Smart बननें के लिए क्या करे
वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति स्मार्ट बनना चाहता है, यहाँ स्मार्ट का अर्थ खूबसूरती से नहीं है, बल्कि आपके व्यक्तित्व से है, प्रत्येक व्यक्ति चाहता है, कि उनका व्यक्तित्व सबसे भिन्न हो, वह दिखनें के साथ-साथ अपनें अच्छे गुणों के आधार पर उसे महत्व मिले, परन्तु इसके लिए आपके अंदर कुछ गुणों का होना आवश्यक होता है, साथ ही आपके स्मार्ट होनें से समाज में आपकी एक अच्छी छवि बनती है, किसी भी व्यक्ति का स्मार्ट होना,आत्मविश्वास के लिए अत्यंत आवश्यक होता है,क्योंकि आत्मविश्वास के साथ कार्य करनें से सफलता अवश्य प्राप्त होती है, आप एक स्मार्ट व्यक्ति कैसे बन सकते है, स्मार्ट बननें के लिए आपके अन्दर किन-किन गुणों का होना आवश्यक है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
ये भी पढ़े: बॉलीवुड सिंगर कैसे बने
स्मार्ट कैसे बनें
स्मार्ट होंना एक ऐसा आकर्षक गुण है, जिसके माध्यम से आप लोगो के प्रिय बन जाते है, आप जिस क्षेत्र में कार्यरत होते है,उसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र के लोग आपकी प्रशंसा करते है, स्मार्ट बनना अच्छा है, परन्तु यह सोचनें मात्र से संभव नहीं है, इसके लिए आपको अपनें अन्दर कुछ विशेष आदतें विकसित करनी होगी | स्मार्ट होनें के लिए , पहेली और रचनात्मक कार्यों के साथ- साथ अपने कौशल को विकसित करना होगा, पर्याप्त प्रेरणा और दृढ़ संकल्प के साथ, कोई भी व्यक्ति अपनी मानसिक क्षमताओं का विस्तार कर अपनें आप को स्मार्ट बना सकता है ।
ये भी पढ़े: नर्स कैसे बने
स्मार्ट बननें के तरीके
1.अच्छे लोगो के साथ रहे
हमारे आस-पास अनेक प्रकार के लोग होते है, परन्तु स्मार्ट बननें के लिए हमें हमेशा अच्छे लोगो के साथ रहनें का प्रयास करना चाहिये,अच्छे लोगो के साथ रहनें से उनके अनुभवों को जाननें का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही आप उनसे अच्छे गुण सीख सकते हो जो भविष्य में आपके काम आता है |
2.किसी व्यक्ति की कॉपी ना करे
वर्तमान समय में कॉपी करना फैशन बन चुका है, एक स्मार्ट व्यक्ति कभी किसी की कॉपी नहीं करते , वह स्वयं कुछ ऐसा करते है, जिससे उनकी अपनी एक अलग पहचान बनती है, यदि आप कुछ नया करते है, तो अनेक लोग आपसे जुडनें का प्रयास करते है, क्योंकि जिस कार्य का आपने बेहतर प्रदर्शन किया है, उससे आपकी स्मार्टनेस की प्रशंसा की जाती है |
ये भी पढ़े: डॉक्टर कैसे बने
3.वस्त्रों के उपयोग का ज्ञान
किसी भी व्यक्ति का पहला आकर्षण उनके कपड़े होते है, जो आपको आपकी पहचान देते है, हमारे जीवन में वस्त्रों का अहम् रोल होता है, जिस प्रकार प्रत्येक कॉलेज के छात्र अलग -अलग ड्रेस पहनते है, जो उस संसथान की पहचान होती है, उसी प्रकार अच्छे कपडे आपके व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालते है, इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको किस जगह पर कैसे कपडे पहनने चाहिए, क्योंकि जब भी आप किसी नए व्यक्ति से मिलते है, तो वो व्यक्ति सबसे पहले आपके कपडे, फ़ोन और आपके जूतों की तरफ देखता है, साथ ही जब आप इंटरव्यू के लिए कही जाते हो तो ये कहा भी जाता है की आपका पहला इम्प्रैशन ही आपका आखरी इम्प्रैशन होता है, वो सीधे – सीधे आपके कपड़ो से सम्बंधित है, इसीलिए एक स्मार्ट व्यक्ति को अपने कपड़ो के बारे में अत्यधिक ध्यान देना चाहियें |
