नर्स कैसे बने

नर्स कैसे बननें के लिए क्या करे 

नर्स का पद एक सम्मानजनक पद है, डॉक्टर और शिक्षक की तरह नर्सिंग एक ऐसा पेशा है, जिनकी सेवाओं को पैसे के किसी भी राशि के साथ उसका मूल्य नहीं लगाया जा सकता है , एक मरीज़ का इलाज डॉक्टर करता है, परन्तु  उस मरीज़ की देखभाल नर्स करती है, तथा उन्हें समय के अनुसार दवाएं देती है, वर्तमान समय में नर्सिंग एक बेहतर करियर का विकल्प है, यदि आप नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको इससे सम्बंधित जानकारी इस पेज पर दे रहें है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ऐसे बनें नर्स

नर्सिंग के क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं, छात्र अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करते है, नर्सिंग से सम्बंधित कोर्स इस प्रकार है – 

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग)
  • जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
  • एएनएम ( Auxiliary Nurse Midwife/ health Worker )

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

1.बीएससी नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग करनें के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिणक योग्यता बारहवीं कक्षा भौतिकी रसायन व बायोलॉजी कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए इस कोर्स की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रु० और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है ।

नौकरी की संभावनाएं

नर्सिंग प्रशिक्षण के बाद, आप अस्पतालों में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर सकते हैं, फिर वार्ड सिस्टर जैसी भूमिकाओं में आगे बढ़ सकते हैं। अवसरों में समुदाय, स्कूल, और औद्योगिक नर्सिंग, सशस्त्र सेना, फार्मास्यूटिकल्स, परामर्श, और नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षण शामिल हैं। यदि इच्छा हो, तो बी.एससी. नर्सिंग सेना में नर्सिंग की भूमिकाओं के लिए जानकारी मिल सकती है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम

प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष चतुर्थ  वर्ष
एनाटॉमी नागरिक शास्त्र दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
फिजियोलॉजी औषध लाइब्रेरी कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
पोषण पैथोलॉजी और जेनेटिक्स सह पाठ्यक्रम गतिविधियां नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
जीव रसायन लाइब्रेरी कार्य मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग नर्सिंग सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन
हिंदी या क्षेत्रीय भाषा सह पाठ्यक्रम गतिविधियां बाल स्वास्थ्य नर्सिंग लाइब्रेरी कार्य
लाइब्रेरी कार्य मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
सह पाठ्यक्रम गतिविधि सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग ——- दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग
नर्सिंग फाउंडेशन संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी ——- ——-
मनोविज्ञान नागरिक शास्त्र ——- ——-
कीटाणु-विज्ञान औषध ——- ——-
कंप्यूटर का परिचय पैथोलॉजी और जेनेटिक्स ——- ——-

ये भी पढ़े: डॉक्टर कैसे बनें

2.जीएनएम

जीएनएम का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है, इस कोर्स को छात्र और छात्राए दोनों कर सकते  है, इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को पीसीबी से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा अंग्रेजी में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य होता है | इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है, पाठ्यक्रम कम्पलीट होनें के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है | कोर्स करनें  के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, आप निजी अस्पतालों या सरकारी संस्थानों में संविदा पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स की सरकारी कॉलेजों में फीस लगभग 30,000 भारतीय रुपये है और निजी कॉलेजों में लगभग एक लाख है।

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

जीएनएम का पाठ्यक्रम

प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष
जैविक विज्ञान मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग I मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II
कीटाणु-विज्ञान औषध बाल चिकित्सा नर्सिंग
व्यावहारिक विज्ञान मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग II इंटर्नशिप अवधि
मनोविज्ञान संचारी रोग नर्सिंग शैक्षिक तरीके और मीडिया
नागरिक सास्त्र आर्थोपेडिक नर्सिंग अनुसंधान के लिए परिचय
नर्सिंग की बुनियादी बातें कान, नाक और गला व्यावसायिक रुझान और समायोजन
प्राथमिक चिकित्सा कैंसर विज्ञान / त्वचा प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
व्यक्तिगत स्वच्छता ऑप्थाल्मिक नर्सिंग स्वास्थ्य अर्थशास्त्र
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी नर्सिंग
पर्यावरण स्वच्छता मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग I सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II

3.एएनएम

ए.एन.एम का पूरा रूप है सहायक नर्स मिडवाइफ। यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम छात्रों को इलाज के दौरान उपयोग होने वाले चिकित्सा उपकरणों की देखभाल और उनका उपयोग सिखाता है। केवल महिला आवेदकों के लिए सीमित, यह पाठ्यक्रम दो वर्षों का होता है।

इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है,तथा अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 वर्ष की मध्य होना चाहिये |  इसमें आवेदक को संबंधित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है | इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद एक निजी या राज्य चलाये जानें वाले स्वास्थ्य देखभाल केंद्र या अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल के सहायक के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं, इस पाठ्यक्रम की सरकारी कालेज में फीस लगभग  3-4 हजार और निजी कालेज में लगभग 10 हजार रुपये होती है ।

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ?

एएनएम का पाठ्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग प्राथमिक चिकित्सा
पोषण प्राथमिक चिकित्सा देखभाल
पर्यावरण स्वच्छता संचारी रोग
स्वच्छता सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओ
संक्रमण और टीकाकरण बाल स्वास्थ्य देखभाल
दाई का काम, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन मानसिक स्वास्थ्य

वेतनमान

इस क्षेत्र में शुरूआत में आपको 7 से 17 हज़ार रूपये तक मासिक वेतन मिलता है,  मिड-लेवल पदों पर नर्स को 18 से 37 हज़ार रूपये तथा अधिक अनुभवी नर्सों को 48 से 72 हज़ार रूपये मासिक वेतन के रूप में मिलते हैं |

ये भी पढ़े: किसी भी subject को कैसे याद किया जाए

नर्सिंग हेतु ऐसे करें तैयारी

नर्सिंग के क्षेत्र में अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं, इसमें डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट आदि, इन सभी का पाठ्यक्रम, तथा कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है, नर्सिंग में करियर बनानें हेतु कोर्स के अनुसार तैयारी करनी होगी, जैसे जीएनएम कोर्स की अवधि तीन वर्ष है,और तीनो वर्षो के पाठ्यक्रम अलग-अलग है, इसकी तैयारी इसके पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिये |

यहाँ आपको हमनें नर्स बननें के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है,  तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे