IPS Officer कैसे बने

 IPS Officer (आईपीएस अधिकारी की जानकारी)

आईपीएस का पूरा नाम भारतीय पुलिस सेवा है, यह एक अखिल भारतीय सेवा है, ब्रिटिश शासन काल में, इसे इंपीरियल पुलिस के नाम से जाना जाता था, आईपीएस पद हमारे देश के प्रतिष्ठित पदों में से एक है, हमारे देश के लाखों युवा आईपीएस बनना चाहते है|  IPS Officer कैसे बने, इसके लिए परीक्षा की प्रकृति एवं प्रक्रिया को देखते हुए इसमें सफलता हेतु एक बेहतर रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है, इस पद को प्राप्त करनें के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ आवश्यक जानकारी भी होनी चाहिए, आप एक आईपीएस अधिकारी कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: SDM Officer कैसे बनें 

आईपीएस बननें हेतु योग्यता

शैक्षिक योग्यता

एक आईपीएस अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है, स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आयु मापदंड

परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए आवेदक की न्युनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होना‌ अनिवार्य हैं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

शारीरिक योग्यता

शारीरिक योग्यता के अंतर्गत, पुरुषों की लम्बाई 165 से.मी. तथा महिलाओं की लम्बाई 150 से.मी. होनी आवश्यक है, पुरुषों का चेस्ट 84 से.मी. तथा आवेदक को आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए,  कमजोर आंखों का विज़न 6/12 या 6/9 होना अनिवार्य हैं ।

आईपीएस बननें हेतु परीक्षा 

आईपीएस अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्‍स)
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

1.प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्‍स)

यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंकों के दो प्रश्न पत्र होते हैं, इस परीक्षा में तर्क और विश्लेषणात्मक से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जाते है,  इस परीक्षा में उत्तीर्ण  अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस

पेपर -1

प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में भारत और विश्‍व का भूगोल,भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्‍टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), भारतीय इतिहास और भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन,  आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्‍या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्‍लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्‍जेक्टिव , राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स, आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, इस प्रश्न पत्र को हल करनें हेतु निर्धारित समय दो घंटे होता है |

पेपर-2 

द्वितीय प्रश्न पत्र के अंतर्गत परीक्षा में जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्‍यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल), रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्‍स, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग,  से संबंधित सवाल पूछें जाते है,इस प्रश्न पत्र की समय सीमा 2 घंटे निर्धारित होती है |

2.मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा के अंतर्गत, इस परीक्षा में आवेदक की समझ, शैक्षिक प्रतिभा और उनकी यादाश्त की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है, इस परीक्षा में कुल 9 विषय होते है , जिसमें दो प्रश्न पत्र क्वालीफाइंग पेपर होते है ,और प्रत्येक 300 अंक के होते है | सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में विषयों को अनिवार्य एवं वैकल्पिक विषयों के रूप में विभाजित किया गया है, अनिवार्य विषयों में निबंध, सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र, अंग्रेजी भाषा (क्वालिफाइंग) एवं हिंदी या संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित  किसी भाषा (क्वालिफाइंग) तथा वैकल्पिक विषय के अंतर्गत दिये गए विषयों में से अभ्यर्थी द्वारा चयनित कोई एक वैकल्पिक विषय सम्मिलित होता है |

मुख्य परीक्षा में अंको का निर्धारण

पेपर विषय अंक
पेपर A(क्वालीफाइंग ) सविधान को आठवी सूची में शामिल किसी एक भारतीय भाषा का चुनाव 300
पेपर-B (क्वालीफाइंग ) अंग्रेजी 300
पेपर -1 जनरल स्टडीज -1 (भर्तिया विरासत और संस्कृति ,इतिहास ,भूगोल ) 250
पेपर-2 जनरल स्टडीज -2 गवर्नेंस संविधान ,राजतन्त्र ,सामाजिक न्याय ,और अन्त्रस्त्रिया सम्बन्ध 250
पेपर-3 जनरल स्टडीज -3 टेक्नोलॉजी इकोनॉमिक डेवेलोपेमेंट ,सुरक्षा और आपदा प्रबंधन 250
पेपर-4 जनरल स्टडीज -4 आचार ,नीति ,अखंडता ,एप्टीट्यड 250
पेपर-5 ऑप्शनल विषय पेपर -1 250
पेपर-6 ऑप्शनल विषय पेपर -2 250
लिखित परीक्षा का कुल योग 1750 
साक्षात्कार 275
कुल अंक 2025

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

वैकल्पिक विषय

वैकल्पिक विषयों में  भूगोल, भू-विज्ञान, इतिहास, लॉ, मैनेजमेंट, मकेनिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, फिलॉसफी, फिजिक्‍स, पॉलिटिकल साइंस और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध, मनोविज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन, समाजशास्‍त्र, एग्रीकल्‍चर, एनिमल हस्‍बेंड्री और वेटनरी साइंस, मानव विज्ञान, बॉटनी, केमिस्‍ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कॉमर्स और एकाउंटेंसी, इकनॉमिक्‍स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्‍टेटस्टिक्‍स, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, कश्‍मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू और अंग्रेजी में से किसी एक का चुनाव वैकल्पिक विषय के रूप में किया जा सकता है |

साक्षात्कार

मुख्य परीक्षा में सफल होनें के पश्चात अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, साक्षात्कार सिविल सेवा के बोर्ड द्वारा लिया जाता है, साक्षात्कार में आवेदक से समसामयिक मामलों, सामाजिक लक्षण में अपनी रुचि और सार्वजनिक सेवा में एक कैरियर हेतु व्यक्तिगत सोंच का विश्लेषण किया जाता है,  इस परीक्षण में परीक्षार्थी के मूल्यांकन गुणों में से कुछ मानसिक सतर्कता, स्पष्ट और विविधता, तार्किक प्रदर्शनी, आत्मसात तथा ब्याज की गहराई के महत्वपूर्ण शक्तियों, न्याय के संतुलन, बौद्धिक और सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व की क्षमता का आकलन किया जाता है |

आईपीएस अधिकारी का वेतन

आईपीएस अधिकारी का वेतन उनके ग्रेड और पोजीशन पर आधारित होता है, एक आईपीएस को प्रारंभिक वेतन के रूप में 15600 से 39100 रुपये तथा ग्रेड पे 5400 रुपये प्राप्त होता है |

परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

  • आईपीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए, अच्छी तैयारी के साथ-साथ प्रतिदिन लगभग छः से सात घंटे अध्ययन करना आवश्यक है
  • पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल करनें का निरंतर अभ्यास करे, पिछले प्रश्न पत्रों को हल करनें से परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • NCERT की कक्षा छः से बारह तक की किताबों का अध्ययन करना आवश्यक है, इससे आपके सभी बेसिक्स क्लियर होंगे
  • प्रिलिम एग्जाम के लिए ऐसे ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करे, जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो
  • प्रतिदिन न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल देखे, इससे आपको करंट अफेयर से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त होगी

यहाँ आपको हमनें आईपीएस अधिकारी बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़े: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे