IBPS की तैयारी कैसे करे

IBPS की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण जानकारी 

आईबीपीएस एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा है, इस परीक्षा में प्रति वर्ष लगभग भारी संख्या में छात्र आवेदन करते है, बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा , आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा , आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा ,आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, आप अपनी योग्यता के अनुरूप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है, IBPS की तैयारी कैसे करें ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बैंक पीओ कैसे बने

आईबीपीएस (IBPS)क्या है 

आईबीपीएस का पूरा नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है, आईबीपीएस के माध्यम से स्टेट बैंक को छोड़ कर, लगभग सभी बैंको में भर्ती की जाती है, बैंक के लिए आईबीपीएस में- आईबीपीएस पीओ परीक्षा , आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा , आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा ,आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, इन सभी परीक्षा का आयोजन करता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईबीपीएस परीक्षा प्रक्रिया

आईबीपीएस परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है-

1.प्रारम्भिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा, तीसरा चरण साक्षात्कार है, आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है |

इसको हम सारणी के अनुसार समझ सकते हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
परीक्षा प्रथम चरण दूसरा चरण   तीसरा चरण
आईबीपीएस पीओ परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मुख्य परीक्षा साक्षात्कार
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मुख्य परीक्षा
स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा मुख्य परीक्षा साक्षात्कार
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मुख्य परीक्षा साक्षात्कार

नकारात्मक अंकन

सही उत्तर के प्राप्त कुल अंको में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाता है , इसलिए इसमें केवल सही उत्तर का ही चयन करना चाहिए, कभी भी अंदाजा लगाकर प्रश्रों का उत्तर न दे |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

आईबीपीएस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम

इन विषयों के अध्ययन यदि भली प्रकार से किया जाये तो परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है, इस परीक्षा के लिए यह मुख्य विषय इस प्रकार है-

  • रीजनिंग 
  • अंग्रेजी भाषा 
  • समान्य ज्ञान 
  • मात्रात्मक योग्यता 
  • कंप्यूटर 

आईबीपीएस परीक्षा में रीजनिंग की तैयारी

आज के समय में लगभग प्रत्येक परीक्षा में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते है, यह एक स्कोरिंग विषय है, यदि आप इस विषय पर अपनी पकड़ बना ले, तो आप केवल इस विषय की सहायता से अपनी रैंक में अच्छा सुधार कर सकते है | रीजनिंग मुख्यता दो प्रकार की होती है, एक लॉजिकल और दूसरा वर्बल, परीक्षा में मुख्यतः इन्हीं से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

रीजनिंग के मुख्य टॉपिक

श्रृंखला बनाना , संख्या श्रृंखला, कोडिंग, और डिकोडिंग, समझ तर्क , लॉजिकल रीजनिंग समस्या, पैसेज और निष्कर्ष, सादृश्य |

आईबीपीएस परीक्षा में सामान्य ज्ञान की तैयारी

इसकी तैयारी के लिए दैनिक घटनाओ से अपडेट रहना जरुरी होता है, इसकी तैयारी आप इन मुख्य बिंदुओं के माध्यम से कर सकते है |राजनीतिक, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारतीय संविधान, मीडिया, खेल, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकिंग से जुड़े अपडेट इत्यादि |

ये भी पढ़े: बैंक में क्लर्क कैसे बने

आईबीपीएस परीक्षा में अंग्रेजी की तैयारी

सभी बैंक परीक्षा में अंग्रेजी का एक पेपर अवश्य पूछा जाता है, इसकी तैयारी आप इन बिन्दुओं के माध्यम से अंग्रेजी की तैयारी कर सकते है |खाली स्थान भरना, वाक्यांश और मुहावरे, प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष काल, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य पूर्णव्यवस्थित करना , त्रुटि सही करना इत्यादि |

आईबीपीएस परीक्षा में गणित की तैयारी

यह पेपर कठिन होता है, इसके लिए आपको अत्यधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है,  इसमें सारणीकरण, पाई चार्ट, रेखा चार्ट, लाइन ग्राफ और बार चार्ट, डेटा इंटरप्रिटेशन, अनुक्रम और श्रृंखला, अनुक्रम और सीरीज, अनुपात, द्विघात समीकरण, संख्या प्रणाली, अनुपात, प्रतिशत और औसत, सरलीकरण आदि | इन बिन्दुओं को अच्छी तरह से तैयार करके अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है |

आईबीपीएस परीक्षा में कंप्यूटर की तैयारी

बैंक परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान और कौशल को जांचा जाता है, इसकी तैयारी  के लिए इन टॉपिक की तैयारी करके अच्छे अंक पाए जा सकते है |

मुख्य कंप्यूटर टॉपिक्स

कंप्यूटर बेसिक प्रश्न, ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य, बुनियादी इंटरनेंट ज्ञान और प्रोटोकॉल, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, नेंटवर्किंग (लैन और वैन) शॉर्टकट एवं बेसिक ज्ञान, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, कम्प्यूटर शॉर्टकट आदि |

आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी हेतु टिप्स

  • प्रश्नो को हल करनें में ट्रिक का प्रयोग करना होगा, जिससे आप की प्रश्नो को हल करनें की स्पीड बढ़  जाएगी
  • प्रत्येक भाग के लिए समय निर्धारण करना, इससे आपको सभी विषयों के लिए लगनें वाले समय का पता चल जायेगा
  • पुराने प्रश्नपत्रो को हल करना चाहिए, इससे आपको प्रश्नो का स्तर पता चल जायेगा
  • आप को दैनिक घटनाक्रम से अपडेट रहना होगा, इसके लिए आप कोई मासिक पत्रिका की सहायता ले सकते है, मासिक पत्रिका पढ़नें के बाद उसके नोट्स बनाना न भूले, इससे आपको एक टॉपिक दो बार पढ़नें को मिलेगा जिससे वह जल्दी याद आ जायेंगे

यहाँ पर हमनें आपको आईबीपीएस परीक्षा के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: बैंक मैनेजर कैसे बने