ईमेल (Email) कैसे भेजते है ? जानें पूरी प्रक्रिया

ईमेल (Email) कैसे भेजते है

वर्तमान समय में किसी भी जॉब के लिए आवेदन करते है, तो उसमे ईमेल आईडी अवश्य मांगी जाती है, इसलिए आज के समय में ईमेल की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | प्राइवेट क्षेत्र में लगभग सभी कार्य ईमेल के माध्यम से किये जाते है जैसे आर्डर देना या बिल भेजना इत्यादि, इसलिए यह सब कार्य करने हेतु आपको ईमेल भेजनें के बारें में जानकारी होनी चाहिए  | आप अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर के माध्यम से ईमेल कैसे भेज सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?

ईमेल भेजने के लिए आवश्यक चीजे

किसी को भी ईमेल भेजने के लिए आपके पास एक ईमेल अकॉउंट होना चाहिए, इसके बाद आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन होना चाहिए, इसके अतिरिक्त आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.ईमेल अकॉउंट |

2.कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन |

3.इंटरनेट कनेक्शन |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ईमेल भेजनें की प्रक्रिया 

सबसे पहले आपको gmail.com पर जाना होगा, यहाँ आपको यूजर नेम डालने का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, आपको वहां पर अपना यूजर नेम डालना है, इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है, अब आपके सामने पासवर्ड डालने का विकल्प आएगा, आपको वहां पर अपना पासवर्ड डालना है, इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है, अब आपकी ईमेल आईडी खुल जाएगी |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

कंपोज़ (Compose)

1.ईमेल आईडी खुलने के बाद आपको बायीं तरफ ऊपर की ओर एक कंपोज़ (Compose) का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने ईमेल लिखने का पेज खुल जायेगा |

2.पेज खुलने पर आपको To और Subject दिखाई देगा | आपको To में जिसको ईमेल भेजना है उसकी ईमेल आईडी टाइप करनी है, इसके बाद आपको Subject में जिससे सम्बंधित ईमेल करनी है उसका टाइटल डालना है, जिससे पता चल सके की मेल किस विषय से सम्बंधित है |

3.अब आपके सामने Subject के नीचे एक खाली स्थान होगा, आपको वहां पर अपनी ईमेल लिखनी होगी | ईमेल लिखने के बाद यदि आप कोई फाइल इसके साथ भेजना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे अटैच के ऑप्शन पर जाना होगा, आपको उस पर क्लिक करना है |

4.क्लिक करते ही, आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, वहां पर आपको अपनी फाइल सेलेक्ट करनी होगी, सेलेक्ट करने के बाद आपको विंडो में बने बटन open पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार से वह फाइल आपकी ईमेल से अटैच हो जाएगी |

5.अब आपको send पर क्लिक करना है, इस प्रकार से कुछ सेकेंड में आपकी ईमेल आपके द्वारा निर्धारित पते पर पहुंच जाएगी |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

यहाँ पर हमनें आपको ईमेल भेजने के विषय में बताया | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है