रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

रेलवे परीक्षा की तैयारी ?

हमारे देश के अधिकांश युवाओं की पहली पसंद भारतीय रेलवे में जॉब को प्राप्त करना है, भारतीय रेलवे में मूल वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है, जिनके कारण इस जॉब का क्रेज बहुत अधिक है, भारतीय रेलवे भारत में सबसे अधिक जॉब प्रदान करने वाला विभाग है, इस विभाग में लगभग 16 लाख कर्मचारी कार्यरत है, भारतीय रेलवे में आठवीं ,दसवीं ,ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट,आई टी आई ,पालीटेक्निक और इंजीनियरिंग से सम्बंधित योग्यता वाले लोगो के लिए प्रति वर्ष आवेदन मांगे जाते है, रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

 परीक्षा सम्बन्धी जानकारी

अगर आप रेलवे की परीक्षा देने वाले है, तो आपको इसके लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में सही से जानकारी होनी चाहिए, रेलवे की परीक्षा में मुख्यत: चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.सामान्य ज्ञान |

2.रीजनिंग |

3.टेक्निकल एबिलिटी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

4.अंक गणित एबिलिटी |

रेलवे की सभी परीक्षा में प्रश्न वैकल्पिक होते है, इसकी परीक्षा में सामान्य जागरूकता, मैथ्स, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है, सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक घंटा तीस मिनट का समय दिया जाता है, इस समय में आपको  सौ प्रश्न हल करने होंगे, कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रश्नों का स्तर पदों के अनुरूप होता है, छोटे पद के लिए सरल प्रश्न होते है और बड़े पदों के लिए प्रश्न कठिन होते है, यह प्रश्न मानक के अनुसार तय किये जाते है |

परीक्षा पैटर्न

भारतीय रेलवे ऑनलाइन माध्यम से विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, गूड्स गार्ड, रिजर्वेशन क्लर्क, ट्रैफिक और कमर्श‍ियल अप्रेंटिस और जूनियर एकाउंट असिस्टेंट आदि पद सम्मिलित होते है |

रेलवे में चयन प्रक्रिया 3 चरणों पर आधारित होती है |

1.कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

2.भौतिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) यह पद के अनुरूप निर्धारित होती है |

पुरुष अभ्यर्थियों हेतु- 

35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी।

4  मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

महिला अभ्यर्थियों हेतु- 

20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।

5  मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

3.दस्तावेज़ सत्यापन

कंप्यूटर आधारित टेस्ट

यह चयन का पहला चरण होता है जिसमे इन विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है |

विषय- गणित, जनरल  इंटेलिजेंस  एंड  रीजनिंग , जनरल  साइंस , जनरल  अवेयरनेस  ऑन करंट  अफेयर्स |

1.कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट इसकी समयवधि एक घंटे की होती है |

2.इस परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाते है |

3.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन है |

4.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल प्राप्त अंकों में 1/3 भाग की कटौती की जाएगी |

5.सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे |

रेलवे परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टिप्स 

1.रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए हमें परीक्षा का पाठ्यक्रम पता होना चाहिए, इसके माध्यम से आप परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों और उन प्रश्नों को हल करने के लिए निर्धारित समय का ज्ञान हो जायेगा |

2.परीक्षा में संभावित आने वाले प्रश्नों के अनुसार तैयारी करे |

3.पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करे, जिससे आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी हो जाएगी |

4.यदि परीक्षा पास आ गई है, तो आप केवल महत्वपूर्ण टॉपिक का ही अध्ययन करे |

5.परीक्षा की तैयारी में शार्ट ट्रिक का प्रयोग करे, जिससे आपके प्रश्न जल्दी हल हो जायेंगे, इस प्रकार से आप अन्य कठिन प्रश्नो पर अधिक ध्यान दे पाएंगे |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

7.अधिकतर छात्र परीक्षा की तिथि पास में आने पर बहुत ही तनाव में रहने लगते है, जिससे उनको बहुत ही नुकसान होता है, इस तनाव में वह आते हुए प्रश्न भी नहीं हल कर पाते, जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है, इसलिए परीक्षा के समय तनाव न करे और अपने आप को रिलैक्स रखे |

8.परीक्षा में कुछ प्रश्न करंट अफेयर्स से सम्बंधित आते है, इसलिए आप को प्रति दिन एक समाचार पत्र को पढ़ना चाहिए, जिससे आप अपडेट रहे और प्रति दिन टीवी न्यूज़ भी देखे, दोबारा समाचार की न्यूज़ आपके सामने जब आएगी तो आपको समाचार की पढ़ी हुई न्यूज़ याद रहेंगी |

9.परीक्षा के एक दिन पहले आप अपनी पूरी नींद ले जिससे आपको परीक्षा कक्ष में आपका मानसिक संतुलन बना रहे और आप सभी प्रश्नों पर सही से पूरा ध्यान दे पाए |

यहाँ पर हमनें आपको रेलवे परीक्षा की तैयारी के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत