किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे ?

किसी का भी आईपी एड्रेस कैसे पता करे ?

वर्तमान समय में किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है, आप इसके माध्यम से कई चीजे सीख सकते है और कई चीजे शेयर कर सकते है, परन्तु इंटरनेट का कई लोग गलत प्रयोग भी करते है, जिससे अपराध बढ़ता है, इसलिए यूजर जो भी डिवाइस का प्रयोग  करता है, उसकी पहचान करने के लिए प्रत्येक डिवाइस में एक आईपी एड्रेस दिया जाता है, जिससे किसी घटना की जाँच करने सहायता होती है | आईपी एड्रेस के द्वारा डिवाइस की लोकेशन का पता चल जाता है, इस पेज पर आईपी एड्रेस (IP Address) के विषय में विस्तार से जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

आईपी एड्रेस (IP Address) क्या है ?

आईपी (IP) का फुल फॉर्म इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) है, यह प्रत्येक डिवाइस का पता या एड्रेस होता है, जिसके माध्यम से डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | आईपी एड्रेस के द्वारा डिवाइस की लोकेशन की भी जानकारी प्राप्त हो जाती है, जिससे लोग अपराध करने से डरते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे ?

आईपी एड्रेस इस प्रकार पता करे |

1.अगर आप को किसी दूसरे व्यक्ति का आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त करनी है, तो आपको सबसे पहले एक ऐसा लिंक क्रिएट करना होगा जो यूजर के आईपी एड्रेस (IP Address) को ट्रैक कर सके और यूजर का पब्लिक आईपी एड्रेस प्राप्त कर सके, आईपी एड्रेस को प्राप्त करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम है आईपीलोगर (IPLogger) है, आप गूगल पर इसको सर्च कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.अब आपको किसी भी एक वेबसाइट का नाम डालना है और उसका शोर्ट लिंक क्रिएट करना है, आप गूगल इमेज के लिंक इस्तेमाल कर सकते है या फिर कोई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के लिंक इस्तेमाल कर सकते है |

3.आपको आईपीलोगर वेबसाइट के होम पेज पर जाना है, वहां पर आप किसी भी वेबसाइट का लिंक डाल सकते है, इसके बाद आपको shorten पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका लिंक बन जायेगा आप वहां से इसे कॉपी कर सकते है |

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

4.अब आप जिसका भी आई पी एड्रेस जानना चाहते है, उसको यह लिंक शेयर कर दे, इसको एक मैसेज के रूप में भेजना होगा जिससे वह इस क्लिक कर ले, आप इसे वाट्सअप, फेसबुक, ईमेल के माध्यम से भेज सकते है |

5.यूजर जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उस का आईपी एड्रेस पता चल जायेगा एड्रेस देखने के लिए आपको आईपीलोगर वेबसाइट पर जाना है, आपको वहां पर वही लिंक डालना है और  viewing statistics में आपको वह जो यूआरएल है उसे सेव कर ले | आपको Logged IP पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको पेज को रिफ्रेश (Refresh) करना है,  इस प्रकार से आपको यूजर का आईपी एड्रेस (IP Address) मिल जायेगा |

यहाँ पर हमनें आपको आईपी एड्रेस (IP Address) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये