बैंक मैनेजर कैसे बने

बैंक मैनेजर बननें के लिए क्या करे  

बैंक मैनेजर आज के समय में अभ्यर्थियों का सबसे पसंदीदा प्रोफाइल बन चुका है, और वर्तमान समय में अधिकांश युवा वर्ग बैंक की जॉब प्राप्त करना चाहते है, परन्तु इस कम्पटीशन युग में किसी भी बैंक में जॉब प्राप्त करनें हेतु अच्छी तैयारी और कठिन परिश्रम करना आवश्यक है |

प्रत्येक वर्ष बैंकिंग सेक्टर में अनेको अभ्यर्थियों को नौकरी प्राप्त होती है, इस सेक्टर में सरकारी बैंको के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं, यदि आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, आप बैंक मैनेजर कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

Read: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बैंक मैनेजर किसे कहते है

एक बैंक प्रबंधक बैंक शाखा का प्रमुख होता है, बैंक मैनेजर दिन-प्रतिदिन संचालन, प्रशासन, विपणन, प्रबंधन, समन्वय और कर्मचारियों का समर्थन करने, ग्राहकों और जनता के साथ संपर्क करने, सिस्टम सुनिश्चित करने और वैधानिक नियमों का उचित पालन करने के लिए बैंक प्रबंधक का सुचारू संचालन करनें के लिए ज़िम्मेदार होता है, कार्यालय के दिशानिर्देशों और निर्देशों का पालन शाखा में उनके नियंत्रण में किया जाता है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बैंक मैनेजर बननें हेतु शैक्षिक योग्यता(क्वालिफिकेशन )   

1.सरकारी बैंक में मैनेजर बननें हेतु अभ्यर्थी को किसी भी  मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक में 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जबकि प्राइवेट बैंक हेतु स्नातक 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है |

2.मार्केटिंग विभाग के लिए मार्केंटिंग में विशेषज्ञता के साथ एमबीए या पीजीडीबीएम की डिग्री होना अनिवार्य है ।

3.एचआर और पर्सनल विभाग के लिए पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ में परास्नातक की डिग्री, आईटी विभाग के लिए 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में परास्नातक डिग्री अथवा डोएक ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट मांगा जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बैंक मैनेजर बननें हेतु आयु मापदंड

सरकारी बैंक मैनेजर पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है,जबकि प्राइवेट बैंक हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिये |

बैंक मैनेजर सैलरी

बैंक मैनेजर को वेतन के रूप में 20,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होते है, और समयानुसार वेतन में वृद्धि होती रहती है |

बैंक मैनेजर कैसे बनें

बैंक दो तरह की होती है, एक सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक , दोनों बैंकों की चयन प्रक्रिया भिन्न- भिन्न होती है, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों (एसबीआई को छोड़कर) में नौकरी करनें हेतु आपको आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जानें  वाली  संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है |

1.सरकारी बैंक

सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करनें  हेतु अभ्यर्थी को आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है , इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखो अभ्यर्थी सम्मिलित होते है, इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थी को परिश्रम के साथ-साथ योजना के अनुसार अध्ययन करना आवश्यक है,  आईबीपीएस के माध्यम से लगभग 20 बैंकों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है |

 2.प्राइवेट बैंक

प्राइवेट बैंक के अंतर्गत, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि अनेक बैंके आती है, प्राइवेट बैंक मे जॉब प्राप्त करनें के लिए अभ्यर्थियों को पीओ परीक्षा में सफल होना आवश्यक है,  अर्थात प्राइवेट बैंक में पीओ परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात नौकरी प्राप्त की जा सकती है |

ये भी पढ़े: बैंक में क्लर्क कैसे बने

बैंक मैनेजर बननें हेतु चयन प्रक्रिया

बैंक मैनेजर बननें हेतु दी गई परीक्षाओं में सम्मिलित होना होता है |

  • प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam )
  • साक्षात्कार ( Interview )
  • समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )

1.प्रारम्भिक परीक्षा

चयन प्रक्रिया के अंर्गत प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण है, पहले चरण के अंतर्गत परिक्षार्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें  सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाते है | प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मितलित किया जाता है, प्रारंभिक परीक्षा में तीन अलग-अलग वर्गों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें  मात्रात्मक योग्यता से 35 प्रश्न), तर्कसंगतता से 35 प्रश्न, और अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित 30 प्रश्न पूछें जाते है |

2.मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है, अतः अभ्यर्थियों को इस विषय पर विशेष ध्यान देना होगा, 80 अंकों की परीक्षा में एक अंक के अंतर में अनेको अभ्यर्थी प्रतियोगिता में होते है |

3.साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु  बुलाया जाता है, साक्षात्कार में  देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारतीय संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग से जुड़े प्रश्न पूछें जाते है |

4.समुह विचार-विमर्श

अन्तिम चरण के अंतर्गत अभ्यर्थी को समूह विचार विमर्श हेतु बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार से मिलता जुलता होता हैं,  इस प्रक्रिया के अंतर्गत,  कुछ अधिकारी  अभ्यर्थी को कोई एक विषय देते हैं, जिसके बारें में अभ्यर्थी को अपनें अपने‌ विचार व्यक्त करनें होते है, आपके द्वारा दिए गये विचारो के माध्यम से आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है |

ये भी पढ़े: बैंक पीओ कैसे बने

परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषय

1.मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude )

इसके अंतर्गत, संख्या प्रणाली, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत और औसत, लाभ और हानि, मिश्रण और संकेत, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, सरस और सूचकांक, समय और दूरी, मासिक – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र, अनुक्रम और श्रृंखला, क्रमपरिवर्तन संयोजन और संभाव्यता, चतुर्भुज समीकरण, डेटा व्याख्या आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

2.सोचनें की क्षमता (Reasoning )

इसके अंतर्गत, सारणीकरण, तार्किक तर्क, शब्दावली, इनपुट आउटपुट, कोडिंग डिकोडिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज़, रैंकिंग / दिशा / वर्णमाला परीक्षण, डेटा दक्षता, कोडित असमानताओं, गैर मौखिक तर्क आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है ।

3.अंग्रेजी भाषा (English Language )

इसके अंतर्गत, समझदारी, क्लोज टेस्ट, त्रुटि स्पॉटिंग, वाक्य सुधार, पैरा जुम्बल्स, शब्दावली, एकाधिक अर्थ शब्द, अनुच्छेद पूर्ण करने और विभिन्न प्रकार के नए पैटर्न प्रश्न पढ़ना आदि ।

4.कंप्यूटर (Computer)

संख्या प्रणाली, कंप्यूटर का इतिहास, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डेटाबेस (परिचय), संचार (मूल परिचय), नेटवर्किंग (लैन, वान), इंटरनेट (अवधारणा, इतिहास, कार्य पर्यावरण, अनुप्रयोग), सुरक्षा उपकरण, वायरस, हैकर, एमएस विंडोज और एमएस कार्यालय, तर्क गेट्स आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है ।

5.सामयिकी (Current Affairs)

समाचार, बैंक आधारित समाचार, व्यापार समाचार, समझौते, नई नियुक्तियां, दौरे, सरकारी योजनाएं, पुरस्कार और सम्मान, शिखर सम्मेलन, समितियां, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, रिपोर्ट और सूचकांक, किताबें और लेखकों, रक्षा, खेल में बैंक के बारें में पूछा जाता है |

6.बैंकिंग (बैंकिंग )

भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई का कार्य, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1 9 4 9, नीति दरें, लेखा के प्रकार, निगमित उपकरण अधिनियम 1881, बैंकिंग योजना 2006, वित्तीय समावेश, प्राथमिकता ऋणदाता, पैसा बाजार उपकरण, पूंजी बाजार आदि के बारें में पूछा जाता है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

बैंक में करियर

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से स्नातक उत्तीर्ण करने के पश्चात, आप बैंकिंग क्षेत्र में जा सकते हैं, इसके लिए आपको इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के द्वारा आयोजित कॉमन रिटेन एग्जाम उत्तीर्ण करनें के पश्चात बैंक में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते है, इस क्षेत्र में रोजगार की अधिक संभावनाएं है | इसे एक सम्मानजनक क्षेत्र भी माना जाता है,  बैंकिंग सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से विकसित होनें वाला क्षेत्र है |

यहाँ आपको हमनें बैंक मेनेजर बननें के बारें में बताया, यदि इससे सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: IBPS की तैयारी कैसे करे