4.हमेशा प्रसन्न मुद्रा में रहें
एक अच्छी मुस्कान आपके चेहरे की रोनक को कई गुना बढ़ा देती है, इसलिए आप हमेशा खुश रहे, खुश रहने से आपको आपके आसपास का सारा वातावरण भी सुन्दर दिखाई देने लगता है, साथ ही लोग आपसे दोस्ती करने के लिए आपके पास आते है,ऐसे में आप स्वय प्रसन्न रहें और दूसरो को भी खुश रखनें की कोशिश करें |
ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले
5. स्मार्ट व्यक्ति के व्यव्हार
एक प्रसिद्ध व्यक्ति हमेशा अपनें अच्छे व्यवहार के कारण ही प्रसिद्द हो जाता है, एक स्मार्ट व्यक्ति बननें के लिए आपको सिर्फ अपनी लुक पर ही नहीं, बल्कि अपने व्यव्हार के बारें में भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा व्यव्हार ही आपकी स्मार्टनेस का आधार होता है, और आपको एक नई पहचान देता है |
6. निर्णय लेनें में निपुण
स्मार्ट व्यक्ति अपने किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व उसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभावों के बारे में अच्छी तरह से विचार कर लेते है, जैसेकि अगर आप कोई व्यापर शुरू कर रहे हो तो आप उस व्यापार से जुडी सारी जानकारियों को इक्कठा कर ले, और उन जानकारियों के आधार पर देखे, कि आपके व्यापार के लिए क्या जरुरी है, और क्या नही |
7.गलतियों से सीखे
किसी भी व्यक्ति के जीवन में गलती करना स्वाभाविक है,परन्तु एक स्मार्ट व्यक्ति ही अपनी गलतियों से सीखता है और ना सिर्फ वह अपनी गलती को सुधरता है, बल्कि भविष्य में उस प्रकार की गलती नही करता, अपनी गलतियों से सीखनें से हमेशा एक नया अनुभव प्राप्त होता है, गलतियाँ आपको आपके जीवन में अनुभव कराती है, और आपको आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाती है |
ये भी पढ़े: एल आई सी (LIC) एजेंट कैसे बने
8.अपनें विचारो को व्यक्त करना
अधिकांशतः यह देखा जाता है, कि जब कोई दो लोग आपस में बात कर रहे होते है, उनके मध्य में कोई तीसरा व्यक्ति अपनी बात रख देता है, एक स्मार्ट व्यक्ति जब कोई बोल रहा होता है, तो एक अच्छे श्रोता की तरह उनकी बात पर ध्यान देता है, साथ ही उनकी बात के समाप्त होने पर वह अपने विचार को बड़े ही आदरपूर्वक उसके समक्ष प्रस्तुत करता है, इससे आपके विचारो को लोग अच्छी तरह सुनते है, और आपको एक समझदार और सुलझा हुआ व्यक्ति मानते है. ये छवि एक स्मार्ट व्यक्ति के लिए आवश्यक है |
स्मार्ट/ हैंडसम कैसे दिखे
हैंड्सम अथवा स्मार्ट व्यक्ति अपनें सभी कार्य पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करते है, उनकें द्वारा किये गये किसी कार्य में निगेटिव थिंकिंग नहीं होती है, यदि कोई कार्य सही नहीं होता है, उस स्थिति में भी वह निराश नहीं होते, उनके चेहरे पर पहले की भांति प्रसन्नता प्रकट होती है, इसके साथ-साथ वह अपनी ड्रेसिंग सेन्स और बात करनें के तरीके से लोगों पर उनका आकर्षण पड़ता है | स्मार्ट व्यक्ति अपने कार्य को सरलता से बिना किसी गलती के करता है जिसके कारण वह अन्य लोगो की अपेक्षा अलग होता है जिस कारण लोग उसे स्मार्ट और हैंड्सम कहते है |
यहाँ आपको हमनें एक स्मार्ट व्यक्ति बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: IPS Officer कैसे बने
ये भी पढ़े: एडवोकेट कैसे बने
ये भी पढ़े: पत्रकार कैसे बने