Last Minute Tips प्रतियोगी परीक्षा के लिए जानें विस्तार से

Last Minute Tips प्रतियोगी परीक्षा के लिए 

किसी भी अभ्यर्थी के लिए परीक्षा का अंतिम समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इस समय में यदि अभ्यर्थी ने सही से समय का प्रयोग कर लेते है,  तो इसका प्रभाव परीक्षा परिणाम पर स्पष्ट रूप से पड़ता है, परीक्षा से पहले आप अपने विषय को पूरा रिवीजन करे, रिवीजन करने के लिए आपको एक समय सरणी का निर्माण करना चाहिए, किसी भी नए टॉपिक को न पढ़े आपका ध्यान रिवीजन पर ही होना चाहिए, इससे आपको परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होगा, Last Minute Tips प्रतियोगी परीक्षा के लिए , इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: 10वी के बाद करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 परीक्षा कक्ष में प्रश्नो के हल करनें की रणनीति

  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्नो के लिए पहले से ही समय निर्धारित कर ले |
  • प्रश्न पत्र में अंतिम 15 मिनट कम करके ही प्रश्नो के लिए समय निर्थारित करे जैसे – आप तीन घंटे के प्रश्न पत्र को हल करना है, अब जो आप योजना बनाएंगे उसमे 2 घंटे 45 मिनट के हिसाब से ही योजना बनाये 
  • अंतिम 15 मिनट बचानें के लिए आपको प्रत्येक प्रश्न में एक मिनट या फिर दो मिनट के समय में कटौती करनी पड़ेगी,अर्थात इसके लिए आपको प्रश्नो को हल करनें की गति बढ़ानी होगी 
  • आपको अंतिम 15 मिनट बचानें के लिए सदैव परीक्षा कक्ष में समय से पहुंचे 
  • अपनी उत्तर पुस्तिका में अपना नाम रोल नंबर इत्यादि की जानकारी प्रश्न पत्र मिलनें से पूर्व ही अंकित कर दे 
  • जैसे ही आपको प्रश्न पत्र मिले उसको पढ़ना शुरू करें, जैसे ही आप को वह प्रश्न मिल जाये जिसका उत्तर आपको आता है वही से प्रश्न हल करना शुरु कर दे, इस समय ध्यान रहे, कि प्रश्न के लिए आप नें जितना समय निर्धारित किया था, उस प्रश्न में उतना ही समय देना है, इसका विशेष ध्यान रहे, प्रश्न हल करनें के उपरांत आगे का प्रश्न पत्र पढ़े और जो आता हुआ प्रश्न हो उसको हल करे, इस तरह से आप का एक बार में पूरा प्रश्न पत्र आता हुआ हल हो जायेगा
  • अब आपके कितनें प्रश्न बचे है और कितना समय बचा है यह देखना है
  • अब जो प्रश्न अधूरे आ रहे हो, उनको हल करना शुरू करें
  • आपको पहले से यह पता कर लेना है, कि नकारात्मक अंकन होगा कि नहीं

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

  • यदि नकारात्मक अंकन हो तो वही प्रश्न हल करें, जिसमे आप निश्चित हो कि वह सही हो सकता अन्यथा प्रश्न न हल करे
  • यदि नकारात्मक अंकन न हो तो सभी प्रश्न को हल करे
  • इस समय जल्दी में आपको आपना संतुलन नहीं खोना है
  • इस पंद्रह मिनट में आपको वो सभी प्रश्न हल करनें है, जो अभी तक बचे है और सभी उत्तरों को दोबारा चेक भी करना हैं |
  • किसी परीक्षा में यदि चित्र बनानें कि आवश्यकता हो तो अवश्य बनाये
  • निबंध लेखन में कोई टॉपिक को दो बार मत लिखे, इससे शब्दों कि कमी तो पूरी हो जाती परन्तु जानकारी अधूरी रह जाती है और हमको कम अंक प्राप्त होते है
  • अंतिम समय में दोबारा कॉपी चेक करते समय कही पर भी आप कटिंग न करे और उस समय का प्रयोग उत्तर को सुन्दर तरीके से दिखानें का प्रयास करे

यहाँ पर हमनें आपको Last Minute Tips  के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे