदि आपको किसी का सामान प्राप्त हुआ है तो इसकी सहायता से आप उस सामान की सूचना पुलिस को दे सकते हैं। लेकिन हम यहां सामान चोरी या खो जाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए बता रहे हैं।
- Lost Article Report पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपसे विवरण मांगा जाएगा। इनमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, पता, सामान खोने की तारीख और समय आदि की जानकारी देनी होगी। साथ ही आपको यहां कई सामानों की सूची दी गई होगी जैसे – पैन कार्ड, लाइसेंस, मोबाइल आदि। यदि आपकी खोई वस्तु का इस लिस्ट में है तो आप वह सिलेक्ट कर सकते हैं। अन्यथा स्वयं भी वस्तु का विवरण भर सकते हैं।
- जैसे ही आप इन सभी विवरणों को दर्ज कर लेते हैं इसके बाद आपको ADD बटन पर क्लिक करना है। ADD बटन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा Captcha Code खाली कॉलम में दर्ज करना है। सही Captcha Code दर्ज करने के बाद आपको एक Reference Number प्राप्त हो जाएगा। इस कोड को आपको लिख कर संभाल कर रखना होगा। क्योंकि यह भविष्य में काम आता है।
विभिन्न राज्यों के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने हेतु महत्वपूर्ण लिंक-
ऑनलाइन FIR मध्यप्रदेश – https://citizen.mppolice.gov.in/
ऑनलाइन FIR UP उत्तर प्रदेश – https://uppolice.gov.in/
ऑनलाइन FIR दिल्ली – http://delhipolice.nic.in/
FIR ऑनलाइन FIR हरियाणा – http://haryanapoliceonline.gov.in/
ऑनलाइन FIR राजस्थान – https://www.police.rajasthan.gov.in/
ऑनलाइन FIR बिहार– http://biharpolice.in/
नोट –
- ध्यान रहे कि ऑनलाइन एफआईआर सभी मामलों में संभव नहीं है, कुछ मामलों में आपको थाने में जाकर ही वारदात की जानकारी देनी होती है।
- पुलिस को गलत सूचना देना दंडनीय अपराध है इसलिए यदि आपकी रिपोर्ट गलत है तो आपको दंड भी भोगना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा सही सूचना दें।
यहाँ पर हमनें ऑनलाइन एफआईआर के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है|