रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे

रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सबइंस्पेक्टर 

भारतीय रेलवे सुरक्षा हेतु रेलवे पुलिस फोर्स का गठन किया है, जिसके अंतर्गत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का पद आता है, इन पदों पर भर्ती समय-समय पर रेलवे द्वारा की जाती है, इन पदों का वेतन बहुत ही आकर्षक होता है, इसलिए इसकी अधिसूचना जारी होने पर अभ्यर्थियों द्वारा अधिक मात्रा में आवेदन किये जाते है, जिससे इस पद पर प्रतियोगिता कठिन हो जाती है, इस पेज पर रेलवे पुलिस कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रेलवे सुरक्षा बल

यह रेलवे का बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, जिसके अंतर्गत समस्त रेलवे को सुरक्षा प्रदान की जाती है, इस विभाग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पद आते है, उन्ही में से कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर का पद आता है, रेलवे में इन पदों पर भर्ती मंडल के अनुसार की जाती है, आप जिस मंडल के अंतर्गत आवेदन करेंगे, आप को वही पर चयन किया जायेगा |

पात्रता

रेलवे ने दोनों पदों के लिए अलग-अलग पात्रता रखी है, जो इस प्रकार से है |

सब-इंस्पेक्टर पद के लिए

1.किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु  20 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

कांस्टेबल पद के लिए

1.इस पद हेतु अभ्यर्थी को  10वीं / 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |

2.अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

रेलवे पुलिस बल चयन प्रक्रिया

रेलवे पुलिस बल की चयन प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया गया |

1.सीबीटी  (कंप्यूटर आधारित परिक्षण) |

2.पीईटी  (शारीरिक दक्षता परिक्षण) |

3.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  (ज़रूरी कागज़ात सत्यापन) |

लिखित परीक्षा पैटर्न

परीक्षा प्रकार – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

परीक्षा समय – 90 मिनट

कुल प्रश्न – 120 प्रश्न

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने

विषय अंक
सामान्य जागरूकता 50
अंकगणित 35
रीजनिंग 35
कुल अंक 120

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में पद और रैंक

पाठ्यक्रम

सामान्य जागरूकता

मूल कंप्यूटर प्रसिद्ध किताबें और लेखकों खेल वैज्ञानिक अनुसंधान
विश्व में आविष्कार भारतीय संसद पर्यावरण के लिए पर्यावरण और आवेदन की सामान्य जागरूकता मूल कंप्यूटर
संविधान भूगोल रसायन विज्ञान राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संगठन / संस्थान
बेसिक जीके हर रोज विज्ञान प्राणि विज्ञान राजनीति
वनस्पति विज्ञान प्रसिद्ध दिन और तिथियां अर्थशास्त्र कला और संस्कृति
इतिहास, संस्कृति, परंपराएं, और त्यौहार इतिहास से संबंधित प्रश्न वर्तमान घटनाओं का ज्ञान भौतिक विज्ञान

 ये भी पढ़े:  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

अंकगणित

गणना टेबल्स और ग्राफ का उपयोग करें पूरे नंबर की गणना छूट
संचालन अनुसंधान और रैखिक प्रोग्रामिंग विभेदक ज्यामिति पूरे नंबर की गणना आंकड़े
बीजगणित स्थिति-विज्ञान भिन्न समय और दूरी
संख्या प्रणाली मौलिक अंकगणितीय संचालन आवश्यक गणित अनुपात और समय
अनुपात और अनुपात लाभ और हानि समय और कार्य प्रतिशत
संख्याओं के बीच संबंध वास्तविक विश्लेषण ब्याज विश्लेषणात्मक ज्यामिति
गतिकी माहवारी औसत दशमलव

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

रीजनिंग

कोडिंग-डिकोडिंग संख्या श्रृंखला एम्बेडेड आंकड़े समानता
वर्णमाला श्रृंखला दिशा-निर्देश गैर मौखिक श्रृंखला संख्या रैंकिंग
रक्त संबंध निर्णय लेना क्यूब्स और पासा अंकगणितीय तर्क
मिरर छवियां घड़ियों और कैलेंडर

शारीरिक दक्षता परीक्षा

रेलवे में इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर ही चयन किया जाता है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus 

आरपीएफ भर्ती सब इंस्पेक्टर के लिए

श्रेणी 1600 मीटर की दौड़ 800 मीटर की दौड़ लॉन्ग जम्प हाई जम्प
सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) 06 मिनट 30 सेकंड्स 12 फ़ीट 3 फ़ीट 9 इंच
सब-इंस्पेक्टर (महिला) 4 मिनट 9 फ़ीट 3 फ़ीट

आरपीएफ भर्ती कांस्टेबल के लिए

श्रेणी लम्बाई (सेंटीमीटर ) छाती (सेंटीमीटर में) (केवल पुरुषों के लिए) श्रेणी लम्बाई (सेंटीमीटर )
पुरुष महिला बिना फूली हुई फूली हुई
सामान्य / ओबीसी 165 157 80 85
अनुसूचित जाति / जनजाति 160 152 76.2 81.2
गढ़वाल के लिए,

गोरखा, मराठा,

डोगरा, कुमाऊनी

और अन्य श्रेणियां

सरकार द्वारा निर्दिष्ट

163 155 80 85

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

1.परीक्षा में अंक गणित और रीजनिंग का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए इसकी तैयारी प्रति दिन 3 से 4 घंटे करनी चाहिए, जिससे प्रश्नों को हल करने की स्पीड बढ़ जाये |

2.अच्छी तैयारी करने के लिए एक समय-सारिणी बनाये और उसी सारणी के अनुरूप ही अपनी तैयारी करे, यह इस प्रकार से बनाये की पूरे सप्ताह में जो भी पढ़ाई की गयी हो, उसका रिवीजन रविवार हो जाये |

3.सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मुख्य रूप से भारत से सम्बंधित ही प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए भारत की जानकारी आपको विस्तृत रूप में होनी चाहिए

4.इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको मॉडल पेपर हल करना चाहिए, मॉडल पेपर में जो भी प्रश्न दिए हो, उनको किसी नोट्स में लिखते जाये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जल्दी से रिवीजन किया जा सके, मॉडल पेपर से आपको प्रश्नों का स्तर समझ में आ जायेगा, इसको हल करते समय पेपर की समयावधि का ध्यान अवश्य रखे, यह परीक्षा 90 मिनट की होती है, आपको इसे 80  मिनट के अंदर हल करने का प्रयास करना चाहिए, इस प्रकार से आपकी स्पीड बढ़ जाएगी, जिसका लाभ आपको मूल परीक्षा में अवश्य मिलेगा |

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

5.मॉक टेस्ट देना आपको प्रत्येक सप्ताह एक मॉक टेस्ट अवश्य देना चाहिए, जिससे आपको अपनी तैयारी के विषय में सही से जानकारी हो, प्रत्येक मॉक टेस्ट में आपको कई ऐसे प्रश्न मिलेंगे, जो आपको नहीं आते होंगे, टेस्ट देने के उपरांत उन सभी प्रश्नों को सही से हल करने का प्रयास करे, यदि आपको उन प्रश्नों को हल करने में परेशानी हो रही है, तो आप किसी अपने मित्र या किसी शिक्षक की सहायता ले सकते है, इन प्रश्नों के लिए आप इंटरनेट की भी सहायता ले सकते है, जिससे आप का काफी समय बचेगा |

6.लिखित परीक्षा के आलावा आपको फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है, अन्यथा आपका चयन नहीं होगा, इसलिए आपको फिजिकल टेस्ट की परीक्षा के दो महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए आपको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए, आपको इस परीक्षा के मानक के अनुसार अपनी दौड़ और लम्बी कूद लगानी चाहिए, दौड़ लगाने में समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए |

7.परीक्षा देने से लगभग एक महीने पहले अपना मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे आपको समय रहते ही अपनी कमी का ज्ञान हो जाये और उसको परीक्षा के समय तक ठीक किया जा सके |

यहाँ पर हमनें आपको रेलवे पुलिस कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फार्म कैसे भरे