BDO Officer कैसे बने

बीडीओ (BDO Officer ) कैसे बने 

बीडीओ को खंड विकास अधिकारी अथवा ब्लाक विकास अधिकारी कहा जाता है, विकास खंड का निर्माण अनेक पंचायतों को मिलाकर होता है, इसके मुख्यालय को सामुदायिक विकास केन्द्र कहा जाता है, विकास खंड और सामुदायिक विकास केंद्रों के सहयोग से जनविकास से सम्बंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू  किया जाता है,  विकास खंड के प्रभारी अधिकारी को विकास खंड अधिकारी या बी डी ओ अर्थात ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर  (BDO) कहा जाता है |

यदि आप खंड विकास अधिकारी बनना चाहते है,तो इसके लिए आपको इससे सम्बंधित पाठ्यक्रम,परीक्षा आदि के बारें में  जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, आप खंड विकास अधिकारी कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बीडीओ बननें हेतु योग्यता (BDO Eligibility)

खंड विकास अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परा-स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है 

बीडीओ बननें हेतु आयु सीमा (Age Limit)

बीडीओ बननें के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है, अभ्यर्थी 21 वर्ष की आयु पूर्ण होनें पर इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार, ओबीसी को तीन वर्ष तथा एससी, एसटी अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट प्रदान किये जाने का प्रावधान है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बीडीओ पद हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस पद हेतु अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है, सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

PRELIMINARY EXAM )

इस पद हेतु आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, तथा दोनों परीक्षाओं की समय अवधि दो घंटे होती हैं |

पेपर विषय अंक प्रश्न स० 
पेपर -1 जनरल स्टडीज 200 150 प्रश्न
पेपर -2 सीएसएटी 200 100 प्रश्न

पेपर 2 एक क्वालीफाइंग पेपर है, जिसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है |

प्रारंभिक परीक्षा पेपर 1 के पाठ्यक्रम: जनरल स्टडीज

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व तथा वर्तमान की घटनाओं के बारें में
  • भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के बारें में
  • भारतीय और विश्व भूगोल के अंतर्गत  भारत की भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल और विश्व से सम्बंधित जानकारी
  • भारतीय राजनीति और प्रशासन – संघटन, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे – जिन्हें विषय विशेषज्ञता और जलवायु परिवर्तन की आवश्यकता नहीं होती
  • सामान्य विज्ञान

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

2 का पाठ्यक्रम: सीएसएटी

  • सामान्य मानसिक क्षमता से सम्बंधित प्रश्न
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता से सम्बंधित प्रश्न
  • निर्णय लेने और समस्या सुलझाना
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • कक्षा दस के स्तर तक प्राथमिक गणित
  • सामान्य अंग्रेजी कक्षा दस स्तर तक
  • सामान्य हिंदी से कक्षा दस के स्तर तक

ये भी पढ़ें: सफलता के लिए जरुरी है Focus

मुख्य परीक्षा (MAIN EXAM )

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा सम्मिलित किया जाता है,  इस परीक्षा में चार अनिवार्य प्रश्नपत्र होंते है, इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा चुनें गये दो वैकल्पिक विषयों के चार प्रश्नपत्र होंगे, अनिवार्य प्रश्नपत्रों में सामान्य हिंदी, निबंध के लिए 150-150 अंकों में दो प्रश्नपत्र और सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र 200-200 अंकों में होंगे, दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे |

मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन, पेपर- I

  • भारत का इतिहास – प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय संस्कृति
  • भारतीय संदर्भ में जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
  • विश्व भूगोल, भारत की भूगोल और इसके प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारतीय कृषि, व्यापार और वाणिज्य
  • यू.पी. के विशिष्ट ज्ञान शिक्षा, संस्कृति, कृषि, व्यापार वाणिज्य, जीवन शैली और सामाजिक सीमा शुल्क आदि के बारे में

ये भी पढ़ें: Reasoning को कैसे बनाये आसान

मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन, पेपर – II

  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान (विज्ञान सहित भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका)
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • सांख्यिकीय विश्लेषण, आलेख और आरेख

भारतीय राजनीति से संबंधित भाग में भारत और भारतीय संविधान में राजनीतिक व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न पूछें जायेंगे, भारतीय अर्थव्यवस्था में भारत में आर्थिक नीति की व्यापक विशेषताओं के बारें में प्रश्न पूछें जायेंगे ।

ये भी पढ़े: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

साक्षात्कार (Interview)

दोनो परीक्षाओं में उतीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी से योग्यता और तर्क शक्ति का आकलन किया जाता है,  इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपका चयन चयन होता है,  इसके पश्चात लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, इसी मेरिट सूची के अनुसार, चयनित अभ्यर्थी को खंड विकास अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाता है ।

खंड विकास अधिकारी वेतन (Salary of BDO)

बीडीओ अर्थात खंड विकास अधिकारी को मासिक वेतन के रूप में 9300/- से 34,800/- रुपये तक प्राप्त होते है, इसके साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएँ प्राप्त होती है |

बीडीओ (BDO) परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें हेतु टिप्स

परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें हेतु अभ्यर्थी को सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स, न्यूज़पेपर, रोचक न्यूज प्रतिदिन पढ़े, तथा    ,सेल्फ स्टडी पर अधिक फोकस करें, किताबे पढ़ते समय महत्वपूर्ण बिन्दुओं को मार्क करें, किसी प्रश्न का उत्तर नहीं प्राप्त होनें पर  इंटरनेट के माध्यम से अथवा अपनें अध्यापकों की सहायता ले सकते है |

यहाँ आपको हमनें खंड विकास अधिकारी बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने

ये भी पढ़ें: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत