सीबीआई ऑफिसर कैसे बने

 सीबीआई ऑफिसर क्या होता है  

सीबीआई को हिंदी में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो कहते है, यह भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी हैं, इस एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होनें वाले अपराधो जैसे हत्या, घोटालें, भ्रष्टाचार, केन्द्रीय या राज्य सरकार के कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी, राष्ट्र हित से सम्बंधित मामलों की विस्तृत जाँच की जाती हैं, यह जाँच एजेंसी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आती हैं, इस विशिष्ट जांच एजेंसी को काफी लोकप्रिय माना जाता है, यदि आप एक सीबीआई अधिकारी बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़ें: IRS (Indian Revenue Service) Officer कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: रॉ एजेंट कैसे बने 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सीबीआई क्या है ?

सीबीआई की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1941 में की गई थी, द्वितीय विश्व युद्ध के समय इसका कार्य  युद्ध तथा आपूर्ति विभाग के साथ लेन-देनों में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की जाँच करना था,  युद्ध के उपरांत भारत सरकार को सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामलों से निपटनें के लिए एक जाँच एजेंसी की आवश्यकता महसूस हुई, इसलिए वर्ष 1946 में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम को लागू किया गया, इस अधिनियम द्वारा सीबीआई को गृह मंत्रालय के आधीन कर दिया गया और इसके जाँच क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी विभागों को शामिल कर दिया गया |

1 अप्रैल 1963 को इसका नाम स्पेशल पुलिस इस्टेबलिशमेंट (एसपीई) से परिवर्तित कर केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) कर दिया गया,  वर्ष 1969 में इसके जाँच क्षेत्र में वृद्धि करतें हुए सभी राष्ट्रीय बैंक इसके अंतर्गत कर दिये गये |

ये भी पढ़े: आईएएस कैसे बने ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सीबीआई का कार्यक्षेत्र

सीबीआई का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण देश हैं, और आवश्यकता पड़नें पर अन्य देशों की सुरक्षा एजेन्सियों से सहयोग प्राप्त कर सकते  हैं, इसमें केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक विभागों को सम्मलित किया गया हैं,  सीबीआई को आदेश देनें का अधिकार सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के पास होता हैं |

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट राज्य सरकार के आदेश के बिना देश के अन्दर किसी भी अपराधिक मामले की जाँच का आदेश सीबीआई को दे सकती हैं, परन्तु केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहमति के बिना जाँच का आदेश नहीं दे सकती | राज्य सरकार, राज्य में घटित अपराधों की जाँच के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती हैं, प्रस्ताव प्राप्त होनें के उपरांत केंद्र सरकार सीबीआई को जाँच करनें का आदेश प्रदान करती हैं, परन्तु केंद्र सरकार स्वतंत्र रूप से केंद्र शासित प्रदेशो में सीबीआई को जाँच का आदेश दे सकती है |

ये भी पढ़ें: सी आई डी (CID) और सी बी आई (CBI) में अंतर

सीबीआई भर्ती

सीबीआई में नियुक्तियां दो प्रकार से होती हैं –

  • सीधी भर्ती
  • पुलिस के अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा

सीधी भर्ती

सीबीआई में सीधी भर्ती के अंतर्गत, सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति की जाती है, जिसका चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के माध्यम से किया जाता है |

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य  हैं |

आयु

अभ्यर्थी की आयु 20 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है |

ये भी पढ़े: PCS कैसे बने

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है-

  • टियर I (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर II (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर III (लिखित परीक्षा वर्णनात्मक)

परीक्षा पैटर्न (टियर I, टियर II )

टियर परीक्षा की रुपरेखा प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
I सामान्य बुद्दिमता और तर्कशक्ति 25 50  

 

60 मिनट

सामान्य जानकारी 25 50
परिमाणात्मक अभिरुचि 25 50
अंग्रेजी परिज्ञान 25 50
II पेपर I परिमाणात्मक क्षमता 100 200 120 मिनट प्रत्येक पेपर के लिए
पेपर II अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान 200 200

टियर III परीक्षा पैटर्न 

टियर परीक्षा का माध्यम परीक्षा की रुपरेखा अधिकतम अंक अवधि
III लिखित परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी में वर्णनात्मक प्रश्नपत्र

(निबन्ध /सार/पत्र/आवेदन पत्र आदि लिखना)

100 60 मिनट

यह भी पढ़ें: सफलता के लिए जरुरी है Focus

साक्षात्कार

परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है, इसमें अभ्यर्थी के साक्षात्कार के दौरान उनके व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है, इसके पश्चात सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाती है,सूची के अनुसार, अच्छा रैंक प्राप्त कर वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है |

सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड

फिजिकल स्टैंडर्ड महिला और पुरुष का इस प्रकार हैं

पुरुष अभ्यर्थी के लिए मापदंड

लम्बाई 176 सेमी०
सीना 76 सेमी० विस्तार के साथ
वजन मेडिकल मानक के अनुसार

यह भी पढ़ें: समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे 

महिला अभ्यर्थी के लिए मापदंड

लम्बाई 150 सेमी०
वजन मेडिकल मानक के अनुसार

द्रष्टि

आँखों की द्रष्टि चश्मा लगाकर या बिना चश्मा लगायें हुए
दूर की द्रष्टि एक आँख में 6/6 तथा दूसरी आँख में 6/9
निकट की द्रष्टि एक आँख में 0.6 तथा दूसरी आँख में 0.8

 सीबीआई अधिकारी का वेतन

पद ग्रेड पे स्केल कुल प्राप्त वेतन
सब इंस्पेक्टर 4200 9300 – 34800 44000

ये भी पढ़े: समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे

सीबीआई में आफिसर या सब-इंस्पेक्टर बननें के गुण

सीबीआई ज्वाइन करनें वाले अभ्यर्थियों में विषम परिस्थितयों से निपटनें के लियें कुछ विशेष क्षमताओं से परिपूर्ण होना अनिवार्य है |

  • तीव्र, विश्लेषणात्मक मन
  • शारीरिक फिटनेस
  • सहनशीलता
  • मानसिक सतर्कता
  • एकाग्रता का उच्च स्तर
  • अवलोकन की उत्सुक शक्तियां
  • तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोचनें की क्षमता
  • लम्बी यात्रा करनें की शक्ति
  • लंबे तथा अनियमित कार्य को समय के अनुकूल कार्य करनें  की योग्यता
  • दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में कार्य करनें की क्षमता

ये भी पढ़े: IPS Officer कैसे बने

यहाँ आपको हमनें सीबीआई अधिकारी बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

यह भी पढ़ें: 

ये भी पढ़े: SDM Officer कैसे बने

ये भी पढ़े: IPS Officer बनने के लिए क्या करे ?