Career In Law After 12th-Graduation

Career In Law After 12th – Graduation 

बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात छात्रों के समक्ष लॉ के क्षेत्र में बेहतर करियर बनानें का विकल्प होता है, वर्तमान समय में कानूनी पेशा काफी लोकप्रिय है, यह पेशा चुनौतियों से परिपूर्ण होनें के साथ करियर की दृष्टि से एक आकर्षक विकल्प है, देश में बढ़ रहें अपराधो के कारण, अच्छे वकीलो की मांग बढ़ती जा रहीं है, आप लॉ करके अपने करियर को उचित और एक अलग दिशा दें सकते है|

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इस क्षेत्र में करियर बनानें हेतु अनेक विकल्प उपलब्ध है,  लॉ के अंतर्गत आने वाले कोर्स का स्ट्रक्चर काफी विस्तृत है,  इसमें कई विषयों को सम्मिलित किया जाता है,  कानून से सम्बंधित किसी भी मुद्दे पर वकीलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, यदि आप लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लॉ (Law) के बारें में

लॉ विषय के अंतर्गत अभ्यर्थी के समक्ष दो विकल्प होते है, एक पांच वर्ष का एकीकृत लॉ कोर्स तथा दूसरा तीन वर्ष का लॉ पाठ्यक्रम, छात्र लॉ के तीन वर्षीय या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठय़क्रम को एक अध्ययन के रूप में चुन सकते है, तीन वर्षीय पाठय़क्रम के लिए आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है, तथा पांच वर्षीय पाठय़क्रम में प्रवेश के लिए आपको बारहवीं पास होना चाहिए,  इसके लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट नाम की परीक्षा होती है, इस परीक्षा में बारहवीं 50  प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

पाठ्यक्रम अवधि
एलएलबी तीन वर्ष
बीए एलएलबी (ऑनर्स) पांच वर्ष
बीएससी एलएलबी (ऑनर्स) पांच वर्ष
बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स)
एलएलएम दो वर्ष

की शाखाएं

1.क्रिमिनल लॉ 

क्रिमिनल लॉ का अध्ययन प्रत्येक छात्र को करना पड़ता है, इसके अध्ययन से ही क्राइम्स और उसके प्रति कानून प्रावधान की जानकारी प्राप्त होती है ।

2.कॉरपोरेट लॉ  

कॉरपोरेट लॉ के अंतर्गत कॉरपोरेट संसार में होनें वाले अपराधों के लिए नियम और कानून का अध्ययन किया जाता हैं, कॉरपोरेट कानूनों से कॉरपोरेट सेक्टर में होनें वाले अपराधों को प्रतिबंधित करनें के लिए तथा फाइनेंस प्रोजेक्ट, टैक्स लाइसेंस और ज्वॉइंट स्टॉक से संबंधित कार्य किए जाते हैं ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.पेटेंट अटॉर्नी 

यह एक  ऐसा अधिकार होता है, जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति किसी वस्तु पर अपना पूर्ण आधिपत्य रखता है,अर्थात  उसकी सहमति के बिना कोई अन्य व्यक्ति उस अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता ।

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ? 

4.साइबर लॉ 

इस कानून के अंतर्गत साइबर क्राइम से सम्बंधित मुद्दों पर कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है, किसी कार्य को कैसे करें ? और उनके लिए सजा से सम्बंधित प्रावधान के बारें में बताया जाता है ।

5.फैमिली लॉ 

फैमिली लॉ के अंतर्गत पारिवारिक विच्छेद जैसे तलाक, गोद लेने, पर्सनल लॉ, शादी, गाजिर्यनशिप एवं अन्य सभी पारिवारिक मामले सम्मिलित होते है,  पारिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए प्रत्येक राज्य के सभी जिलों में फैमिली कोर्ट की स्थापना की गयी है ।

6.बैंकिंग लॉ

बैंकिंग लॉ के अंतर्गत  ऋण, लोन रिकवरी, बैंकिंग एक्सपर्ट आदि से संबंधित कार्यों का समाधान किया जाता है,  बैंकिंग और इससे सम्बन्धित नियम और कानून का अध्ययन इस विषय के अंतर्गत दिया जाता है |

7.टैक्स लॉ 

टेक्स लॉ के अंतर्गत, सभी प्रकार के टैक्स, जैसे सर्विस टैक्स, सेल टैक्स, इनकम टैक्स आदि से सम्बन्धित समस्यायों का समाधान  किया जाता है ।

ये भी पढ़े: एडवोकेट कैसे बने 

लॉ में करियर विकल्प

  • न्यायालय में वकील
  • कॉर्पोरेट फर्म में वकील
  • सिविल सर्विसेज जैसे आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि
  • लॉ करने के बाद आप न्यायाधीश बन सकते है
  • कुछ वर्षों के अनुभव होने पर आप सॉलिसिटर जनरल, लोक अभियोजक भी बन सकते है
  • सरकारी विभाग तथा मंत्रालयों के साथ कार्य कर सकते है
  • कानूनी सलाहकार के रूप में
  • कंपनी सेक्रेटरीशिप
  • बैंकिग, निवेश और वित्त
  • राजनीति और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में

न्यायालय में वकील के रूप में प्रेक्टिस के लिए आपको बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया में पंजीकृत कराना होता है, तथा प्रारंभ में वरिष्ठ वकीलों के संरक्षण में प्रेक्टिस करना आवश्यक होता है |

भारत में लॉ यूनिवर्सिटी

क्रम स०  संस्थान का नाम स्थान
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी बैंगलुरू
2. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च युनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
3. द नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट युनिवर्सिटी भोपाल
4. द वेस्ट बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकिल सांइस कोलकाता
5. नेशनल लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर
6. हिदायतुला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रायपुर
7. गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी गांधीनगर
8. डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ युनिवर्सिटी लखनऊ

यहाँ आपको हमनें लॉ में करियर बनानें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़े: भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज 

ये भी पढ़े: भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज 

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये